Bhulekh Uttarakhand 2024: भूलेख उत्तराखंड, भूलेख खतौनी नकल @ bhulekh uk gov in

भूलेख उत्तराखंड | bhulekh uk, bhulekh Uttarakhand 2024 | खतौनी नकल भूलेख उत्तराखंड |  खसरा खतौनी, भू नक्शा / भू अभिलेख, जमाबंदी नकल, Devbhoomi Bhu-Naksha | भू नक्शा उत्तराखंड | भूलेख उत्तराखंड नैनीताल , हरिद्वार, उधम सिंह नगर | bhulekh uk gov in | bhulekh uttarakhand dehradun 2023

bhulekh Uttarakhand 2024: दोस्तों यदि आप अपने जमीन का भूलेख खसरा खतौनी की जानकारी पाना चाहते हैं तो अब आप आसानी से प्राप्त कर सकते है | उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा भूलेख उत्तराखंड की जानकारी के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है | इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से राज्य के लोग अपनी भूमि से जुड़ी जानकारी को घर बैठे ही आसानी से देख सकते हैं | इसके माध्यम से राज्य के लोग उत्तराखंड भूलेख (bhulekh uk), खसरा खतौनी, खतौनी नकल भूलेख उत्तराखंड आदि की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं | दोस्तों इस लेख के माध्यम से आज हम आपको bhulekh Uttarakhand से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करेंगे | इस आर्टिकल  को पढ़कर आप आसानी से अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं | भूलेख उत्तराखंड की पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े |

bhulekh Uttarakhand | भूलेख उत्तराखंड

भूलेख उत्तराखंड (bhulekh uk) की जानकारी से पहले हम आपको बता दे कि भूलेख का अर्थ क्या होता है | भू का मतलब भूमि यानी जमीन होता है | और लेख का अर्थ लेखा-जोखा होता है | यानी जमीन का सभी प्रकार का लेखा जोखा रखना ही भूलेख कहलाता है | पहले इसकी जानकारी सरकारी दफ्तरों तक ही सीमित रखी जाती थी | परन्तु अब इसकी जानकारी को सरकार द्वारा ऑनलाइन कर दिया गया है, और पोर्टल को लांच कर दिया है | अब कोई भी घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से जमीन का लेखा जोखा आसानी से देख सकता है | इसके लिए सरकारी दफ्तर भी जाने की जरूरत नहीं है |

राज्य के जो लोग bhulekh Uttarakhand अपने जमीन का देखना चाहते हैं, उन्हें ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा | आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से अपनी ज़मीन की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और मालिकाना हक जमा सकते है। इस ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर आप लोग अपनी जमीन का खसरा खतौनी, भू नक्शा / भू अभिलेख, जमाबंदी नकल ऑनलाइन डाउनलोड भी आसानी से कर सकते है |

ALSO READ (इसे भी पढ़े )

UP Bhulekh, यूपी भुलेख खसरा खतौनी

Bhulekh Haryana, हरियाणा भुलेख के बारे में पूरी जानकारी

Bhulekh Delhi पूरी जानकारी

भूलेख उत्तराखंड ऑनलाइन पोर्टल का उद्देश्य

जब Bhulekh Uttarakhand ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत नहीं की गयी थी, तो अपनी जमीन की जानकारी के लिए सरकारी दफ्तरों (पटवारखाने) के चक्कर लगाने पड़ते थे | (people can easily check Land information online by using this portal) | इससे एक तो हमारा समय भी बर्बाद होता था साथ ही काम भी समय पर नहीं होता था, हमें एक ही काम के लिए बार बार जाना पड़ता था |

अब डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत, देश के सभी राज्यों की भूमि की जानकारी को ऑनलाइन (डिजिटाइज) कर दिया गया है । इससे अब लोगों को कही जाने की जरूरत भी नहीं होगी | और राज्य के नागरिक घर बैठकर ऑनलाइन माध्यम से उत्तराखंड भूलेख की जानकारी एवं भूमि रिकॉर्ड देख सकते है । इसलिए इस ऑनलाइन पोर्टल का मुख्य उद्देश्य लोगों को सुविधाओं को आसानी से पहुचाना एवं सरकारी तंत्र में पारदर्शिता लाना है | This Bhulekh online portal provides information of your Land.

Bhulekh Uttarakhand – 2022 Highlights

योजना का नामभूलेख उत्तराखंड (Bhulekh Uttarakhand)
लाभार्थीउत्तराखंड के सभी लोग
पोर्टल का उद्देश्यभूमि का रिकॉर्ड को ऑनलाइन करना एवं भू अभिलेख में पारदर्शिता लाना
इसका लाभ कैसे मिलेगाइसे आप ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
ऑफिसियल वेबसाइटbhulekh uk gov in

Bhulekh Uttarakhand पोर्टल के लाभ

  • उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए Bhulekh Uttarakhand ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से लोग घर बैठे ही इंटरनेट के माध्यम से ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड चेक कर सकते है ।
  • इस पोर्टल के शुरू होने से लोगों का समय भी बचेगा ।
  • अब राज्य के लोग कही से भी आसानी से ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर अपने भूमि से जुड़ी सम्पूर्ण  जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
  • Transparency will increase in government department.
  • राज्य के लोगो को अब पटवारखाने के चक्कर नहीं लगाने होंगे।
  • भूलेख उत्तराखंड पोर्टल से राज्य सरकार और लोगो के बीच पारदर्शिता आएगी एवं सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार कम होगा ।
  • उत्तराखंड का राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ऑनलाइन devbhoomi.uk.gov.in / ऑफिसियल वेबसाइट के जरिये भूमि के रिकॉर्ड जैसे कि जमाबंदी नक़ल, भूलेख नक्शा, खसरा, खतौनी संख्या, खतौनी की प्रतिलिपि एवं अन्य सुविधाएं प्रदान कर रहा है।

भूलेख उत्तराखंड: खसरा खतौनी नकल, जमाबंदी ऑनलाइन कैसे देखे ?

