प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना Online Apply । PMSBY Eligibility, Premium, Application Form 2022 । प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन | pradhan mantri suraksha bima yojana apply online
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana: :केन्द्र सरकार देश के गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए इस योजना की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 9 मई 2015 को कोलकाता, पश्चिम बंगाल में की गई। यह एक सरकार द्वारा शुरू की गयी दुर्घटना बीमा योजना है। इसके तहत केंद्र सरकार द्वारा देश के लोगों को दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना को देश के गरीब एवं निर्धन परिवारों को को लाभ पहुचाने के लिए शुरू किया गया है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए 12 रूपये का प्रीमियम का भुगतान करना होगा | यह राशि आपके बैंक खाते से खुद ही काट ली जाएगी। यदि किसी कारणवश आपके खाते में इतने रुपए नहीं है तो आप को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
PM Suraksha Bima Yojana 2023
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत अगर कोई व्यक्ति दुर्घटना बीमा करवाता है, और उस व्यक्ति की नार्मल मृत्यु हो जाती है। ऐसी स्थिति में जितनी रकम का बीमा कराया गया है। उसके परिवार अथवा नॉमिनी को वह रकम कवर के रूप में दी जाती है।
यह एक दुर्घटना बीमा योजना है। यदि किसी बीमा धारक व्यक्ति की मृत्यु किसी हादसे में हो जाती है तो उसके परिवार / नॉमिनी को 2 लाख तक का बीमा प्रदान किया जाएगा। और यदि बीमा धारक हादसे में अस्थाई तौर पर अपाहिज (पैर, हाथ, आंख) होता है तो उसे 1 लाख रूपये तक का सुरक्षा बीमा प्रदान किया जाएगा।
दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी जैसे- बीमा योजना का उद्देश्य, बीमा योजना का लाभ, आवेदन प्रक्रिया, पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज आदि दी गई है।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का उद्देश्य
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का उद्देश्य बीमा योजना की पहुंच देश के उन गरीब परिवारों तक करना है जो महंगी पॉलिसी नहीं खरीद पाते हैं। और जिन लोगों तक बीमा की पहुंच हो ही नहीं पाती है। जब ऐसे गरीब परिवार का रोजगार धारक व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो पूरा परिवार आर्थिक संकट से जूझने लगता है। ऐसे सभी गरीब परिवार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए हकदार होते हैं।
Also read: प्रधानमंत्री जन धन योजना का लाभ कैसे उठायें
PM Suraksha Bima Yojana के लाभ
- इस योजना का लाभ देश के सभी वर्ग के लोगों को प्रदान किया जाएगा।
- यह योजना विशेषकर गरीब एवं पिछड़े तबके के लोगों को लाभ प्रदान किया जाएगा।
- यदि बीमा धारक की मृत्यु सड़क हादसे या अन्य किसी हादसे में होती है। तो नॉमिनी परिवार को 2 लाख रूपये तक का दुर्घटना बीमा सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा।
- बीमा धारक की स्थाई रूप से आंशिक अपंग होने की अवस्था में 1 लाख रूपये तक का कवर मिलता है।
- अगर बीमा धारक हादसे में अस्थाई तौर पर अपाहिज हो जाता है, तो उसे 1 लाख रूपये तक का बीमा की राशि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
- योजना के तहत बीमा धारक को सलाना ₹12 का प्रीमियम का भुगतान करना होगा।
- बिमा का भुगतान समय पर करके वह सुरक्षा बीमा का हकदार होगा।
- Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana को 1 वर्ष के लिए कवर के साथ हर साल नवीनीकृत कराना होगा।
- देश के ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले लोगों को Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana प्रदान करने का लक्ष्य है।
- Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana के अंतर्गत 31 मार्च 2019 तक के आंकड़ों के मुताबिक लगभग 15.5 करोड़ लोग इस योजना से कवर प्राप्त हैं।
- बैंक इस PMSBY की पेशकश करने के लिए अपनी पसंद के किसी भी बीमा कंपनी को जोड़ सकती है।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए पात्रता
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक के पास एक सक्रिय बचत बैंक खाता होना चाहिए।
- पूरे वर्ष की ₹12 की प्रीमियम धनराशि हर साल 31 मई को बैंक खाते से ऑटो डेबिट हो जाएगी।
- एक सक्रिय बैंक खाता होना चाहिए। बैंक अकाउंट बंद होने की अवस्था में पॉलिसी खत्म हो जाएगी।
- बैंक बचत खाता में न्यूनतम आवश्यक प्रीमियम धनराशि बनाए रखना चाहिए।
- प्रीमियम जमा ना होने की अवस्था में पॉलिसी बंद हो जाएगी। जिससे रिन्यू नहीं कराया जा सकता है।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड।
- पहचान पत्र (ड्राइविंग लाइसेंस वोटर आईडी कार्ड)
- बैंक अकाउंट पासबुक।
- आयु प्रमाण पत्र।
- आय प्रमाण पत्र।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Apply Online
देश के इच्छुक लाभार्थी जो इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं | बैंक की किसी भी शाखा में जाकर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए निम्न प्रक्रिया से गुजरना होगा:-
- PMSBY एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के पश्चात होम पेज पर फार्म का ऑप्शन दिखाई देगा।
- इस फॉर्म के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- यहाँ से Aplication Form PDF Download कर सकते हैं।
- फार्म में सभी जानकारी जैसे- लाभार्थी का नाम, पता, आधार कार्ड नंबर, ईमेल आईडी भरने के बाद एप्लीकेशन के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज अटैच करना होगा।
- आपको एप्लीकेशन फार्म को बैंक में जाकर जमा करना होगा। बैंक में आवश्यक वेरीफिकेशन के पश्चात आपका पॉलिसी खुल जाएगी।
Official website Link: Click Here