राजस्थान श्रमिक कार्ड, Ldms Yojana, Shramik Card, LDMS राजस्थान, Ldms In Hindi, Labour Card Rajasthan, मजदूर कार्ड कैसे बनाये, लेबर कार्ड के लाभ, श्रमिक कार्ड योजना , मजदुर कार्ड के लाभ, श्रमिक कार्ड लिस्ट राजस्थान, श्रमिक कार्ड सूची व पंजीयन फॉर्म | LDMS Rajasthan
राजस्थान श्रमिक कार्ड (LDMS)
राजस्थान सरकार प्रदेश के श्रमिको के हितों को ध्यान में रखते हुए श्रमिक कार्ड जारी करती है | इस पोस्ट में हम राजस्थान श्रमिक कार्ड ( Majdur Card rajasthan) के बारे में विस्तार से जानकारी साझा करेंगे | श्रमिक कार्ड को लेबर कार्ड भी कहते है। राज्य के ऐसे श्रमिक जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं | ऐसे मजदूर वर्ग श्रमिक कार्ड (Majdur Card) बनवाकर राज्य के सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है। अगर आप पहले से श्रमिक कार्ड बनवा लिया है | और आप राज्य के सूची में अपना नाम देखना चाहते हैं | तो आप आसानी से Labour Card List Rajasthan सूची में अपना नाम देख सकते है | इसके साथ ही अन्य जानकारी भी उपलब्ध कराएँगे | जैसे कि – राजस्थान श्रमिक कार्ड 2024 के लिए आवेदन कैसे करे, Download Majdur Card कैसे कर सकते है, राजस्थान श्रमिक कार्ड लिस्ट 2024, साथ ही राजस्थान श्रमिक कार्ड (LDMS Yojana) से मिलने वाले लाभ के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गयी है |
देश में मजदूरों के लिए हाल में प्रवासी मजदूर सहायता योजनायें शुरू की गई है। इसके अंतर्गत अपना रोजगार खोने वाले मजदूरों को सरकार की ओर से रोजगार देने की घोषनाए की जा रही है। इसके लिए कई राज्य सरकारों ने ऑनलाइन पोर्टल (online portal) भी शुरू किया है। इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन करके प्रवासी मजदूर रोजगार प्राप्त कर सकते है। ऐसे मजदूर जो दूसरे राज्यों में काम करते थे, अब उनके लिए लोन की भी व्यवस्था की गई है और सभी राज्य रोजगार से प्रभावित मजदूरों को रोजगार देने के लिए इस योजना पर काम कर रहे है। इस आर्टिकल में हम आपको LDMS Yojana / LDMS Rajasthan जो की श्रमिकों के लिए शुरू की गयी है , के बारे में विस्तार से जानकारी साझा करेंगे |
राजस्थान श्रमिक कार्ड लिस्ट : Labour Card List Rajasthan
लेबर कार्ड / राजस्थान श्रमिक कार्ड और मजदूर कार्ड तीनो एक ही डॉक्यूमेंट हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्रमिक कार्ड के बहुत से फायदे है | श्रमिक कार्ड से जुड़ी कई सरकारी योजनाए जुड़ी है, जैसे कि-
- शुभ शक्ति योजना – इसके तहत श्रमिक कार्ड धारक की दो बेटियों की शादी के लिए 55-55 हजार रूपए की सहायता दी जाती है, और इसके अलावा
- सुलभ श्रमिक आवास योजना – इस योजना में सरकार की ओर से आवास बनाने के लिए 1.50 लाख रु की सहायता दी जाती है।
- शिक्षा कौशल विकास योजना – इस योजना में श्रमिक कार्ड धारक के दो बच्चो को कक्षा 6 वी से लेकर डिग्री डिप्लोमा तक छात्रवृत्ति दी जाती है। ऐसी ही कई योजना श्रमिक कार्ड से जुडी है।
Also read
अपना खाता राजस्थान की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें |
भूलेख हरियाणा की जानकारी के लिए क्लिक करें
श्रम और रोजगार मंत्रालय के बारे में (LDMS Yojana)
राजस्थान श्रमिक कार्ड योजना श्रम और रोजगार मंत्रालय के अध्यादेशो के अंतर्गत चलाई गई है। श्रम और रोजगार मंत्रालय केंद्र सरकार के सबसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों में से एक है। सामान्य रूप से श्रमिकों के हितों की रक्षा और उनके रोजगार की रक्षा के लिए, समाज के वंचित वर्गों की रक्षा करने के लिए, विशेष रूप से उच्च उत्पादन और उत्पादकता के लिए एक स्वस्थ वातावरण बनाने के लिए मंत्रालय के मुख्य दायित्व निर्धारित किये गए हैं।
केंद्र सरकार का ध्यान श्रम और उदारीकरण की प्रक्रिया के साथ-साथ संगठित और असंगठित दोनों क्षेत्रों में कल्याण को बढ़ावा देने और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने पर भी है। इन उद्देश्यों को विभिन्न श्रम कानूनों के कार्यान्वयन के माध्यम से पूरा की जाती है, जो श्रमिकों की सेवा और रोजगार की शर्तों को विनियमित करते हैं। राज्य सरकारें भी श्रम कानून बनाने में सक्षम हैं, क्योंकि श्रम कानून समवर्ती सूची में भारत के संविधान के तहत एक विषय है।
LDMS Rajasthan का लाभ कैसे लें ?
