पारदर्शी किसान सेवा योजना: upagripardarshi.gov.in registration, किसान पंजीकरण

Pardarshi Kisan Seva Yojana Apply | upagripardarshi.gov.in Portal Registration | पारदर्शी किसान सेवा योजना किसान पंजीकरण | कृषि विभाग पोर्टल उत्तर प्रदेश | upagripardarshi.gov.in | पारदर्शी किसान सेवा योजना app | पारदर्शी किसान सेवा योजना online

पारदर्शी किसान सेवा योजना :   राज्य के किसानों को लाभ पहुँचाने के लिए उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग और राज्य सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत की गयी है। राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना अंतर्गत राज्य के किसानों  को कृषि वेबसाइट पर कृषि संबंधी अनुदान आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जायेगी। उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर राज्य  के किसानों को अनेक प्रकार की सुविधाएं शुरू की गयी है । इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि विभाग ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जारी किए हैं। इस लेख के माध्यम से आज हम आपको पारदर्शी किसान सेवा योजना / Pardarshi Kisan Seva Yojana से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है | दोस्तों पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

Pardarshi Kisan Seva Yojana

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी कृषि सम्बंधित योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upagripardarshi.gov.in Online Registration कराना होगा | इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को ऑफिसियल वेबसाइट पर  जारी कर दिया है । राज्य के जो किसान Pardarshi Kisan Seva Yojana के अंतर्गत शुरू की गयी सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए पंजीकरण करना चाहते है, तो इसके लिए कृषि विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।

पारदर्शी सेवा योजना के अंतर्गत लाभ पाने वाले किसानों को आधार पंजीकरण नंबर कराना होगा | ऐसे किसान जो अभी तक अपना आधार पंजीकरण नहीं कराया है, इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले उन्हें आधार पंजीकरण  कराने हेतु आवेदन करना होगा । पारदर्शी किसान सेवा योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के लाभार्थी किसानों को अनुदान सीधे बैंक अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर कर दिया जायेगा | इसके लिए आवेदक का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है।

पारदर्शी किसान सेवा योजना (कृषि विभाग पोर्टल) पर मिलने वाली सेवाएं

  • उन्नतशील खेती के तरीके (improve farming method)
  • बीजो की जांच की सुविधा (seeds check)
  • किसान क्रेडिट कार्ड
  • कृषको को देय सुविधाएं (facilities payable to farmars)
  • मिटटी की जांच की जानकारी  (soil check)
  • कृषि उपयोगी यंत्र की जानकारी  
  • प्राकर्तिक संसाधन प्रबंधन (Natural resource management)
  • असली खाद की पहचान (Identification of real manure)
  • फसलों के किट एवं रोग सम्बंधित जानकारी  (kits and diseases of crops)
  • विशेष कार्यक्रम (special programme)
  • प्रश्नोत्तरी (quiz)

Pardarshi Kisan Seva Yojana App Download

UP-PKSY Mobile App has developed to provide benefits of Pardarshi Kisan Sewa Yojana to farmers of the state in their mobile phones. This app will ease to access to farmers and they can use facilities provided through this mobile application.
Facilities provided through mobile app are given below –
1. Farmer can easily do their registration through this app.
2. Selection of items for benefits / subsidy by farmer
3. Add their Aadhar Number by already registered farmers
4. Add their Mobile Number by already registered farmers
5. Information of Facilities provided by the UP-Agriculture Department
6. Information to Farmer for their DBT status
7. Information of selection of items done by farmers. 8. Farmer can also registered through official website upagripardarshi.gov.in Registration.

Pardarshi Kisan Seva Yojana Key Highlights

योजना का नामपारदर्शी किसान सेवा योजना
किस राज्य की योजनाउत्तर प्रदेश सरकार
लाभार्थीकेवल उत्तर प्रदेश राज्य के किसान भाई
योजना का उद्देश्यऑनलाइन सुविधाये उपलब्ध कराना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटupagripardarshi.gov.in

Also read : किसान कर्ज माफी लिस्ट 2021 UP कैसे देखें ?

पारदर्शी किसान सेवा योजना का उद्देश्य (upagripardarshi.gov.in)

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के किसानों की कृषि उत्पादकता में  वृद्धि करना से साथ साथ कृषि के विकास की दर को  गति प्रदान करना है। जिससे की किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारकर उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाया जा सके। पारदर्शी किसान सेवा योजना के माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि की जा सकेगी । इसके साथ ही प्रदेश के क्षेत्रीय असंतुलन को दूर करने में भी मदद मिलेगी | क्षेत्र विशेष के लिए उपयुक्त योजनाओं को क्रियान्वित करके कृषकों को रोजगार के नए अवसर प्रदान किया जाएगा। सरकार का लक्ष्य कृषि उत्पादन की विकास दर को प्रति वर्ष 5.1 प्रतिशत बनाये रखना है | साथ ही खाद्य सुरक्षा प्रदान करने हेतु कृषि की नवीन तकनीकी का प्रचार-प्रसार तथा कृषकों की कृषि से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान करना है।

प्रदेश की समस्याग्रस्त भूमि जैसे कि – जलमग्न, ऊसर, बंजर, बीहड़ आदि को उपचारित करके कृषि योग्य भूमिक्षेत्र में वृद्धि करना भी है। योजना के माध्यम से कृषि निवेशों की आपूर्ति निर्धारित समय-सारिणी के अनुरूप कृषकों को उपलब्ध कराना भी इसके उद्देश्यों में शामिल है |

