प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2022: ऐसे देखें PMAY New List | पीएमएवाई सूची

प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट कैसे देखें | प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 | प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2021-22 | प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन | Pradhan mantri awas yojana list 2021-22

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट: देश के सभी लोगों को पक्के मकान हो, इसलिए प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की गयी थी | जिसके अंतर्गत लोगों को आवेदन करना पड़ता है | जो भी नागरिक प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया है | तो हम आपको बता दें की सरकार ने लाभार्थियों की प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2021 को जारी कर दिया है। आवेदक ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर आसानी से अपना नाम लिस्ट में देख सकता है। जिन आवेदकों के नाम इस लिस्ट में शामिल होंगे | उन्हें इस योजना के तहत मकान प्रदान किए जायेंगे | ऐसे आवेदक जिनका नाम लिस्ट में शामिल नहीं होगा | वे लोग फिर से आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकते है। यदि आप भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाना चहेते हैं, और अपना नाम लिस्ट में देखना चाहते है | तो आपको Pradhan mantri awas yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

इस आर्टिकल के माध्यम से योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जिनमें PMAY लिस्ट की जानकारी के साथ साथ Pradhan Mantri Awas Yojana List 2022 ऑनलाइन कैसे चेक करें, प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है ?, PMAY (urban) मोबाइल एप डाउनलोड करने की प्रक्रिया, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ एवं विषेशताएं आदि के बारे में बतायेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।

प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 – PMAY List (pmaymis.gov.in)

प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुवात माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 25 जून 2015 को की गयी। इस योजना के अंतर्गत देश के जितने भी ग्रामीण व शहरी इलाकों के गरीब परिवार है | जो लोग झुग्गी-बस्तियों एवं सड़कों के किनारे रहकर अपना जीवन गुजर- बसर  कर रहे है| उनकी आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं है कि वे पक्के मकान बना सके | ऐसे नागरिकों के लिए सरकार ने 4 करोड़ पक्के मकान बनाकर देगी। देश में जितने भी कमजोर, गरीब व मध्यम वर्ग के नागरिक है | उन्हें सरकार कम ब्याज पर लोन उपलब्ध करवाएगी |

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 48,000 करोड़ रूपये का प्रावधान

वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमन ने 2022-23 के बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 48,000 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है | इसके तहत कुल 80 लाख किफायती घर बनाए जायेंगे | इससे इस योजना को विस्तार दिया जा सकेगा | एवं देश के गरीबों का पक्का मकान का सपना भी साकार हो सकेगा | इस योजना को सही तरीके से संचालित करने के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ भी मिलकर काम करेगी | जिससे की योजना के लिए भूमि अधिग्रहण एवं निर्माण सम्बन्धी मंजूरी मिलने में लगने वाले समय को कम किया जा सके |

आर्टिकलप्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट
योजना की शुरुआत25 जून 2015
लाभ लेने वालेदेश के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिक
योजना का उद्देश्यनागरिकों को पक्के मकान उपलब्ध कराना
योजना शुरू की गयी  केंद्र सरकार के द्वारा
लिस्ट देखने की प्रक्रियाऑनलाइन माध्यम से
आधिकारिक वेबसाइटpmaymis.gov.in

Also read : उत्तर प्रदेश आवास योजना पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें

PM Awas Yojana List 2022 pdf Download pmaymis.gov.in PMAY Beneficiary search by name

देश के इच्छुक आवेदन करने वाले लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2021 में अपना नाम खोजने के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने आवास लिस्ट में केवल उन्हीं लोगों का नाम शामिल किया है | जो लोग पात्रता को पूरा किया होगा। केंद्र सरकार समय-समय पर योजना के लिए आवेदन करने वाले लोगों की लिस्ट पोर्टल पर जारी करती रहती है | ऑनलाइन सुविधा के कारण अब लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए लोगों को किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी | अब आवेदक आसानी से अपने मोबाइल / कंप्यूटर पर ऑनलाइन माध्यम से पोर्टल पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते है |

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट का उद्देश्य

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2021 का उद्देश्य देश में जरूरतमंद लोगों को मकान की सुविधा उपलब्ध कराना है। आवेदक करने वाले लिस्ट में अपना नाम चेक करके योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। अपना नाम चेक करने के लिए अब सरकारी कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी | आप घर बैठे ही लिस्ट में अपना नाम चेक चेक कर सकते हैं | क्योंकि अब सुविधाएँ ऑनलाइन कर दी गयी है जिससे आप लिस्ट में अपना घर ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

Also read : डाकघर बचत योजना क्या है, इससे कैसे लाभ उठायें ?

