Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana: दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना क्या है | Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana | दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना ऑनलाइन आवेदन | Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana In Hindi

Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana : केन्द्र सरकार देश के सभी गाँवों तक बिजली पहुँचाने के लिए हमेशा प्रयास करती रहती है | केन्द्र सरकार ने इसके लिए एक नई योजना शुरू की है | इस योजना का नाम दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना रखा गया है। इस योजना का उद्देश्य देश के ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि और गैर-कृषि उपभोक्ताओं को विवेकपूर्ण तरीके से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना है | इस लेख के माध्यम हम आपको योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे जैसे कि – दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का उद्देश्य, योजना का लाभ, विशेषताएं, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया आदि। इसलिए Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana

केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना के माध्यम से देश के प्रत्येक गांव तक बिजली पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य खेतों में किसानों तक बिजली पहुंचाना है एवं खेतों के लिए ट्रांसफार्मर, फीडर और बिजली का मीटर उपलब्ध करवाना है। Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana वर्ष 2014 में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू किया गया था। पूर्ववत सरकार द्वारा शुरू की गयी राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना को बदलकर सरकार द्वारा इस योजना को आरंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत देश के पूरे ग्रामीण इलाकों में निरंतर बिजली की आपूर्ति प्रदान की जाएगी। केन्द्र सरकार द्वारा यह लक्ष्य रखा गया है कि इस योजना के भीतर 1000 दिन में देश के 18,452 गांवों तक बिजली पहुंचाई जाएगी।

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना

बिजली वितरण कंपनी सुधार योजना

केन्द्र सरकार के आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) द्वारा 30 जून 2021 को बिजली वितरण कंपनी सुधार योजना के लिए 3.03 ट्रिलियन की राशि की मंजूरी दी गई है। कुल राशि में से 97631 करोड़ रुपए की हिस्सेदारी केंद्र सरकार की होगी। सरकार द्वारा बिजली वितरण कंपनी सुधार योजना की घोषणा इस साल के शुरुआत में केंद्रीय बजट में भी की गई थी। केन्द्र सरकार के इस योजना के अंतर्गत एकीकृत बिजली विकास योजना एवं दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना को शामिल किया गया है। Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana के कार्यान्वयन के लिए राज्य द्वारा संचालित पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन और रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन को नोडल एजेंसी बनाया गया है।

नोडल एजेंसी द्वारा इस योजना को संचालित करने के लिए डिस्कॉम को फंड जारी किया गया है।

Also read: सरल पेंशन योजना 2022: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, प्रीमियम कैलकुलेटर

Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana Key Highlights 

योजना का नामदीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना
शुरू किया गयाकेन्द्र सरकार द्वारा
लाभार्थीग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले नागरिक
योजना का उद्देश्यग्रामीण क्षेत्र में बिजली की सुविधा उपलब्ध कराना
साल2022
ऑफिसियल वेबसाइटclick here

Also read: जीवन ज्योति बीमा योजना 2022 (PMJJBY) ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का बजट

केन्द्र सरकार के इस योजना के अंतर्गत कुल 43,033 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। इस राशि में से अभी तक 33,453 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत सभी डिस्कॉम पात्र हैं। इसमें प्राइवेट तथा राज्य इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट के डिस्कॉम भी शामिल हैं।

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत वित्तीय पोषण तंत्र

केन्द्र सरकार के इस योजना के अंतर्गत विशेष श्रेणी के राज्यों के लिए केन्द्र सरकार 85% वहन करेगी | वही अन्य राज्यों के सन्दर्भ में 60% निर्धारित किया गया है । विशेष राज्य की श्रेणी में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड तथा उत्तर पूर्वी राज्य शामिल है। Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana को 24 महीने की अवधि के अन्दर पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana का उद्देश्य

केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के ग्रामीण क्षेत्रों तक बिजली की सुविधा उपलब्ध कराना है। (All the villages of the country shall be electrified by this scheme). इस योजना के माध्यम से ग्रामीण भारत के जीवन स्तर में सुधार आएगा। नागरिकों को बिजली की सुविधा प्राप्त होगी जिससे कि वह अपनी खेती और आसानी से कर पाएंगे। Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana के अंतर्गत किसानों को फीडर, ट्रांसफार्मर तथा बिजली मीटर उपलब्ध कराए जाएंगे।

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के लाभ तथा विशेषताएं

केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई Gram Jyoti Yojana के निम्नलिखित लाभ एवं विशेषताएं हैं, जिन्हें नीचे दिया गया है |

  • केन्द्र सरकार के इस योजना के माध्यम से देश के प्रत्येक गांव तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
  • All villages and households shall be electrified under this scheme.
  • Increasing in agriculture yield from this scheme.
  • इस योजना के तहत देश के किसानों को भी बिजली की प्राप्ति होगी तथा ट्रांसफार्मर, फीडर एवं बिजली मीटर भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।
  • दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के सुचारू रूप से संचालित करने से ग्रामीण नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार आएगा।
  • योजना की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्ष 2014 में किया गया था।
  • इस योजना को पहले से चली आ रही राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के स्थान पर लाया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से 1000 दिनों में देश के 18,452 गांवों तक बिजली पहुंचाई जाएगी।
  • Gram Jyoti Yojana के लिए सरकार द्वारा 43,033 करोड़ रुपए का बजट बनाया गया है।
  • इस योजना के में प्रावधान है कि, देश के विशेष श्रेणी के राज्य को 85% का अनुदान दिया जाएगा |
  • वही अन्य राज्यों को 60% का अनुदान दिया जाएगा।
  • इस योजना के संचालन के लिए नोडल एजेंसी ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड है।
  • देश में बनाए गए सभी डिस्कॉम इस योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता के पात्र हैं।
  • केन्द्र सरकार के इस योजना के सुचारू रूप से संचालित होने से देश के छोटे और घरेलू उद्योगों का भी विकास संभव हो पायेगा।
  • इस योजना के संचालन से स्वास्थ्य, शिक्षा तथा बैंकिंग सेवाओं में भी सुधार होगा।
  • इस योजना के सही रूप से संचालन से इंटरनेट की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
  • इससे देश में बेरोजगारी में भी गिरावट आएगी।
  • Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana के संचालन से देश में कृषि उपज में भी वृद्धि होगी।
  • इस योजना के माध्यम से स्कूल, पंचायत, अस्पतालों तथा पुलिस स्टेशन में भी बिजली की सुविधा में वृद्धि होगी ।

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आपको इसके बाद भी किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं। हम आपके सवालों का जवाब देने का पूरा प्रयास करेंगे |

Leave a Comment