Pan Aadhaar Link Online: पैन आधार कार्ड से लिंक कैसे करें ? Last Date

Pan Aadhaar Link Online: दोस्तों यदि आप अपना Income tax return file करना चाहते हैं तो आपका Pan Aadhaar Link होना चाहिए | अब सरकार द्वारा पैन एवं आधार को लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है | यदि आप अभी तक अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया है तो आप करवा लें | सरकार द्वारा Pan Aadhaar Link की अंतिम तारीख 30 जून 2023 निर्धारित की है | इसके बाद आपका पैन कार्ड निष्क्रिय माना जाएगा | यदि आपका Pan Aadhaar Link समय पर नहीं हो पायेगा तो इससे आपको कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं |

इस आर्टिकल में हम आपको Pan Aadhaar Link के बारे में विस्तार से जानकारी साझा करेंगे | इसके माध्यम से आप आसानी से अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवा पायेंगे |

Pan Card Aadhaar Card Link 2023

यदि अभी तक आप Pan Aadhaar Link नहीं करवाएं हैं तो करवा लीजिए | सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक देश में कुल 61 करोड़ पैन कार्ड जारी किए गये हैं | इसमें से अभी तक 48 करोड़ पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं हुए हैं। सरकार द्वारा PAN को Aadhaar से Link करने की अंतिम तारीख 30 जून 2023 निर्धारित की गई है | यदि आप इस समय के भीतर अपने पैन को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवा पाते हैं तो आपके पैन कार्ड को निष्क्रिय माना जाएगा | फिर आप बैंक में अकाउंट, म्युचुअल फंड, स्टॉक में इसका उपयोग नहीं कर पायेंगे।

सरकार द्वारा अब पैन कार्ड से आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया को काफी आसान कर दिया गया है | अब आप घर बैठे ही आसानी से अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवा सकते हैं | यदि आप जानना चाहते हैं कि आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं तो आप इसका स्टेटस आसानी से इनकम टैक्स के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते हैं |

Also read: प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से लोन लेने की जानकारी के लिए क्लिक करें

पैन आधार कार्ड से लिंक करें 2023 के बारे में जानकारी

आर्टिकल का नाम  Pan Aadhaar Link की जानकारी
लाभार्थी  पैन कार्ड धारक
लिंक करने का उद्देश्य  पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने से आप टैक्स चोरी नहीं कर पायेंगे |
साल  2023
लिंक करने की प्रक्रिया  ऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइट  https://ssup.uidai.gov.in/

PAN Aadhaar Link Last Date

सरकार द्वारा पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की अंतिम तिथि जारी कर दी गई है। इसके अंतर्गत आपका पैन कार्ड, आधार कार्ड से 30 जून 2023 तक हो जाना चाहिए । यदि आप इस टाइम पीरियड में अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवा पाते हैं तो आपके पैन कार्ड को रद्द कर दिया जाएगा | फिर आप अपने पैन कार्ड को प्रयोग नहीं कर सकते हैं | साथ ही आपको इनकम टैक्स की धारा 272 बी के तहत जुर्माना भी देना पढ़ सकता है। इससे बचने के लिए आपको जल्द से जल्द अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक करवा लेना चाहिए।

डीएक्टिव पैन कार्ड का उपयोग करने पर देना होगा जुर्माना

यदि कोई व्यक्ति पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवा पाता है, तो उसका पैन कार्ड डीएक्टिव हो जाता है | ऐसे में डीएक्टिव पैन कार्ड का उपयोग कोई दस्तावेज के रूप में कर्ता हैं तो उसको जुरमाना देना पड़ सकता हैं | इनकम टैक्स की धारा 272B के अनुसार आपको 10 हजार रुपए का जुर्माना देना पड़ सकता है। इसलिए केन्द्र सरकार द्वारा अनुरोध किया गया है कि 30 जून 2023 तक पैन कार्ड धारक 1000 रुपए का फाइन देकर पेन को आधार कार्ड से लिंक करा लें। 30 जून 2022 के बाद से केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा पैन आधार को लिंक करने के लिए 1000 रुपए का लेट फाइन निर्धारित किया गया है। आप लेट फाइन दिए बिना आप अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कर सकेंगे। 

पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के लाभ

  • केन्द्र सरकार द्वारा सभी पैन को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है।
  • पैन कार्ड को आधार से लिंक हो जाने से एक ही नाम पर जारी किए गए विभिन्न पैन कार्ड की समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा।
  • यदि पैन आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं हुआ है, तो आप आयकर रिटर्न फॉर्म नहीं भर सकेंगे।
  • पैन आधार लिंक हो जाने से सरकार द्वारा लगाए गए टैक्स की संक्षिप्त जानकारी आसानी से मिल सकेगी।
  • पैन आधार कार्ड लिंक होने से टैक्स चोरी को रोका जा सकेगा। जिससे देश में विकास को बल मिलेगा।
  • टैक्स कलेक्शन में वृद्धि होगी एवं सरकार के पास अधिक पैसा जाएगा।
  • जो लोग पहले टैक्स जमा नहीं करते थे एवं टैक्स चोरी करते थे अब वे ऐसा नहीं कर पायेंगे |
  • एक ही नाम के अगर किसी ने कई पैन कार्ड बनवा रखें हैं तो सरकार उसके ऊपर कार्यवाही करेगी और टैक्स चोरी को रोकेगी।
  • पैन आधार से लिंक होने पर लोग अपनी आय को वित्तीय विभाग से नहीं छिपा सकेंगे।
  • इससे सरकार देश के सभी क्षेत्र में कुल आय कितनी है कहां कितना पैसा लगा है तथा आर्थिक जानकारियां भी सरकार के पास रहेगी।

PAN Card का महत्व

  • आज के समय में पैन कार्ड के बिना आप कोई भी बड़ा पैसे का लेन देन ऑनलाइन नहीं कर सकते हैं |
  • यदि आप बैंक में 50,000 रुपए या 50 हजार से अधिक पैसे जमा करते हैं |
  • ऐसे में आपको पैन कार्ड देना अनिवार्य होगा। 
  • अगर आप किसी भी बैंक अकाउंट open करवाने जाते हैं तो पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है |
  • डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपको पैन कार्ड की आवश्यकता होती है।
  • 5 लाख रूपये या उससे अधिक की संपत्ति को खरीदने या बेचने के लिए पैन कार्ड की जरूरत होती हैं।
  • पोस्ट ऑफिस में 50,000 रूपये से अधिक राशि जमा करने पर पैन कार्ड की जरूरत होती है।
  • यदि आप किसी जगह पर होटल या रेस्टोरेंट के बिल का भुगतान करते हैं तो वहां भी आपको पैन कार्ड की जरूरत पड़ सकती है।
  • आपको डीमैट अकाउंट खुलवाने के लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी |
  • जीवन बीमा में अधिक भुगतान करने के लिए भी पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।

Pan Aadhaar Link SMS के द्वारा कैसे करें? 

  • आप अपने मोबाइल फोन में मैसेज के माध्यम से भी पैन कार्ड को आधार से लिंक करवा सकते हैं ।
  • इसके लिए आपको massage box में लिखना होगा, UIDPAN <आधार कार्ड संख्या> < पैन कार्ड संख्या>
  • इसके पश्चात आपको अपना आधार नंबर और पैन कार्ड संख्या को टाइप करना होगा।
  • फिर आपको दिए गए इस नंबर 5676768 या 56161 पर मैसेज भेजना होगा।
  • भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) तक आपकी रिक्वेस्ट पहुंच जाएगी और आपका पैन कार्ड आधार से लिंक हो जाएगा। 

पैन कार्ड को आधार से ऑनलाइन कैसे लिंक करें?

  • आप इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवा सकते हैं।
  • इसके लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • होम पेज पर आपको लिंक आधार के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • इस फॉर्म में आपको अपना पैन कार्ड संख्या, आधार कार्ड संख्या, और आधार कार्ड में जो आपका नाम है, उस नाम को दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको यूआईडीएआई के साथ अपने आधार विवरण को मान्य  करने के लिए सहमत हूं के कॉलम पर टेक करना होगा।
  • अब आपको इस फॉर्म में दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
  • फिर आपको लिंक आधार के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके फॉर्म में ऊपर लिखा आ जाएगा कि आपका पैन आधार से लिंक हो गया है। और अगर आपका पैन कार्ड पहले से ही आधार से लिंक है तो फॉर्म के ऊपर आपको दिखाई देगा कि आपका पैन पहले से ही आधार संख्या से जुड़ा हुआ है।
  • इस प्रकार आधार पैन से लिंक करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

PAN Aadhaar Link स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

  • पैन आधार लिंक स्टेटस चेक कर आप पता कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक है अथवा नहीं।
  • इसके लिए आपको UTI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको PAN Aadhaar Linking Status के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • आप income tax की वेबसाइट पर जाकर भी आसानी से pan aadhar link स्टेटस चेक कर सकते हैं | जैसा की नीचे दिया गया है |

PAN Aadhaar Link

  • अब आपको इस पेज पर मांगी गई सभी जानकारी जैसे कि अपना PAN No., Date of Birth और Captcha Code दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के पश्चात आपको Submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने पैन कार्ड का स्टेटस आ जाएगा। जिसमें आपको ऊपर लिखा दिखाई देगा कि आपका पैन पहले से ही आधार से जुड़ा हुआ है। 

Leave a Comment