आवास योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी

इस योजना के लिए जो भी आवेदन करेगा उसे सरकार 6 लाख तक का लोन उपलब्ध करवाएगी और इसके साथ अधिकतम 2.67 लाख तक की सब्सिडी प्रदान करेगी। इससे लोगों को अपने लिए मकान लेने में मदद हो सकेगी। सरकार द्वारा दिए जाने वाला लोन व सब्सिडी नागरिक की सालाना आय के आधार पर दी जायेगी।

योजना के अंतर्गत 3 category जैसे: MIG, LIG, EWS को शामिल किया गया है। EWS का मतलब- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिकों की आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए, ऐसे लोगों को 6.5% की सब्सिडी प्रदान की जाएगी, LIG का फुल फॉर्म है- लोअर इनकम ग्रुप के नागरिकों को 6.5% की सब्सिडी दी जाएगी | इनके लिए सालाना आय 3 से 6 लाख के बीच रखा गया है | MIG 1 का अर्थ है-  मिडिल इनकम ग्रुप वाले नागरिको को 4% की सब्सिडी प्रदान की जाएगी, इनकी सलाना आमदनी 6 से 12 लाख रूपये के बीच होनी चाहिए | MIG 2 के अंतर्गत आने वाले नागरिकों को 3% की सब्सिडी दी जाएगी | इनकी सालाना आय 12 से 18 लाख रुपये के बीच होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री आवास योजना से मिलने वाले लाभ एवं विषेशताएं

  • देश के ऐसे सभी नागरिक जिनकी सालाना आय ऊपर बताये गए सीमा के बीच होगी, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सकेगा।
  • आवेदन कर्ता अपने मोबाइल / कंप्यूटर के जरिये ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नाम सूची में देख सकेंगे।
  • आवास योजना के माध्यम से देश में 1.20 करोड़ रोजगार भी पैदा हुए हैं।
  • देश के हर गरीब परिवार को मकान लेने का मौका मिलेगा और साथ-साथ मकान में पानी, बिजली कनेक्शन और शौचालय की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
  • देश के ऐसे लोग जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है, उन्हें आवास योजना के अंतर्गत मकान बनाने हेतु लोन व सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • BPL कार्ड धारको के अलावा अन्य नागरिक भी पात्रता के अनुसार लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • आवेदक सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गए लोन को 20 साल की अवधि में जमा कर सकते है।

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2022 को ऑनलाइन कैसे चेक करें?

यदि आप PMAY के लिए आवेदन किया है, और आप PMAY लिस्ट चेक करना चाहते है तो हम आपको योजना लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे है। लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। आप (आवेदक) आवास योजना एप डाउनलोड करके भी लिस्ट में अपना नाम देख सकते है।

  • आपको सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी की आधिकारिक वेबसाइट (pmaymis.gov.in) पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जायेगा।
  • होम पेज पर आपको सर्च बेनेफिशरी (search beneficiary) पर जाकर सर्च बाय नेम (search by name) के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट

  • इस link पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • नए पेज पर आपको आधार नंबर (12 अंको का) को भरना होगा और सर्च बटन पर क्लिक कर देना होगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट

  • क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर PMAY लिस्ट की सूची खुलकर आ जाएगी |
  • इस लिस्ट में आप आसानी से अपना नाम चेक कर सकेंगे।

SLNA (स्टेट लेवल नोडल एजेंसीज) लिस्ट कैसे देखें?

  • SLNA लिस्ट देखने के लिए आवेदक को सर्वप्रथम प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपके कंप्यूटर / मोबाइल स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आप SLNA लिस्ट के दिए गए विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने पर आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • नए पेज पर आपके सामने स्टेट लेवल नोडल एजेंसीज लिस्ट की पीडीऍफ़ फाइल खुलकर आ जाएगी।
  • आप इस फाइल को डाउनलोड भी कर सकते है।

PMAY (अर्बन) मोबाइल एप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

यदि आप इस योजना से जुड़े मोबाइल एप डाउनलोड को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इसके लिए आवेदक को गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा। जिसके पश्चात सर्च ऑप्शन पर जाकर PMAY अर्बन एप को सर्च करना होगा। जैसे ही आप search करेंगे आपके सामने स्क्रीन पर एप आ जायेगा। यहाँ आपको इंस्टॉल (Install) बटन पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही मोबाइल एप आपके मोबाइल पर successfully download हो जायेगा। अब आप इसे ओपन (open) कर लें | इस एप के जरिये आप अपना नाम आवास लिस्ट में देख सकते है |  इसके अलावा इस योजना से जुड़ी किसी चीज की जानकारी आप देखना चाहते है तो भी आप एप के जरिये प्राप्त कर सकते है।

PMAY सिटी वाइज प्रोग्रेस देखने की प्रकिया

  • इसके लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • आपके मोबाइल स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आप सिटी वाइज प्रोग्रेस के दिए गए विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • नए पेज पर आपकी पीडीऍफ़ फाइल खुलकर आ जायेगी।
  • इस पीडीएफ फाइल को आप डाउनलोड भी कर सकते है।

दोस्तों इस लेख के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2022 / Pradhan mantri awas yojana list 2022 से जुड़ी पूरी जानकारी प्रदान की गयी है | जिसे पढ़कर लाभार्थी अपना नाम आवास योजना लिस्ट में आसानी से देख सकते हैं | यदि आपको इसके बाद भी कोई समस्या आये तो आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना समाधान पा सकते हैं | ऐसे ही सरकारी योजनाओं की नवीनतम जानकारी के लिए इस वेबसाइट samriddhabharat.in को बुकमार्धक कर लें |

Leave a Comment