Vishwakarma Shram Samman Yojana : विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन व फॉर्म

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना ऑनलाइन आवेदन | Vishwakarma Shram Samman Yojana | Vishwakarma Shram Samman Yojana Online Registration | विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन स्टेटस | उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना दिशा निर्देश | vishwakarma shram samman yojana up

Vishwakarma Shram Samman Yojana Online Registration: विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा राज्य के मजदूरों के विकास और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गयी है। कोरोना महामारी के कारण शहरों से अपने गोवों में लौटकर आये मजदूरों और पारंपरिक कारीगरों व दस्तकारों को अपने हुनर को और ज्यादा निखारने के लिए इस योजना के अंतर्गत 6 दिन की फ्री ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।  जिससे की ये लोग अपना खुद का रोजगार शुरू करने में सक्षम हो सके। दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Vishwakarma Shram Samman Yojana से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसेकि- आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, दस्तावेज़ आदि प्रदान करेंगे | इसलिए आपसे निवेदन है कि योजना का लाभ उठाने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

Vishwakarma Shram Samman Yojana

यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी है | जिसके तहत  उत्तर प्रदेश के पारंपरिक कारीगरों व दस्तकारों जैसे बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनने वाले, नाई , सुनार लोहार, कुम्हार, हलवाई ,मोची आदि मजदूरों को छोटे उद्योग स्थापित करने के लिए 10 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जिसका पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा उठाया जाएगा।  इस योजना का लाभ उठाने के लिए राज्य के इच्छुक लाभार्थियों को आवेदन करना होगा | योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करके योजना का लाभ उठा सकते है। इस योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष  15 हजार से अधिक लोगों को कामकाज दिया जाएगा । योजना के तहत मजदूरों को प्रदान की जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर की जाएगी। इसलिए आवेदक का बैंक अकाउंट होना जरूरी है, साथ ही यह बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना मुख्य बिंदु

  • इस योजना के अंतर्गत पात्रता के लिए केवल जाति ही एक मात्र आधार नहीं होगा | योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऐसे व्यक्ति भी पात्र होगे | जो परम्परागत कारीगरी करने वाली जाति से सम्बंधित नहीं हैं |
  • ऐसे आवेदक को परंपरागत कारीगरी से जुड़े होने के प्रमाणपत्र के रूप में अपने ग्राम प्रधान, अध्यक्ष नगर पंचायत अथवा नगर पालिका / नगर निगम द्वारा बनाए गये प्रमाण पत्र को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
  • लाभ केवल उन्हें जो पिछले 2 वर्षों में आवेदक केंद्र सरकार या राज्य सरकार से टूलकिट के संबंध में कोई लाभ प्राप्त न किया हो |
  • आवेदक या उसके परिवार का कोई भी सदस्य केवल एक ही बार इस योजना के लिए आवेदन का पात्र होगा। परिवार का अर्थ पति एवं पत्नी से है।

Also read: यूपी बाल श्रमिक विद्या योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत साक्षरता कार्यक्रम

जैसा की आर्टिकल के शुरू में हमने बताया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों एवं पारंपरिक कामगारों के लिए शुरू किया गया है। जिसके तहत मजदूरों को अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए सरकार द्वारा 6 दिन की ट्रेनिंग दी जाती है। साथ ही इस योजना के अंतर्गत स्वरोजगार स्थापित करने के लिए 10,000 रुपए से लेकर 1000000 रुपए तक की आर्थिक सहायता भी उन्हें प्रदान की जाती है।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत मिर्जापुर जिले के उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र के उपायुक्त वीके चौधरी द्वारा यह बताया गया है कि जिले के ऐसे लोग जिन्होंने इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन किया है एवं आवेदन की हार्ड कॉपी उपायुक्त उद्योग कार्यालय में जमा कर दी है | ऐसे सभी आवेदकों के लिए साक्षरता का आयोजन किया जाएगा। इस साक्षरता का आयोजन 4 जून 2021 एवं 5 जून 2021 को सुबह 11 बजे किया जाएगा। साक्षरता कार्यक्रम उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र की चयन समिति के द्वारा आयोजित किया जाएगा।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2022 का उद्देश्य

