(Saral Pension Yojana) सरल पेंशन योजना कैलकुलेटर : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Saral Pension Yojana Apply | सरल पेंशन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | सरल पेंशन योजना प्रीमियम कैलकुलेटर | Saral Pension Yojana Registration | LIC saral pension yojana premium chart | Saral Pension Yojana in Hindi | सरल पेंशन योजना चार्ट | lic saral pension yojana 2022 | सरल पेंशन योजना कैलकुलेटर

LIC Saral Pension Yojana : भारतीय जीवन बीमा कंपनी (LIC) द्वारा हाल ही में एक नयी पेंशन योजना शुरू की गयी  है | इस पेंशन योजना के अंतर्गत 40 वर्ष की उम्र के लोग भी पेंशन का लाभ उठा सकते हैं | इस शानदार प्लान को भारतीय जीवन बीमा कंपनी द्वारा लांच किया गया है | जिसके तहत एकमुश्त राशि जमा करने पर 40 वर्ष की आयु में भी पेंशन का लाभ उठा सकते हैं | इस सरल पेंशन योजना के अंतर्गत सभी नियम व शर्तें सरल, स्पष्ट एवं एक समान होंगे। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको इस योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जैसे कि – सरल पेंशन योजना क्या है? योजना का उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि। दोस्तों Saral Pension Yojana से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

Saral Pension Yojana 2023

सरल पेंशन योजना (Saral Pension Yojana) LIC की एक scheme है | यह एक सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान है, जिसमे केवल एक बार प्रीमियम देना होगा | इसके बाद जीवन भर पेंशन पोलिसी धारक को मिलता है | अगर किसी कारण से पालिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में उसके नॉमिनी को पूरी सिंगल प्रीमियम की राशि लौटा दी जाती है | देश की इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) द्वारा सभी बीमा कंपनियों को सरल पेंशन योजना आरंभ करने के निर्देश दिए गए हैं । इस पेंशन योजना को 1 अप्रैल 2021 से सभी बीमा कंपनियों को आरंभ करने के निर्देश दिए गए है | इस योजना के अंतर्गत सभी बीमा कंपनियों को सरल एवं स्पष्ट नियम व शर्तें रखनी होंगी।

यह सभी नियम व शर्तें सभी कंपनियों के लिए एक समान होंगी। इससे ग्राहक द्वारा किसी भी कंपनी से इस scheme का लाभ लेने पर उसे एक जैसी नियम व शर्तें मिलेंगी।

saral pension yojana

सरल पेंशन योजना (Saral Pension Yojana) की शुरुआत कब हुई

भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा 1 जुलाई 2021 को सरल पेंशन योजना की शुरुआत की गयी । इस योजना के अंतर्गत पॉलिसी लेते समय पॉलिसी धारक को सिंगल प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है। जिसके बाद उन्हें पेंशन प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त आप पॉलिसी लेने की 6 महीने की अवधि के बाद पॉलिसी पर ऋण भी ले सकते है। एलआईसी द्वारा इस योजना को नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, सिंगल प्रीमियम और इंडिविजुअल इमीडिएट एन्यूटी प्लान के रूप में परिभाषित किया गया है। Saral Pension Yojana 2021 को भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित किया जाएगा। इस योजना की खास विशेषता यह भी है, कि यह एक इमीडिएट अनन्युटी प्लान है। इसका अंतर्गत पॉलिसी खरीदते ही पेंशन शुरू हो जाती है।

आप इस योजना के तहत पेंशन प्रतिमाह, तिमाही, छमाही तथा सालाना आधार पर ले सकते हैं। आप आवेदन करते समय अपने विकल्प को चुनना होगा की आप पेंशन किस प्रकार प्राप्त करना चाहते हैं यानी मासिक , तिमाही , छमाही या वार्षिक | इस आधार पर आपके पेंशन की राशि निर्धारित की जायेगी ।

Also read : अटल पेंशन योजना का लाभ कैसे लें ? पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

सरल पेंशन योजना के अंतर्गत दो विकल्प

Saral Pension Yojana 2021 आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यमों से खरीद सकते है । इस योजना के तहत न्यूनतम एनुइटी ₹12000 प्रति वर्ष निर्धारित की गई  है। इसके अलावा न्यूनतम प्रीमियम वार्षिक मोड, चुने गए विकल्प एवं पॉलिसी लेने वाले की आयु पर निर्भर करेगा। इस योजना के अंतर्गत अधिकतम प्रीमियम की राशि की कोई भी सीमा निर्धारित नहीं की गई है। सरल पेंशन योजना को 40 से लेकर 80 साल तक के नागरिक खरीद सकते हैं। इस योजना के तहत लाभार्थी को कम से कम 1 हजार रुपए प्रतिमाह का निवेश करना होगा। इस योजना को खरीदने के लिए दो विकल्प निर्धारित किए गए हैं जो की कुछ इस प्रकार है।

