यूपी विवाह पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन : UP Marriage Registration

यूपी विवाह पंजीकरण आवेदन: Uttar Pradesh Vivah Registration in Hindi, UP Marriage Registration, यूपी विवाह सर्टिफिकेट/मैरिज सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के चरणों की जानकारी आपको इस लेख में प्रदान की गयी है। हमारे देश में शादी/ विवाह दो लोगों को एक बंधन में बंधकर सामाजिक धार्मिक / सामाजिक मान्यता तो मिल जाती है , लेकिन यह कानूनी रूप से मान्य नहीं होता है। बदलते समय के साथ इसे कानूनी मान्यता की आवश्यकता पड़ने लगी। इसी को ध्यान में रखते हुए यूपी सरकार द्वारा राज्य में विवाह पंजीकरण को आसान बनाने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल को लांच किया गया है। आप स्टाम्प और रजिस्ट्रेशन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर आसानी से अपने विवाह को पंजीकृत करा सकते हैं।

यदि आप सरकार के किसी भी योजना का लाभ लेने जाते है, तो ऐसी अवस्था में विवाह का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट माँगा जाता है। इसलिए सभी को अपनी आवश्यकताओ को ध्यान में रखते हुए रजिस्ट्रेशन करा लेना चाहिए। आप ऑनलाइन भी अपने विवाह को पंजीकृत कराकर UP Marriage Registration Certificate प्राप्त कर सकते हैं। UP Marriage Registration के बारे में हमने यहाँ विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी है, जिसको पढ़कर आप इस आर्टिकल से लाभ उठा सकते है।

UP Marriage Registration

UP Marriage Registration 2022

उत्तर प्रदेश की वर्त्तमान योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश हिन्दू विवाह पंजीकरण नियमावली को संशोधित करके उत्तर प्रदेश विवाह पंजीकरण नियमावली 2017 कर दिया है। इस संशोधन के बाद अब सभी लोगों के लिए अपने विवाह पंजीकृत कराना अनिवार्य हो गया है। सरकार के इस कदम से विवाहित जोड़ो के आंकड़े उपलब्ध कराना आसान हो जाएगा। जिससे योजनाओ की शुरुआत तथा उनका कार्यान्वयन करना काफी आसान हो जायेगा।

आप उत्तर प्रदेश सरकार के स्टाम्प एवं निबंधन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यूपी विवाह पंजीकरण आवेदन (Marriage Registration)  की प्रकिया को पूरा कर सकते हैं। आप अपने सभी सम्बंधित दस्तावेजों के साथ स्टाम्प एवं निबंधन विभाग आधिकारिक वेबसाइट जाकर  विवाह पंजीकरण आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन प्रक्रिया किये जाने से आब आप घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं। अब UP Marriage Registration के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

Highlights of UP Marriage Registration:

योजना का नामउत्तर प्रदेश विवाह पंजीकरण
आरम्भ की गयीउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
लाभार्थीविवाहित दंपत्ति
पंजीकरण प्रक्रियाऑनलाइन    
उद्देश्यविवाह का रजिस्ट्रेशन कराना
लाभसरकार की योजनाओं तक आसानी से पहुच
अधिकारिक वेबसाइटwww.igrsup.gov.in/

Also Read: उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना 2022

विवाह पंजीकरण पोर्टल (IGRSUP) का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विवाह पंजीकरण नियमावली 2017 को अपनाये जाने के बाद अब हर व्यक्ति चाही वह किसी भी जाति , धर्म एवं संप्रदाय से सम्बन्ध रखता हो, उसे विवाह का पंजीकरण करना अनिवार्य हो गया है। इस पोर्टल की शुरुआत के बाद स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग की सारी सुविधाएं ऑनलाइन कर दी गयी है। ऑनलाइन हो जाने से नागरिको को सुविधाएं आसानी से मिल सकेंगी तथा पारदर्शिता आएगी।