राजस्थान सरकार के Ldms Yojana का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको पंजीयन कराना होगा। श्रमिक पंजीयन ऑनलाइन आवेदन कर अपना पंजीकरण कर सकते है। जिसके बाद श्रमिक आवेदक को एक कार्ड दिया जाता है, और उस कार्ड के माध्यम से मजदुर कार्ड से जुड़ी योजना जैसे- आवास योजना , पुत्री विवाह योजना , छात्रवर्ती योजना, प्रसूति सहायता योजना, टूलकिट योजना आदि के लिए अप्लाई कर सकते है। इन सभी योजना का लाभ लेने के लिए सबसे जरुरी होता है, लेबर कार्ड यानी श्रमिक डायरी जिसके बाद ही आप इन योजनाओ का लाभ ले सकते है। राजस्थान की और भी योजनाओं के लिए क्लिक करें |
योजना का नाम | मजदुर कार्ड (Ldms Yojana) |
लाभ | मजदूरो का आर्थिक और सामाजिक विकास |
विभाग | LDMS श्रम विभाग राजस्थान सरकार / श्रमिक विभाग राजस्थान |
योजना में शामिल | असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदुर (श्रमिक) |
केन्द्रीय ऑफिसियल वेबसाइट | https://labour.gov.in/ |
Also read: PM KISAN SAMMAN NIDHI YOJANA
राजस्थान श्रमिक कार्ड योजना पंजीयन के लिए पात्रता
यदि आप LDMS Rajasthan कार्ड बनवाना चाहते है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जो लोग निम्न श्रेणी में आते है यानी असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं केवल वही लोग इस कार्ड के लिए पंजीयन करवा सकते है। असंठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर में कौन से लोग आतें है, आप यहाँ लिस्ट में देख सकते है कि कौन से काम करने वाले लोग इस योजना के अंतर्गत आते है जो अपना श्रमिक कार्ड ( labour card ) बना सकते है।
- राज मिस्त्री हेल्पर
- बढ़ई
- लोहार
- अकुशल कारीगर
- भवन निर्माण कारीगर
- टाइल्स मिस्त्री
- इलेक्ट्रिशियन वर्कर
- गेट ग्रिल वेल्डिंग कारीगर
- मनरेगा में बागवानी और वानिकी को छोड़कर श्रमिक
- सीमेंट घोल मिक्सर
- कंक्रीट मिक्सर
- रोलर चालक
- केन्द्रित और लोहे का बांधने का काम करने वाले
- सड़क पुल आदि बनाने वाले कारीगर और सहायक।
- इसके अलावा मनरेगा में काम करने वाले मजदूर भी लेबर कार्ड बना सकते है, पोधा रोपण व वानिकी मजदूरो को छोड़कर।
राजस्थान श्रमिक कार्ड के लिए पात्रता
1- मजदुर राजस्थान का निवासी होना चाहिए। जिस राज्य में कार्ड बनेगा, उस राज्य का निवासी होना चाहिए।
2 – मजदुर किसी किसी पंजीयन ठेकेदार के पास काम करता होना चाहिए।
3- श्रमिक के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
4 – श्रमिक कार्ड ऊपर दी गई सभी श्रेणी के मजदूर ही बना सकते है।
LDMS Yojana राजस्थान के लिए आवश्यक दस्तावेज – Labour Card Apply Document
मजदूर अपना लेबर कार्ड / श्रमिक डायरी किन दस्तावेज के साथ बना सकते है, इसके लिए निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होती है:-
- जन आधार कार्ड मजदुर कार्ड के लिए अनिवार्य
- मजदूर कार्ड के लिए आधार कार्ड
- बैंक पास बुक
- पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- जॉब कार्ड अगर बना है तो
- आवेदन फॉर्म
- दो पासपोर्ट साइज़ फोटो
- इतने दस्तावेजों की सहायता से आपका कार्ड बनाया जा सकता है
राजस्थान मजदुर कार्ड ऑनलाइन फॉर्म / श्रमिक कार्ड फॉर्म राजस्थान PDF Download करने के लिए यहाँ क्लिक करे
Rajasthan Labour Card से सम्बंधित सभी योजना के बारे में जानकारी
