मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना 2023 | MP Mukhyamantri Yuva Internship Yojana

mukhyamantri yuva internship yojana online apply | मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना 2023,

mukhyamantri yuva internship yojana: मध्य प्रदेश सरकार राज्य के युवाओं के विकास एवं उनके कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू की है | इन्हीं योजनाओं में से एक मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना है | इस योजना का उद्देश्य राज्य के युवाओं को विकास योजनाओं का कार्य अनुभव देना है | इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले से 59 युवाओं का किया जाता है | राज्य के ऐसे युवा जो इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं | इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं | इस आर्टिकल में मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना क्या है एवं इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी की गयी है |

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना : Mukhyamantri Yuva Internship Yojana

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के कल्याण के लिए एमपी युवा इंटर्नशिप योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के लिए राज्य के केवल उन्हीं युवाओं का चयन होगा जो ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की योग्यता रखते हैं | योजना के लिए चयनित युवाओं को मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा 8 हजार रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा | राज्य के प्रत्येक विकासखण्ड से 15 युवाओं का चयन इंटर्नशिप के लिए किया जाएगा | इस योजना के लिए पूरे राज्य से 4,695 युवाओं का चयन किया जाएगा | राज्य के ऐसे युवा जो इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें योजना का लाभार्थी बनने के लिए इस सरकार के द्वारा आवेदन ऑनलाइन करना होगा।

राज्य की ऐसी महिलाएं /बहनें जो लाड़ली बहना योजना का लाभ उठाना चाहती हैं वे योजना के लिए आवेदन करके लाभ उठा सकती हैं इसके लिए यहाँ दिए गए लिंक पर क्लिक करके आवेदन की जानकारी प्राप्त कर सकती हैं |

एमपी मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना

योजना का नाम मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना
राज्य  मध्यप्रदेश
शुरू की गईमध्य प्रदेश सरकार द्वारा
संस्थान   अटल बिहारी वाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान
उद्देश्यविभिन्न सरकारी विभागों की विकास योजनाओं की इंटर्नशिप प्रदान कराना
लाभार्थी राज्य के स्नातक तथा स्नातकोत्तर युवा
कुल पद  4,695
स्टाइपेंड:   8000 रुपए प्रतिमाह
साल2022
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
हेल्पलाइन नंबर0755-6720200

Mukhyamantri Yuva Internship Yojana का उद्देश्य

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किये गए मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना का उद्देश्य राज्य के युवाओं को विकास योजनाओं का कार्य अनुभव देना है साथ ही युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है | इस योजना के तहत युवाओं को अलग-अलग गवर्नमेंट डिपार्टमेंट की विकास से संबंधित योजनाओं की इंटर्नशिप प्रदान कराना है। राज्य के ऐसे युवा जो ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट हैं वे इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं |

राज्य के ऐसे युवा जो मां तुझे प्रणाम योजना से जुड़कर देश में अपना योगदान देना चाहते हैं वे इस आर्टिकल को पढ़कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

एमपी युवा इंटर्नशिप योजना के लाभ एवं विशेषताएं 

  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा योजना की शुरूआत साल 2022 में दिसंबर के महीने में की गयी ।
  • इस योजना का लाभ केवल राज्य के युवा ही आवेदन कर सकते हैं ।
  • इस योजना के लिए पात्रता के लिए ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री निर्धारित की गयी है यानी जिसके पास ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होगी वहीँ इसके लिए पात्र होंगे |
  • योजना के तहत प्रथम चरण में मध्यप्रदेश के लगभग 4695 युवाओं को चयनित किया जाएगा।
  • राज्य के चयनित युवाओं को मुख्यमंत्री “जन सेवा मित्र” कहकर संबोधित किया जाएगा।
  • योजना के अंतर्गत चयनित युवाओं को प्रति माह राज्य सरकार के द्वारा 8 हजार रुपये प्रदान किये जायेंगे |
  • इस योजना से राज्य में युवाओं रोजगार मिलेगा इससे राज्य में बेरोजगारी की दर में कमी लाने में मदद मिलेगी ।

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना के लिए केवल मध्य प्रदेश के लोग ही आवेदन कर सकते हैं |
  • मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम उम्र 18 साल और अधिक से अधिक उम्र 29 साल तक होनी चाहिए।
  • शैक्षणिक योग्यता के रूप में ग्रेजुएट या फिर पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री निर्धारित की गयी है ।
  • जो लोग डिग्री कोर्स 2 साल के अंदर ही पूरा किया है केवल वही योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लिए दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र की कॉपी
  • स्नातक या स्नातकोत्तर कॉलेज की डिग्री
  • कक्षा 10th एवं 12th की मार्कशीट की फोटो कॉपी
  • आवेदकमोबाइल नंबर

Mukhyamantri Yuva Internship Yojana Online Apply

यदि आप मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन करना होगा इसकी पूरी प्रक्रिया नीचे स्टेप by स्टेप दिया गया है | 

Mukhyamantri Yuva Internship Yojana

  • आपके स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा, आपको ऊपर की साइड जो टेढी लाइन दिखाई दे रही है, उस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • आपको ‘नागरिक सेवाएं’ का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर अलग-अलग प्रकार के विकल्प खुलकर आ जाएगा, जिनमें से आपको आवेदन वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
  • आपकी स्क्रीन पर अलग-अलग योजनाओं के नाम खुलकर आ जायेंगे, आपको मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • आपके स्क्रीन पर योजना का एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा। आपको एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गयी साड़ी जानकारी दर्ज कर देना है |
  • फिर आपको अपलोड डॉक्यूमेंट वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा उसके बाद आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी को डिजिटल रूप में स्कैन करके अपलोड कर देना होगा।
  • इसके बाद अपने हस्ताक्षर अथवा अंगूठे का निशान को लगाकर स्कैन करके अपलोड करना होगा ।
  • अंत में आपको submit के बटन पर क्लिक कर देना है |
  • इस प्रकार से आपका इस योजना के लिए आवेदन पूरी तरह से सफल हो जाएगा ।

आवेदन की स्थिति ट्रैक करें

  • इस योजना के लिए आवेदन के लिए आपको एमपी ऑनलाइन की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है |
  • वेबसाइट का होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा |
  • होम पेज पर मौजूद मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा |
  • आपको आवेदन की स्थिति जानने के लिए एक बॉक्स दिखा हुआ है, वहां पर आपको अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा |
  • एप्लीकेशन नंबर प्रदान करने के पश्चात आपको चेक के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इस प्रकार से आप आसानी से अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है |

Helpline Number

दोस्तों इस आर्टिकल में एमपी युवा इंटर्नशिप योजना के बारे में पूरी जानकारी साझा की गयी है। जिसे पढ़कर आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं | इस योजना के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया बतायी गयी है | जिसे स्टेप्स by स्टेप्स फॉलो करके लाभ उठा सकते हैं | यदि आपको फिर भी किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है तो आप ऑफिसियल वेबसाइट पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपने समस्या का निदान प्राप्त कर सकते हैं | हेल्पलाइन नंबर 0755-6720200 है।

Leave a Comment