राज्य के ऐसे लोग जो अपनी ज़मीन से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी (Bhulekh Uttarakhand) प्राप्त करना चाहते हैं | उनके लिए ऑनलाइन पोर्टल के जरिये जानकारी कैसे देख सकते हैं इसकी जानकारी नीचे  दी गयी है | पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें ।

  • सबसे पहले आपको भूलेख उत्तराखंड की ऑफिसियल वेबसाइट bhulekh uk gov in पर click करना होगा ।

Bhulekh Uttarakhand

  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
  • इस पेज पर आपको Public ROR का ऑप्शन दिखाई देगा |
  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुल जायेगा ।

Bhulekh Uttarakhand

  • इस पेज पर आपको अपने जनपद का चयन करना होगा जैसा की आप देख सकते हैं |

Bhulekh Uttarakhand

  • फिर आपको अपनी तहसील का चयन करना होगा |

Bhulekh UK

  • उसके बाद आपको अपने ग्राम का चयन करना होगा । आप अपने ग्राम के पहले अक्षर से भी अपने ग्राम के नाम की खोज कर सकते है।
  • इसके बाद अगले पेज पर अपने खाता संख्या, खसरा / गाटा संख्या तथा खातेदार के नाम से खतौनी नकल देख सकते है। यदि आप खातेदार के नाम से खाते की नकल देखना चाहते हैं तो “खातेदार के नाम द्वारा” के लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं।
  • अंत में आप अक्षर तालिका से अपने नाम के अक्षर लिखकर खोजे (search) पर क्लिक कर दे। अब आप पीडीऍफ़ फॉर्मेट में Bhulekh UK (ROR) विवरण ऑनलाइन आसानी से देख पाएंगे | इसे आप डाउनलोड एवं प्रिंट भी कर सकते है।
  • इस प्रकार से आप आसानी से Bhulekh Uttarakhand ऑनलाइन चेक कर सकते हैं |

Bhulekh Uttarakhand लोगिन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको भूलेख उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट bhulekh uk gov in पर क्लिक करना होगा।
  • आपके मोबाइल / कंप्यूटर स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • होम पेज स्क्रीन पर बहुत सारी कैटेगरी का ऑप्शन दिखेंगी।
  • आप अपने जरूरत की कैटेगरी के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
  • कैटिगरीज कुछ इस प्रकार हैं।
    • बोर्ड ऑफ रेवेन्यू एडमिनिस्ट्रेटिव लॉगइन
    • स्वामित्व यूजर लॉगइन
    • तहसील रिपोर्ट लॉगइन
    • डिस्टिक विलेज मैपिंग लॉगइन
    • डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेटिव लॉगइन
    • तहसील एडमिनिस्ट्रेटिव लॉगइन
    • तहसील म्यूटेशन लॉगइन
  • जैसे ही आप किसी एक लिंक पर क्लिक करेंगे , आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा |
  • आपको अपना यूजर नेम, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • इस प्रकार से आप आसानी से bhulekh uttarakhand वेबसाइट पर लॉगइन कर पाएंगे।

डाटा रूपांतरण एवं अपलोड (conversion and upload) करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको भूलेख उत्तराखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • होम पेज पर दाएं साइड में कन्वर्जन एंड अपलोड  का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर देना होगा।

bhulekh uttarakhand

  • इसके बाद एक नया पेज खुल कर आएगा |
  • जिसमें आपको अपना यूजरनेम, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
  • अंत में लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार से आप कोई भी डाटा का रूपांतरण एवं डाटा अपलोड आसानी से कर सकते हैं।

AUTHORIZED/CERTIFIED COPY: अधिकृत कॉपी कैसे प्राप्त करें ?

आप अपने जमीन रिकॉर्ड की कॉपी ऑनलाइन आसानी से निकाल सकते हैं | परन्तु यह अधिकृत / सर्टिफाइड नहीं होती है | यह केवल आपकी जानकारी के लिए होती है | जिसमें जमींन से जुड़ी पूरी जानकारी इस ऑनलाइन कॉपी में होती है |

यदि आप AUTHORIZED कॉपी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी तहसील में जाना होगा। जहाँ आपको अधिकृत कॉपी certified copy (प्रमाणित प्रति) लेने के लिए मामूली सा शुल्क का भुगतान करना होगा।

स्वामित्व डाटा डिटेल्स देखें?

  • स्वामित्व डाटा डिटेल्स देखने के लिए आप सबसे पहले bhulekh uttarakhand की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

bhulekh uk

जिसके पश्चात नए पेज पर कर्म संख्या, तहसील, ग्राम, कोड एवं प्रॉपर्टी काउंट की सभी जानकारी को देख सकते है।

इस आर्टिकल में Bhulekh Uttarakhand / खतौनी नकल भूलेख उत्तराखंड के बारे में पूरी जानकारी साझा की गयी है | जिसे पढ़कर आप अपनी भूमि/जमीन से जुड़ी जानकारी आसानी से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं | यदि आपका कोई सवाल हो, तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं | साथ ही ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी आप अपने संदेह को दूर कर सकते हैं | ऐसे ही नए अपडेट पाने के लिए samriddhabharat.in को बुकमार्क कर लें |

Leave a Comment