हर घर नल योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन | Har Ghar Nal Yojana

Har Ghar Nal Yojana Apply | हर घर नल योजना ऑनलाइन आवेदन | Har Ghar Nal Scheme Benefits | हर घर नल योजना एप्लीकेशन फॉर्म | हर घर नल योजना क्या है ? हर घर नल योजना उत्तर प्रदेश

Har Ghar Nal Yojana: हमें बचपन से ही स्कूलों में पढ़ाया जाता रहा है कि “जल ही जीवन है” | यह सत्य भी है, क्योंकि जल से ही पृथ्वी(earth) पर जीवन संभव है | इस पृथ्वी पर मनुष्य, पेड़ पौधे एवं  जीव जंतु का जीवन जल के कारण ही संभव हुआ है | हमारे देश के ग्रामीण इलाकों एवं दूर दराज के इलाकों में आज भी लोग शुद्ध पानी के लिए तरस रहे हैं | साथ ही पीने के पानी के लिए उन्हें दूर – दूर तक जाना पड़ता है | इसी समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार ने हर घर नल योजना को शुरू किया है | Har Ghar Nal Yojana 2023 के शुरू हो जाने से अब लोगों को पानी के लिए दूर – दूर तक भटकना नहीं पड़ेगा | इसके लिए प्रत्येक घर पर नल लगाने का लक्ष्य सरकार ने रखा है |

इस आर्टिकल के माध्यम से इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी जैसे कि हर घर नल योजना क्या है ?, योजना के उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया आदि की जानकारी देंगे | Har Ghar Nal Yojana 2023 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े |

har-ghar-nal-yojana

हर घर नल योजना

सरकार के Har Ghar Nal Yojana 2023 के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर तथा सोनभद्र के 2995 गांवों को पाइप लाइन के जरिए पानी की सप्लाई की जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार के आकड़ों के अनुसार अब तक केवल 398 गांवों में ही पाइपलाइन की सुविधा उपलब्ध थी। अब इस योजना के जरिये राज्य के सोनभद्र तथा मिर्जापुर जिले के 2995 गांवों के लोगों को पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी । इस योजना के तहत राज्य के झीलों तथा नदी के पानी का शुद्धिकरण करके पानी को ग्रामीण परिवारों तक पहुंचाया जाएगा। सरकार के इस योजना से अब गांव के लोगों को पीने के पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस योजना के अंतर्गत लोगों तक पीने का पानी पाइप लाइन के माध्यम से पहुंचेगा।

यूपी हर घर नल योजना के लिए सरकार द्वारा बजट का आवंटन

सरकार के इस योजना के माध्यम से राज्य के इन दो जिलो के कुल 41 लाख लोगों को लाभ मिल सकेगा। जिसमें से मिर्जापुर के 21,87,980 लोगों को एवं सोनभद्र जिले के 19,53,458 लोगों को लाभ मिल सकेगा। सरकार द्वारा Uttar Pradesh Har Ghar Nal Scheme में कुल 5,555.38 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे |  जिसमें से 3212 करोड रुपए सोनभद्र तथा 2343 करोड़ रुपए मिर्जापुर जिले के लिए खर्च किए जाएंगे। इस योजना के सफल क्रियान्वयन से ग्रामीण इलाके के प्रत्येक नागरिक को पीने का साफ पानी मिलेगा | साथ ही लोगों को पीने के पानी के लिए अब कहीं दूर जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

हर घर नल योजना के लिए बजट 2022 में 60 हजार करोड़ रूपये आवंटित

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2022 में कई बड़ी योजनाओं की घोषणा की | इनमें से एक हर घर नल योजना है | यह योजना पहले से चल रही है | और इस बजट में वित्त मंत्री ने इस योजना के लिए 60 हजार करोड़ रूपये आवंटित किये हैं | इससे 3.8 करोड़ परिवारों को कवर किया जाएगा | इससे पहले ही पिछले 2 साल में इस स्कीम से 5.5 करोड़ परिवार को Har Ghar Nal Yojana से पानी मुहैया कराया जा चुका है |

Key Highlights Of Har Ghar Nal Scheme 2023

योजना का नामहर घर नल योजना
लांच किया गयाकेंद्र सरकार
लाभार्थीसोनभद्र एवं मिर्जापुर के ग्रामीण क्षेत्र के लोग
लाभार्थीयों की संख्या3.8 करोड़ (देश भर में )
योजना के लिए बजट5555.38 करोड़ रूपये
(60 हजार करोड़ रूपये 2022 के बजट में घोषित )
योजना का उद्देश्यग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक पीने का शुद्ध पानी पहुँचना
ऑफिसियल वेबसाइटजल्द लॉन्च होगी
हर घर नल योजना कब शुरू हुई  2021
लाभार्थी जिलेसोनभद्र तथा मिर्जापुर

Also read: UP Mahila Samarthya Yojana : यूपी महिला सामर्थ्‍य योजना 2021

Har Ghar Nal Yojana Key Point

  • Prime minister Narendra Modi launched Har Ghar Nal Yojana for Sonbhadra and Mirzapur District in Vindhya region. This area is drought. People of these two districts are struggle for drinking water.
  • The scheme Budget is Rs. 5,555.38 crore. Aimed of this scheme is to provide water to over 41 lakh villagers in two districts.
  • Under Har Ghar Nal Yojna Yogi Adityanath government will ensure water supply through pipelines. Total beneficiries 2,995 villages in two districts of Uttar Pradesh.
  • The scheme will benefit over 21,87,980 villagers in Mirzapur. In Sonbhadra district over 19,53,458 families will be benefitted by the scheme.
  • By the scheme the water of lakes and river will be purified and supplied to the families in Sonbhadra and Mirzapur.

