ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई UP: Driving License Online Apply Hindi

UP Driving License Online Apply Hindi | उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन | उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस | ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई UP | ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं | Online Driving License Uttar Pradesh in Hindi | ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं |

ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई UP: दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको यूपी ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन कैसे बनाएं? इसके बारे में विस्तार से जानकारी साझा करेंगे | ड्राइविंग लाइसेंस की अहमियत हम सभी जानते हैं | जब हम कोई भी मोटर वाहन लेते हैं, चाहे वह मोटरसाइकिल हो या कार अथवा अन्य कोई वाहन ही क्यों न हो, उसे चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस का होना आवश्यक होता है | UP Driving License न होने पर, यदि आप वाहन चलाते हैं तो पकड़े जाने पर आपको fine देना पड़ सकता है | 

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए हम बता दे कि अब आप दफ्तरों के चक्कर काटे बिना, घर बैठे ही UP Driving License Online Apply Hindi / ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं |

इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई UP के लोग कैसे कर सकते हैं | UP Driving License की पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से अंत तक पढ़ें |

ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई UP

यदि आप UP Driving License Online Apply करना चाहते हैं, तो आप किस प्रकार के वाहन के लिए apply करना चाहते हैं, उसे भी mention करना पड़ता है | वाहन के प्रकार के अनुसार आप ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई UP के लिए आवेदन कर सकतें हैं | इनकी पूरी लिस्ट कुछ इस प्रकार से है:-

  • बिना गियर वाला मोटरसाइकिल
  • गियर वाला मोटरसाइकिल
  • हल्का मोटर वाहन इत्यादि |

Also read: यूपी एफआईआर स्टेटस (FIR Status) ऑनलाइन चेक करें

ड्राइविंग लाइसेंस क्या है: UP Driving License Online Apply In Hindi

Driving license एक ऐसा document है, जिसे प्रदेश सरकार के ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा जारी किया जाता है | इससे  लोगों को गाड़ी को ड्राइव करने की परमिट मिल जाती है | ड्राइविंग लाइसेंस भी अलग अलग होता है, जैसे कि two व्हीलर के लिए अलग होता है, वही फोर व्हीलर में भी हल्की एवं भारी वाहन के लिए परमिट में कुछ अंतर होता है | ड्राइविंग लाइसेंस को राज्य के Regional Transport Authority (RTA) or Regional Transport Office (RTO) के द्वारा जारी किया जाता है | बिना ड्राइविंग लाइसेंस के पब्लिक रोड पर  गाड़ी चलाते हुए पकडे जाने पर उचित fine भी भरना पड़ सकता है |

ड्राइविंग लाइसेंस उत्तर प्रदेश के लिए पात्रता (Eligibility for Driving License)

हमारे देश में ड्राइविंग license के लिए पात्रता मापदंड vehicle के category पर निर्भर करता है | विस्तृत जानकारी नीचे दिया है:-

  • Motorcycles बिना गियर वाले के लिए पात्रता
  • Applicant की उम्र कम से कम 16 वर्ष होनी की स्थिति में उसके माता पिता की रजामंदी होना आवश्यक है |
  • Motorcycles gear के लिए पात्रता
  • इसके लिए एप्लिकेंट की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए |
  • Commercial Heavy Vehicles and Transport Vehicles के लिए पात्रता
  • इसके लिए applicant की योग्यता के लिए कम से कम 18 वर्ष उम्र निर्धारित की गयी है | कुछ राज्यों में उम्र की सीमा को बढाकर 20 वर्ष की गयी है |

Also read:  उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2021: (UP Berojgari Bhatta online Apply)

ड्राइविंग लाइसेंस उत्तर प्रदेश के लिए जरूरी कागजात

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए निम्न दस्तावेज़ की जरुरत पड़ती है, जिसे नीचे दिया गया है:-

  • वोटर आईडी कार्ड (voter ID Card)
  • स्कूल सर्टिफिकेट
  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

ड्राइविंग लाइसेंस उत्तर प्रदेश बनवाने के लिए फीस 

यदि आप उत्तर प्रदेश से हैं, और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं, तो वाहन के प्रकार के अनुसार fee payment करना पड़ेगा |

Grant of Learner’s License for each class of vehicl (fee on paper)Rs. 30.00
Permanent Driving License on Smart Card in UPRs. 200.00
Internation Driving Permit (On Paper)Rs. 500.00
Fee for Renewal of Driving License on Smart CardRs. 250.00
Driving test fee for each class of vehicleRs. 50.00
Fee for Endorsement of new class of vehicle on Smart Card DLRs. 200.00
Renewal of DL on Smart Card after expiry of grace period fee amountRs. 200.00 + Penalty @ Rs. 50.00 per year or part there of

ड्राइविंग लाइसेंस उत्तर प्रदेश लर्नर /  परमानेंट ऑनलाइन ऑनलाइन आवेदन


सबसे पहले हम बताना चाहेंगे, कि यदि आप लर्निंग लाइसेंस (Driving License Learner) बनवाना चाहते हैं, तो इसके लिए दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा | 

  • अब आपको न्यू लर्निंग लाइसेंस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको आधार कार्ड नंबर डालने का ऑप्शन आएगा, अपना आधार नंबर डाल दे, इसके बाद उत्तर प्रदेश में अपना जिला सिलेक्ट करें |
  • दिए गए फॉर्म में पूछी गई जानकारी को अच्छी तरह से भर दे |
  • उसके बाद Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर दें |
  • फिर आपको परमानेंट एड्रेस डालना होगा |
  • इसके बाद क्लास ऑफ व्हीकल  के विकल्प को सिलेक्ट करें |
  • अब आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड कर दे |
  • इसके पश्चात पेमेंट के ऑप्शन पर जाकर fee को पेमेंट कर सकते हैं |
  • इस प्रकार से आपका लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन पूरा हो जाएगा |

ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई UP / Permanent Driving License Online Apply

  • यदि आप परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस / Permanent Driving  License  के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए यहां पर क्लिक करें |

UP Driving License Online

  • इसके बाद अपने स्टेट को सिलेक्ट करें | जैसे- उत्तर प्रदेश के लोग उत्तर प्रदेश डाले |
  • अब आप ड्राइविंग लाइसेंस के ऑप्शन को सिलेक्ट करें |
  • अब आप न्यू ड्राइविंग लाइसेंस के ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • इसके बाद एक पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें लिखा होगा कि लर्निंग लाइसेंस नंबर और डेट ऑफ बर्थ वहां पर क्लिक कर दें |
  • इसमें आपसे जो भी Information पूछी गई है उसे भर दे और अपनी fee पेमेंट कर दे |
  • दोस्तों, इस प्रकार से आप का परमानेंट लाइसेंस के लिए आवेदन पूरा हो जाएगा |

दोस्तों, आपको ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई UP / Driving License Online Apply Hindi की जानकारी कैसी लगी | हमें कमेंट करके बता सकते हैं | यदि आपके कोई सुझाव हो, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं |

also read: UP Caste Certificate Online Apply 2021: यूपी जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन फॉर्म

Leave a Comment