(sramik card) श्रमिक कार्ड से जुडी सभी योजनाए जैसी- शुभ शक्ति योजना , निर्माण श्रमिक शिक्षा (छात्रवृत्ति योजना) , निर्माण श्रमिक आवास योजना , प्रसूति सहायता योजना , निर्माण श्रमिक टूल किट योजना , निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना , सिलिकोसस पीड़ित सहायता योजना , जैसी कई योजना है और हर योजना का लाभ अलग- अलग है। जैसे – शुभ शक्ति योजना में श्रमिक को – 55000 – 55000 रु श्रमिक की दो बेटियों की शादी के लिए दिये जाते है -शिक्षा कौशल विकास योजना में – श्रमिक के दो बच्चे, लड़की हो या लड़का कक्षा 6 वी से लेकर आगे की जितनी भी पढाई करना चाहते हैं कर सकते है।
छात्रवृत्ति योजना के तहत 8000 से 35000 रूपये सालाना दिया जाता है। इसी तरह प्रत्येक योजना से अलग-अलग लाभ मिलता है। आप नीचे दी गई सूचि में सभी योजना की जानकारी और आवेदन फॉर्म डाउनलोड व ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है आप आसानी देख सकते है।
राजस्थान श्रमिक कार्ड योजना के लाभ – Benefites of Labour Card & Scheme
- 1- शुभ शक्ति योजना – इस योजना के अंतर्गत लेबर कार्ड धारी मजदूर की दो पुत्रियों के विवाह पर 55-55 हजार रु की सहायता राशि दी जाती है।
- 2– निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना
- 3- निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना
- 4- निर्माण श्रमिक सुलभ आवास योजना
- 5- प्रसूति सहायता योजना का लाभ ले सकते है।
- 6- सिलिकोसिस पीड़ित हिताधिकारियों हेतु सहायता योजना
- 7-हिताधिकारी की सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की अवस्था में सहायता योजना 2014
- 8-निर्माण श्रमिक औजार / टूलकिट सहायता योजना
राजस्थान श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
यदि आपका श्रमिक कार्ड गुम हो गया है, या श्रमिक कार्ड ख़राब हो गया है, और यदि आपके पास श्रमिक कार्ड से संबंधित कोई भी प्रूफ नहीं बचा है, तो आप श्रमिक कार्ड लिस्ट में नाम देखकर भी फिर से श्रमिक कार्ड प्राप्त कर सकते है। यदि आप श्रमिक कार्ड फिर से डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इसके लिए श्रमिक कार्ड नम्बर की आवश्यकता होती है। आप श्रमिक कार्ड के नंबर श्रमिक कार्ड लिस्ट में देख सकते है।
श्रमिक कार्ड लिस्ट नंबर देखकर आप SSO या ई मित्र से दुबारा श्रमिक कार्ड डाउनलोड कर सकते है। श्रमिक कार्ड / श्रमिक कार्ड लिस्ट नाम देखने के लिए आप आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करके – jansoochna.rajasthan श्रमिक कार्ड वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे। जिसके बाद आपके सामने इस तरह का पेज होगा।
Labour Card List: (राजस्थान श्रमिक कार्ड ऑनलाइन देखें )
LDMS राजस्थान का आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करें , क्लिक हियर
- होम पेज पर आपको एक सर्विसेज का विकल्प दिखाई देगा । जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे | आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा ।
- इस पेज पर आपको राजस्थान की सभी योजनाए दिखाई देंगी | आपको इन योजनाओ में से “श्रमिक कार्ड धारक” का एक विकल्प दिखाई देगा । आपको इस उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुल जायेगा । इस पेज पर “स्वयं के श्रमिक कार्ड का विवरण देखे” के विकल्प पर आपको क्लिक करना है ।
- इस विकल्प पर क्लिक करने पर आपके सामने अगला पेज खुलकर आ जायेगा |
- इस पेज पर आप श्रमिक कार्ड लिस्ट को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर , आधार नंबर एसार डी आर का चयन करना होगा उसके बाद भरना होगा ।
- नीचे आपको खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा । इसके पश्चात आपके सामने श्रमिक कार्ड लिस्ट आ जाएगी ।
राजस्थान श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ? Labour Card Kaise Banaye
