प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना रजिस्ट्रेशन। ayushman bharat yojana in hindi। आयुष्मान भारत योजना पात्रता। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना रजिस्ट्रेशन। आयुष्मान भारत योजना Online apply। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लिस्ट। आयुष्मान भारत योजना लिस्ट |
ayushman bharat yojana in hindi : आयुष्मान भारत योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 सितंबर 2018 में रांची में लांच किया गया। यह एक हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम है। देश के गरीब एवं पिछड़े परिवारों के स्वास्थ्य संबंधी बड़ी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इस स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की गई। PMJY के अंतर्गत केंद्र सरकार देश के गरीब परिवारों को सालाना 5 लाख रूपये की स्वास्थ्य बीमा की सहायता प्रदान करती है। यदि आप केंद्र सरकार के आयुष्मान भारत योजना लिस्ट की पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपसे निवेदन है कि इस लेख को अंत तक पढ़े |
Ayushman Bharat Yojana In Hindi
आयुष्मान भारत योजना के तहत 10.74 करोड़ से भी अधिक गरीब एवं पिछड़े परिवारों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। इस योजना को ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ भी कहा जाता है। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार अब तक कुल 1 करोड़ से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। इसके तहत सरकारी / पैनल अस्पतालों तथा निजी स्वास्थ्य केंद्रों में मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
इस आर्टिकल ayushman bharat yojana in hindi में इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी जैसी- पंजीकरण, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया, दस्तावेज लाभ आदि इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे।
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना 2022 का उद्देश्य
हमारा देश अभी भी विकासशील देशों की श्रेणी में आता है। अर्थात इस देश में अभी भी काफी बड़ी मात्रा में लोग गरीब एवं आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं। शिक्षा एवं बेरोजगारी इसका मुख्य कारण है। ऐसी स्थिति में लोग पैसों के अभाव में अपने स्वास्थ्य से जुड़े खर्च उठाने में असमर्थ हैं। ऐसे लोगों को 5 लाख रूपये तक की स्वास्थ्य बीमा की सहायता प्रदान करना योजना का मुख्य उद्देश्य है। जिससे गरीब एवं असमर्थ परिवार अस्पतालों में मुफ्त इलाज करवा सकें। इस योजना से एक तो स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी। वही दूसरे ओर बीमारी के चलते मृत्यु दर को कम किया जा सकता है।
Also read : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना पूरी जानकारी
आयुष्मान भारत योजना के लाभ
• यदि व्यक्ति का नाम आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में नाम होगा, उसके परिवार को 5 लाख रूपये तक का हेल्थ बीमा कवर मिलेगा।
• भारत सरकार के इस योजना के तहत देश के 1.5 लाख गांव में हेल्थ और वेलनेस सेंटर खोला जाएगा। यहां पर बीमारी के साथ-साथ हेल्थ चेकअप की भी सुविधा मिलेगी।
• केंद्र सरकार के इस योजना का लाभ देश के 10.74 करोड़ परिवारों और 50 करोड़ से अधिक लोगों को मिलने की संभावना है।
• सामाजिक आर्थिक जाति गणना 2011 के आंकड़ों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों के 8.03 करोड़ परिवारों और शहरी क्षेत्रों के 2.33 करोड़ परिवारों को इस योजना में शामिल किया जाएगा।
• जन आरोग्य योजना के अंतर्गत SECC डेटाबेस में सूचीबद्ध सभी परिवारों को लाभ दिया जाएगा।
• इस योजना से कवर होने वाले लोग केवल सरकार द्वारा सूचीबद्ध हॉस्पिटलों में ही इलाज करवा सकते हैं।
• आयुष्मान भारत योजना स्कीम कैशलेस है। और इसमें परिवार के सदस्यों के लिए उम्र का बंधन नहीं है।
• PMJY List 2020 में जिनका नाम सम्मिलित किया जाएगा। उन्हें सर्जरी, चिकित्सा एवं डेकेयर उपचार, दवाओं की लागत और निदान को कवर करने वाले 1350 मेडिकल पैकेज सम्मिलित होंगे।
Ayushman Bharat Yojana In Hindi List / आयुष्मान भारत योजना लाभार्थी सूची
PMJY Important Point: महत्वपूर्ण तथ्य