  • सिंगल लाइफ: इस ऑप्शन के अनुसार पेंशन की राशि केवल एक ही व्यक्ति को प्रदान की जाएगी। पेंशनधारी की मृत्यु की अवस्था में बेस प्राइस का भुगतान पॉलिसी धारक के नॉमिनी को कर दिया जाएगा।
  • जॉइंट लाइफ: जॉइंट लाइफ विकल्प के अंतर्गत पति और पत्नी दोनों इस योजना से जुड़ सकते हैं। पति या पत्नी दोनों में से जो भी अधिक उम्र तक जीवित रहेगा, उन्हें पेंशन की राशि मिलती रहेगी। पति की मृत्यु के बाद पत्नी को पेंशन की पूरी राशि प्रदान की जाएगी। ऐसे ही पत्नी की मृत्यु की अवस्था में पति को पेंशन की पूरी राशि प्रदान की जाएगी। पूरे समय पेंशन की राशि में कोई भी कटौती नहीं की जाएगी। पति और पत्नी दोनों की मृत्यु होने की स्थिति में नॉमिनी को बेस प्राइस का भुगतान कर दिया जाएगा।

Key Highlights Of Saral Pension Yojana 2022

योजना का नामसरल पेंशन योजना (Saral Pension Yojana)
किस ने लांच कीइंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI)
लाभार्थीभारत देश के नागरिक
उद्देश्यसभी नागरिकों तक सरल नियम व शर्तों के साथ सरल पेंशन योजना का लाभ पहुंचाना।
आधिकारिक वेबसाइटजल्द लॉन्च की जाएगी
साल2021
आवेदन का प्रकारऑनलाइन/ऑफलाइन
आरंभ होने की तिथि1 अप्रैल 2021
ऋण एवं सरेंडर सुविधाउपलब्ध है
प्रीमियम राशिएन्यूइटी के हिसाब से

सरल पेंशन योजना एन्यूइटी

एन्यूइटी का अर्थ है, वह राशि जो बीमा कंपनी निवेश के बदले सालाना ग्राहक को प्रदान करती है। Saral Pension Yojana के तहत निवेश पर ग्राहक को एन्यूइटी देने की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। एन्यूइटी की अवधि का चुनाव ग्राहक द्वारा मासिक, तिमाही, छमाही अथवा सालाना आधार पर किया जाता है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को एक निश्चित राशि का भुगतान करना होगा। यह खरीद मूल्य की 100% राशि ग्राहक की मृत्यु के बाद वापस कर दी जाएगी। एन्यूइटी का भुगतान ग्राहक को पूरे जिंदगी भर किया जाएगा। ग्राहक की मृत्यु होने के पश्चात उसके जीवन साथी को एन्यूइटी की राशि का भुगतान किया जाएगा। जीवन साथी की मृत्यु होने अवस्था में ग्राहक के कानूनी वारिस को खरीद मूल्य का 100% राशि वापस कर दी जाएगी। इस योजना के तहत मैच्योरिटी लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा।

Saral Pension Yojana 2022 के अंतर्गत न्यूनतम एन्यूइटी राशि

अवधिन्यूनतम राशि
मासिक1000 रूपये
तिमाही3000 रूपये
छमाही6000 रूपये
सालाना12000 रूपये

सरल पेंशन योजना ऋण सुविधा एवं सरेंडर

इस Saral Pension Yojana के अंतर्गत ऋण लेने की सुविधा भी लिया जा सकता है। यह लोन आप पॉलिसी खरीदने के 6 महीने पूरा होने के बाद लिया जा सकता है। यदि पालिसी धारक की मृत्यु हो जाती है, तो पालिसी धारक की मृत्यु के पश्चात ग्राहक का जीवन साथी भी पॉलिसी पर लोन ले सकता है। लिए गए लोन पर ग्राहक को व्याज देना पड़ेगा। यदि पालिसी धारक के जीवन साथी या बच्चों को किसी प्रकार की गंभीर बीमारी हो जाती है तो ऐसी स्थिति में सरल पेंशन योजना के तहत पॉलिसी खरीदने के 6 महीने बाद पॉलिसी सरेंडर करने की सुविधा भी उपलब्ध है। यदि पालिसी धारक पॉलिसी सरेंडर करता है तो खरीद मूल्य की 95% धनराशि वापस की जाएगी। यदि पॉलिसी पर किसी प्रकार का लोन लिया गया है तो लोन की राशि भी खरीद मूल्य में से काट ली जाएगी।