अगर आप मजदुर वर्ग में आते है, और ऊपर दी गई सभी पात्रता को पूरा करते है, तो आप Ldms Rajasthan के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। नीचे पूरा process दिया गया है, जिसे फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
- मजदुर कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे – Laobur Card Panjiyan Form PDF
- आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को पूरा भरे।
- फॉर्म भरने के बाद आप स्वय आवेदन कर सकते है, या अपने नजदीकी ई – मित्र से भी आवेदन कर सकते है।
- स्वय ऑनलाइन पंजीयन करने के लिए आपको SSO ID बनानी होगी।
- SSO पोर्टल के माध्यम से भी आप स्वय इसके लिए आवेदन कर पाओगे।
- SSO पर आपको सर्च करना होगा, LDMS जिसके बाद आपके पास नई साईट खुल जायगी।
- जिसमे आपको BCOW Registretion फॉर्म पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ऑपन हो जायगा इसमें आपको सम्पूर्ण जानकारी भरनी होती है ,जो रेड स्टार लिखे होते है।
- अंत में आपको अपने सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होते है, और सबमिट करना होता है।
- इसके बाद आपको एक प्रिंट मिल जाता है, जिससे आप चेक कर पायेंगे कि आपका आवेदन मान्य हुआ या नहीं।
- आवेदन करने के लिए 90 दिन का समय होता है।
- सरकारी अधिकारी के पास उस 90 दिन में आवेदन को स्वीकार करना या रिजेक्ट करने का समय होता है।
- सामान्यतः आवेदन रिजेक्ट नहीं होते है आवेदन में जो कमी होती है उसे सुधारने व अगर किसी दस्तावेज की आवश्यकता होती है तो वो फिर से मांग ली जाती है, जो आप बाद में अपलोड कर सकते है
- जब आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है, तो आपको 90 रु का पेमेंट करना होता है
- जिसके बाद आप अपने मजदर कार्ड को प्रिंट कर सकते है
राजस्थान श्रमिक कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाए-Labour Card Online Application Form
अगर आप Ldms Yojana के अंतर्गत श्रमिक कार्ड ऑनलाइन बनवाना चाहते है | और स्वय के द्वारा श्रमिक कार्ड बनाना चाहते है तो किस तरह बना सकते है | इसके लिए आप ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके बना सकते हैं | यहा आपको श्रमिक कार्ड यानी लेबर कार्ड बनाने से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी मिल जायगी | जैसे की कैसे आपको ऑनलाइन आवेदन करना है और किन किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी आदि जानकारी |
राजस्थान श्रमिक कार्ड शिकायत हेल्पलाइन नंबर – LDMS Helpline Number
अगर आपको मजदूर कार्ड बनवाने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है | या फिर आपको मजदुर कार्ड बनाने में कोई अन्य दुविधा हो रही है तो आप Labour Card Helpline Number पर सम्पर्क कर सकते है लेबर कार्ड शिकायत नंबर – 18001806127
Email: labour[dot]support[at]rajasthan[dot]gov[dot]in
To get more information about Construction Workers Services/Schemes
please contact:- 0141-2222961/0141-2222861/0141-2220334
Toll free number – 1800-1800-999
दोस्तों इस आर्टिकल में राजस्थान श्रमिक कार्ड के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी है | आप इस लेख को पूरा पढ़कर LDMS Rajasthan Yojana के बारे में जानकारी प्राप्त करके लाभ उठा सकते हैं | यदि आपको इस योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आ रही हो, तो आप ऊपर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं | इसी प्रकार की सरकारी योजनाओं के बारे में नवीनतम जानकारी प्राप्त करने के लिए samriddhabharat.in को बुकमार्क कर लें |
Ldms
Rajasthan majdur diary banavani hai
Karauli tahsil todabheem gram kamalpura