हम सभी जानते हैं, जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं वे अपना कारोबार करने में सक्षम नहीं होते हैं इसलिए राज्य सरकार ने ऐसे लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करने का लक्ष्य रखा है | जिसके अंतर्गत राज्य  के बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनने वाले, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची जैसे मजदूर आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों को शामिल किया गया है | ऐसे लोगों की इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना को शुरू किया है। इसके अंतर्गत मुख्य उद्देश्य – पारंपरिक कारोबारियों तथा हस्तशिल्प की कला को प्रोत्साहित करना और उन्हें आगे बढ़ाना। 

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना  के अंतर्गत इन मजदूरों को 6 दिन की फ्री ट्रेनिंग प्रदान किया जाएगा | इसके अलावा स्थानीय दस्तकारों तथा पारंपरिक कारीगरों को छोटे उद्योग स्थापित करने के लिए 10 हजार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जायेगी |

UP Vishwakarma Shram Samman Yojana Key Highlights

योजना का नामविश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना
शुरू की गयीमुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा
लाभार्थीउत्तर प्रदेश राज्य के मजदूर
योजना का उद्देश्यआर्थिक सहायता प्रदान करना जिससे की वे आत्मनिर्भर बन सकें
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन मोड
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://diupmsme.upsdc.gov.in/

Also read: यूपी जनसंख्या कानून 2021 क्या है ? पूरी जानकारी पढ़ें

UP Vishwakarma Shram Samman Yojana 2022 के लाभ

  • योजना का लाभ राज्य के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनने वाले, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची जैसे पारंपरिक कारोबारियों तथा हस्तशिल्प की कला करने वालो को मिलेगा।
  • विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2021 के अंतर्गत बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनने वाले, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई एवं मोची आदि को 6 दिन की फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके साथ ही 10 हजार रूपए से लेकर 10 लाख रूपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान किया जाएगा।
  • विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष 15 हजार लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है।
  • राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो उन्हें इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • Vishwakarma Shram Samman Yojana के तहत ट्रेनिंग दी जायेगी | ट्रेनिंग का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी परम्परागत मजदूरों के विकास और स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जाएगा।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2022 के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (पात्रता )

  • आवेदन के लिए उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी ही पात्र होंगे।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • आधार कार्ड होना चाहिए
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • जाति प्रमाणपत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • पासपोर्ट आकार का फोटो

Vishwakarma Shram Samman Yojana Online Registration कैसे करे ?

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2021 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है | तो आवेदक को नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करना होगा। नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें एवं योजना का लाभ उठायें |

  • सर्वप्रथम आपको उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।

vishwakrma-shram-samman-yojana

  • होम पेज पर आपको विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का विकल्प दिखाई देगा | आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने अगला पेज खुलकर आ जायेगा।

vishwakrma-shram-samman-yojana

  • इस पेज पर आपको नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।

up-vishwakarma-shram-oline

  • आपको योजना के इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे की योजना का नाम, आपका नाम , जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, पिता का नाम, राज्य, ईमेल  आईडी , जिला आदि का चयन करना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है ।
  • इस प्रकार से आपका पंजीकरण पूरा हो जायेगा।

पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन करने की प्रक्रिया क्या है?

up-vishwakarma-shram-oline

  • ऑप्शन पर क्लिक करते ही अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा | आपको इस लॉगिन फॉर्म में यूजरनाम एवं पासवर्ड  और कैप्चा कोड आदि भरना होगा।
  • इसके पश्चात आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना है। इस प्रकार से आप आसानी से लॉगिन कर पाएंगे।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के आवेदन की स्थिति कैसे देखे ?

  • आवेदन की स्थिति की जांच के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपके सामने होम पेज आ जायेगा। इस होम पेज पर आपको विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने अगला पेज खुलकर आ जायेगा। जिस पर आपको नीचे आवेदन  की स्थिति देखने के लिए फॉर्म दिखाई देगा
  • आपको उसमे  अपनी आवेदन  संख्या भरनी है। इसके पश्चात आपको अपने आवेदन की स्थिति जाने के बटन पर क्लिक कर देना है। इसके पश्चात आपके सामने आवेदन की स्थिति खुलकर आ जायेगी।

Leave a Comment