• आयुष्मान भारत योजना ( प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ) के अंतर्गत 10.74 करोड़ से भी अधिक परिवारों को लाभ प्राप्त होगा।
• आप अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉगिन कर पता कर सकते हैं, कि आपका परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में सम्मिलित है अथवा नहीं।
• प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ उठाने के लिए आपको आवेदन करने की जरूरत नहीं होती है।
आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी: Ayushman Bharat Yojana In Hindi, Jan Arogya List Online
• केंद्र सरकार के आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करना पड़ता है। अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं। और वह बीमारी इस योजना के अंतर्गत कवर प्राप्त है, तो आप बिल्कुल मुफ्त में इलाज करवा सकते हैं।
• आप सरकारी एवं पैनल्ड निजी अस्पतालों में 5 लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं और अस्पताल इलाज करने से मना नहीं कर सकता।
• आयुष्मान भारत योजना काफी व्यापक हेल्थ स्कीम है। इसकी व्यापकता इस अनुमान से लगाया जा सकता है, कि इसमें कैंसर, किडनी, लीवर की बीमारी, दिल की बीमारी, डायबिटीज, मानसिक रोगों का इलाज, बुजुर्ग रोगियों के लिए आपातकालीन चिकित्सा सुविधा समेत 1300 से भी अधिक बीमारियों का इलाज शामिल है।
• सरकार के आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ बीमा कैशलेस होगा।
• यदि कोई ब्यक्ति प्राइवेट हेल्थ बीमा करवाया है या करवाता है। तो इस योजना का लाभ उसे नहीं मिलेगा।
PM Jan Arogya Card 2021 / Download Ayushman Bharat Golden Card
देश के ऐसे परिवार जो आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी सूची में हैं, उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। देश के ऐसे लोग जो गोल्डन कार्ड बनवाना चाहते हैं, वह आसानी से अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र में जाकर आवेदन कर सकते हैं और वहीं से उन्हें जन आरोग्य गोल्डन कार्ड बनकर मिल जाएगा।
आयुष्मान भारत योजना के लिए पात्रता
• सामाजिक एवं आर्थिक रूप से गरीब लोग इस योजना के लिए पात्र होंगे।
• श्रमिक एवं मजदूर वर्ग के व्यक्ति इसके लिए पात्र होगा।
• केन्द्र सरकार के इस योजना का लाभ उठाने के लिए जिस परिवार की मासिक आय ₹10000 से कम होगी। वे पात्र होंगे।
• देश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों में से – बेघर, भीख मांगने वाले या बंधुआ मजदूरी करने वाले लोग आयुष्मान भारत योजना में शामिल होंगे।
• हमारे देश के शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोग जो कूड़ा कचरा उठाते हो, फेरीवाला, मजदूर, गार्ड की नौकरी करने वाला, मोची, सफाई कर्मी, ट्रेलर, ड्राइवर, कंडक्टर, पेंटर, मिस्त्री आदि रोजगार से जुड़े लोग इस योजना में शामिल होंगे।
• भारत के शहरी क्षेत्रों में रहने वाले ऐसे परिवार जिनकी मासिक आय ₹10000 से कम हो ऐसे लोग भी आयुष्मान योजना में शामिल होंगे।
आयुष्मान भारत योजना लिस्ट 2022 : ayushman bharat yojana in hindi List
आपका नाम आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में है अथवा नहीं। यह जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें।
• अपना नाम चेक करने के लिए सर्वप्रथम आयुष्मान भारत योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
• वेबसाइट के होम पेज पर एक मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड (Captcha code) भरने का ऑप्शन रहेगा।
• आपको मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरने के पश्चात जेनरेट ओटीपी (generate OTP) के लिंक पर क्लिक करना होगा।
• ओटीपी के लिए मेंशन किए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी (OTP) आएगा उसे भरे।
• अपने मोबाइल / लैपटॉप स्क्रीन पर जो पेज खुलकर आएगा, उसमें अपना राज्य सेलेक्ट करें।
• फिर आपको कैटेगरी सेलेक्ट करनी होगी। जैसा कि इमेज में दिख रहा है।
• कैटेगरी सिलेक्ट करने के पश्चात आपको डिटेल डालनी होगी।
• अब आप सर्च के लिंक पर क्लिक करके इस योजना से संबंधित पूरी सूची देख सकते हैं। और आप अपना नाम सर्च कर सकते हैं।
Help Line Number: 14555/1800111565
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है ? इस योजना का लाभ कैसे उठायें ?