IRDAI Saral Pension Yojana 2021 का उद्देश्य

सरल पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य देश के सभी नागरिकों को पेंशन योजना को समझने में आने वाली कठिनाई को दूर करना है। इस योजना के माध्यम से सभी इंश्योरेंस कंपनी द्वारा Saral Pension Yojana आरंभ की जाएगी। इस पेंशन के  नियम व शर्ते आसान होंगी तथा सभी कंपनियों की नियम व शर्तें एक समान होंगी। जिससे की आम नागरिकों को नियम व शर्तें समझने में आसानी होगी और उन्हें पॉलिसी को सेलेक्ट करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो | इस योजना को 1 अप्रैल 2021 से पूरे भारत में शुरू किया जाएगा। अब पालिसी धारक को इस योजना के माध्यम से सभी बीमा कंपनियों की एक जैसी नियम व शर्तें मिलेंगी।

Saral Pension Yojana के लाभ तथा विशेषताएं

  • Saral Pension Yojana 2021 को इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) द्वारा आरंभ किया गया है।
  • इस योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 2021 से सभी बीमा कंपनी द्वारा किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत सभी बीमा कंपनियों को सरल एवं स्पष्ट नियम व शर्तें रखनी होंगी।
  • अब पालिसी धारक द्वारा किसी भी कंपनी से इस योजना का लाभ लेने पर एक जैसी शर्तें मिलेंगी।
  • इस योजना के तहत ग्राहकों को निवेश पर एन्यूइटी प्रदान की जाएगी।
  • एन्यूइटी की अवधि का चुनाव पालिसी धारक द्वारा मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर किया जा सकता है।
  • LIC के इस Saral Pension Yojana का लाभ उठाने के लिए पालिसी धारक को एक खरीद मूल्य का भुगतान करना होगा।
  • इस प्रीमियम अमाउंट की 100% राशि ग्राहक की मृत्यु के बाद वापस कर दी जाएगी।
  • एन्यूइटी का भुगतान ग्राहक को जिंदगी भर प्राप्त होता रहेगा।
  • ग्राहक की मृत्यु होने के पश्चात उसके जीवन साथी को एन्यूइटी का भुगतान किया जाएगा।
  • जीवन साथी की मृत्यु होने की अवस्था में ग्राहक के कानूनी वारिस को खरीद मूल्य की 100% धन राशि वापस कर दी जाएगी।
  • इस योजना के तहत मैच्योरिटी लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा।
  • सरल पेंशन योजना के तहत लोन की सुविधा भी उपलब्ध है।
  • यह लोन पॉलिसी खरीदने के 6 महीने के बाद ही लिया जा सकता है।
  • यदि पालिसी धारक की मृत्यु हो जाती है |
  • तो मृत्यु होने के बाद ग्राहक का जीवन साथी भी ऋण प्राप्त कर सकता है।
  • लिए गए लोन पर ग्राहक को ब्याज भी देना होगा।
  • यदि ग्राहक के जीवन साथी या बच्चे को किसी प्रकार की गंभीर बीमारी हो जाती है तो ऐसी स्थिति में पॉलिसी खरीदने के 6 महीने पश्चात पॉलिसी को सरेंडर भी किया जा सकता है।
  • पॉलिसी सरेंडर करने पर खरीद मूल्य की 5% राशि काटकर शेष धनराशि वापस कर दी जाएगी।

सरल पेंशन योजना के लिए पात्रता

  • इसके लिए आवेदक को भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक की अधिकतम आयु 80 वर्ष होनी चाहिए।

Saral Pension Yojana 2022 में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • बैंक खाता का विवरण
  • राशन कार्ड
  • निवास का प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

सरल पेंशन योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

यदि आप Saral Pension Yojana के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

  • सबसे आपको इंश्योरेंस कंपनी या बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होम पेज खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर सरल पेंशन योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको apply now के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि- आपका नाम, आयु, मोबाइल नंबर आदि कोदर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  • अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार से आपका Saral Pension Yojana के तहत ऑनलाइन आवेदन हो जाएगा ।

सरल पेंशन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

यदि आप Saral Pension Yojana के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

  • सर्वप्रथम आपको अपने नजदीकी इंश्योरेंस कंपनी या बैंक के दफ्तर में जाना होगा।
  • आपको वहां से सरल पेंशन योजना के लिए आवेदन पत्र ले लेना होगा ।
  • आवेदन पत्र प्राप्त करने के पश्चात आपको आवेदन पत्र में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको आवेदन पत्र से सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  • अब आपको इस आवेदन पत्र इंश्योरेंस कंपनी के दफ्तर में जमा करना होगा।
  • इस प्रकार से आपका सरल पेंशन योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन कर पाएंगे।

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से Saral Pension Yojana / सरल पेंशन योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी है | जिसे पढ़कर आप इस बीमा योजना का लाभ उठा सकते हैं | यदि आपको किसी भी प्रकार का संदेह हो, तो आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने संदेह को दूर कर सकते हैं | इसी प्रकार की सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए इस वेबसाइट samriddhabharat.in को बुकमार्क कर लें | जिससे आप समय समय पर नवीनतम जानकारी प्राप्त कर सकें |

Leave a Comment