हर घर नल योजना 2023 का उद्देश्य

सरकार के योजना का मुख्य उद्देश्य सोनभद्र तथा मिर्जापुर जिले के प्रत्येक ग्रामीण इलाके के हर घर में पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध कराना है। केन्द्र सरकार 2024 तक देश के सभी ग्रामीण इलाके में पीने के शुद्ध पानी का कनेक्शन पहुचाने का लक्ष्य रखा है। सरकार के इस योजना के पूरा होने से ग्रामीण इलाके के किसी भी नागरिक को पीने का पानी के लिए अब कहीं दूर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। अभी भी हमारे देश के कुछ ऐसे इलाके हैं, जहाँ के लोगों को पीने के पानी के लिए मिलो दूर जाना पड़ता है | इसके लिए उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है | केंद्र सरकार की प्राथमिकता है कि कम से कम उन्हें पीने के पानी के लिए भटकना न पड़े | उन्हें उनके घर के पास ही पीने का साफ पानी उपलब्ध हो सके।

Also read : मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन, लाभ एवं पात्रता सूची

UP Har Ghar Nal Yojana 2023 के लाभ तथा विशेषताएं

केंद्र सरकार के इस योजना का लाभ एवं विशेषताएं नीचे दी गयी है, जिसे ध्यान से पढ़ें:-

  • इस योजना के माध्यम से मिर्जापुर तथा सोनभद्र जिले के गांवों को पीने का शुद्ध पानी पाइप लाइन के जरिये पहुचाया जाएगा।
  • यह सुविधा जिले के कुल 2995 गांवों के लोगों को प्रदान की जाएगी।
  • Har Ghar Nal Yojana 2021 के सफल क्रियान्वयन से गांवों के लोगों को पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
  • सरकार के इस योजना के तहत झीलों तथा नदियों के पानी का शुद्धिकरण करके ग्रामीण इलाकों में पहुंचाया जाएगा।
  • अब गांव के लोगों को पीने के पानी के लिए मीलों दूर तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे उनका समय भी बचेगा।
  • इस योजना से इन दो जिलों के कुल 41 लाख लोगों को लाभ मिल सकेगा।
  • इस योजना के लिए सरकार ने कुल 5555.38 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है।
  • हर घर नल योजना उत्तर प्रदेश 2022 के जरिये देश के प्रत्येक गांव के नागरिक को साफ पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
  • सरकार के इस योजना के जरिये शुद्ध पानी मिल सकेगा | अशुद्ध पानी से होने वाले बीमारियों से उन्हें निजात मिलेगा |
  • यह केन्द्र सरकार की योजना है, सरकार का लक्ष्य है |
  • 2024 तक देश के सभी ग्रामीण इलाको में पीने का पानी उपलब्ध करवाया जाएगा।

हर घर नल योजना आवेदन / रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

यदि आप सरकार के हर घर नल योजना करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ और समय तक इंतजार करना पड़ेगा। सरकार ने इस योजना के लिए अभी केवल घोषणा की गई है। जैसे ही सरकार द्वारा इस Har Ghar Nal Scheme 2021 Registration की प्रक्रिया बताई जाएगी | इस लेख के माध्यम से हम आपको जरूर बताएंगे। हर घर नल योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया को जानने के लिए हमारे इस लेख से जुड़े रहें।

नल जल योजना का शिकायत कहाँ करें ?

यदि आपके घर के नल में पानी नहीं आ रहा है, अथवा इससे जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है | तो इसको लेकर पंचायती राज विभाग द्वारा ‘सात निश्चय योजना शिकायत निवारण नाम से एक एप लांच किया गया है। इस योजना से जुड़ी शिकायत करने के दस दिनों के अन्दर शिकायत का निवारण कर दिया जाता है | दोस्तों हमने इस आर्टिकल के माध्यम से हर घर नल योजना उत्तर प्रदेश से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है। यदि आप इस योजना से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में अपने सवाल पूछ सकते हैं।

1 thought on “हर घर नल योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन | Har Ghar Nal Yojana”

  1. सर मै भी नाल जल योजना में रजिस्ट्रेशन कराना चाहता चाहता हूं, पर मैं रजिस्ट्रेशन नही कर पा रहा हूं
    मुझको इशाक लिंक बात दिजिए
    मैं आप का आभारी रहूंगा

    Reply

Leave a Comment