UP Pardarshi Kisan Seva Yojana के लाभ एवं विशेषताएं

  • इस योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के किसान भाइयो को ही प्रदान किया जायेगा ।
  • उत्तर प्रदेश पारदर्शी किसान सेवा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके किसान भाई सभी प्रकार के बीज, कृषि यंत्र एवं कृषि रक्षा रसायन से सम्बंधित अनुदान प्राप्त कर पायेंगे।
  • राज्य के किसानो को मिलने वाली अनुदान धनराशि लाभार्थी किसान के बैंक अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से सीधे ट्रान्सफर किया जाएगा।
  • UP Pardarshi Kisan Seva Yojana के तहत किसानों को विभिन्न पारिस्थितिकीय स्थितियों में उपयुक्त फसलों से अधिक उत्पादन लेने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से तकनीकी प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा | साथ ही इसके परिणामों से कृषकों को परिचित भी कराया जायेगा ।
  • कृषि उत्पादन को प्राकृतिक आपदाओं, कीट/रोग आदि जोखिम से होने वाली क्षति की पूर्ति के लिये प्रदेश में संचालित कृषि बीमा योजनाओं को व्यापकता प्रदान की जायेगी।
  • इस ऑफिसियल पोर्टल के माध्यम से किसानो को यदि किसी तरह की समस्या है, तो वे ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते है | जिसमें उन्हें समस्या का निवारण प्रदान किया जाएगा |

किसान पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (पात्रता )

  • किसान आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक का खुद का बैंक अकाउंट होना चाहिए ।
  • किसान के पास अपनी भूमि का खाता नंबर होना चाहिए ।
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट आकार का फोटो

Also read : मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना

पारदर्शी किसान सेवा योजना में किसान पंजीकरण कैसे करे ?

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी, किसान Pardarshi Kisan Seva Yojana के अंतर्गत पंजीकरण करना चाहते हैं | उन्हें राज्य के कृषि विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट upagripardarshi.gov.in Registration पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा | आवेदन की पूरी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे ।

  • सबसे पहले आवेदक को पारदर्शी किसान सेवा योजना के लिए कृषि विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा । क्लिक करने पर ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा ।

pardarshi-kisan-seva-yojana

  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको किसान पंजीकरण  का विकल्प दिखाई देगा। आपको उस विकल्प पर क्लिक करना होगा । विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा। जिस पर आपको पंजीकरण फॉर्म मिलेगा ।
  • पंजीकरण फार्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे – नाम ,पता ,आधार नंबर ,बैंक अकाउंट डिटेल्स आदि भरनी होगी ।
  • सभी जानकारी भरने के पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार से आपका इस पोर्टल पर पंजीकरण पूरा हो जायेगा |
  • आप बड़ी आसानी से इस पोर्टल पर मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठा पायेंगे।

पारदर्शी किसान सेवा पोर्टल (upagripardarshi.gov.in) पर शिकायत कैसे दर्ज करें ?

  • शिकायत दर्ज करने के लिए कृषि विभाग उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपके सामने  होम पेज खुलकर आएगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर संपर्क करे का लिंक  दिखाई देगा | आपको इस सेक्शन  में से शिकायत दर्ज करे के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|

pardarshi-kisan-seva-yojana

  • ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा | इस पेज पर शिकायत दर्ज करने के लिए जरूरी फॉर्म दिखाई देगा | आपको इस फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे की – नाम ,पता ,जनपद , विषय ,शिकायत , फ़ोन नंबर ,कैप्चा कोड आदि दर्ज करनी होगी |
  • सभी जानकारी भरने के पश्चात सुरक्षित करे के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • इस प्रकार से आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी | कुछ समय के बाद आपके समस्या का समाधान भी आपको उपलब्ध करा दिया जायेगा|

पोर्टल पर अपनी शिकायत की स्थिति कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले लाभार्थी को कृषि विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपके सामने होम पेज खुल जायेगा | होम पेज पर आपको संपर्क करे के सेक्शन में से शिकायत की स्थिति के विकल्प पर क्लिक करना होगा |

pardarshi-kisan-seva-yojana

  • ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने अगला पेज खुलकर आएगा | इस पेज पर आपको अपनी शिकायत संख्या को दर्ज कर देना है |
  • शिकायत संख्या दर्ज करने के पश्चात आपको search के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • जैसे ही search के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने शिकायत की स्थिति आ जाएगी |
  • इस प्रकार से आप शिकायत की स्थिति देख सकते है |

पारदर्शी किसान सेवा योजना यूजर सूची कैसे देखें ?

  • पारदर्शी किसान सेवा योजना / Pardarshi Kisan Seva Yojana के अंतर्गत यूजर सूची चेक करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट upagripardarshi.gov.in पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के पश्चात आपके स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा। होम पेज पर आपको संपर्क करे का सेक्शन दिखायी देगा।
  • आपको इस सेक्शन में से यूज़र की सूची का विकल्प दिखाई देगा | आपको इस लिंक पर क्लिक कर देना है। लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।

पारदर्शी किसान सेवा योजना

  • अगले पेज पर आपको प्रयोक्ता के स्तर एवं प्रयोक्ता आदि को चुनना होगा।
  • इसके पश्चात आपको शो के बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने यूज़र की सूची आ जाएगी।

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से पारदर्शी किसान सेवा योजना / Pardarshi Kisan Seva Yojana से जुड़ी पूरी जानकारी देने का प्रयास किया गया है | जिसकी मदद से आप लाभ उठा सकते हैं | यदि आपको किसी भी प्रकार का संदेह हो, तो ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं | इसके अलावा आप हमें कमेंट करके पूछ भी सकते हैं | हम जवाब देने का प्रयास करेंगे | आप हमारे वेबसाइट samriddhabharat.in को बुकमार्क कर लें, जिससे आप हमारे नवीनतम लेख को समय समय पर पढ़ सकें | धन्यवाद |

Also read: मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना

Leave a Comment