इस ऑनलाइन आधारित विवाह पंजीकरण प्रकिया में पहले से विवाहित जोड़े भी अपना मैरिज सर्टिफिकेट बनवा सकेंगे।

Also read : उत्तर प्रदेश के निवासी जाति प्रमाण पत्र अब ऑनलाइन बनवाएं

IGRSUP पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किये गए संपत्ति एवं रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर Marriage Registration के साथ ही कुछ अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं। इस पोर्टल मुख्य रूप से पांच प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती है। इस आर्टिकल में आपको सभी सुविधाओं की जानकारी प्रदान की गयी है। जिसे आप आगे जान सकेंगे।

  • विवाह पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र की सुविधा
  • संपत्ति पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र की सुविधा
  • सम्पति की ऑनलाइन खोज की सुविधा
  • विलेखो की प्रामणित प्रति प्राप्त करने की सुविधा
  • संपत्ति के सम्पूर्ण विवरण की जांच की सुविधा

उत्तर प्रदेश हिन्दू विवाह रजिस्ट्रेशन आवेदन हेतु जारी दिशा–निर्देश

वह सभी आवेदक जो स्टाम्प और निबंधन विभाग के पोर्टल पर विवाह पंजीकरण कराना चाहते हैं, उन्हें नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छे से पढ़ लेना चाहिए।

  • विवाह पंजीकरण के लिए दोनो पक्षकारो  के पास आधार कार्ड होना  चाहिए। किसी एक पक्ष के विदेशी होने की अवस्था में पासपोर्ट का होना आवश्यक है।
  • विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में भरना होगा।
  • अपने निवास के पते एवं आवेदन में भरे गये पते एक होने चाहिए अथवा जहाँ के लिए आपने पंजीकरण आवेदन किया है।
  • विवाह पंजीकरण आवेदन फॉर्म में विवाह का स्थान व तिथि की जानकारी उपलब्ध कराना होगा।
  • सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपको आवेदन पत्र संख्या व पासवर्ड दिया जायेगा। इस आवेदन पत्र संख्या व पासवर्ड को अपने पास सुरक्षित रख ले।
  • आपके द्वारा आवेदन पत्र को पूर्ण रूप से सुरक्षित किये जाने के बाद पंजीकरण शुल्क ऑनलाइन जमा करे और भुगतान के पश्चात भुगतान रसीद का प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रखें।
  • विवाह  प्रमाण पत्र शुल्क का भुगतान करने के बाद विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र स्वजनित तैयार हो जाएगा।
  • ऑनलाइन प्रक्रिया में वर और वधु को स्वयं प्रमाणित शपथ भी अपलोड करना पड़ता है, जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
  • आपके द्वारा उपलब्ध कराई गयी जानकारी एवं दस्तावेजों सही एवं त्रुटी रहित होने चाहिए, गलत होने की अवस्था में आपका आवेदन निरस्त किया जा सकता है।

उत्तर प्रदेश विवाह पंजीकरण आवश्यक दस्तावेज (डाक्यूमेंट्स)

       Uttar Pradesh Online Marriage Registation विवाह पंजीकरण के लिए निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी।

  • रजिस्ट्रेशन कराने के लिए केवल उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासी ही आवेदन के लिए पात्र हैं।
  • पहचान के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड अथवा ड्राइविंग लाइसेंस आवश्यक है।
  • निवास प्रमाण पत्र के रूप में टेलीफोन अथवा बिजली का बिल
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • दंपत्ति का संयुक्त फोटो
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पति-पत्नी का अलग-अलग विवाह हलफनामा

उत्तर प्रदेश विवाह पंजीकरण के लाभ

यदि आप अपने विवाह का पंजीकरण करवाते हैं तो भविष्य में इसके कई लाभ होते हैं, आप को कई जगहों पर इसकी आवश्यकता पड़ती है, जिसे हम नीचे बता रहे है, कि उत्तर प्रदेश विवाह पंजीकरण कराने से क्या लाभ मिल सकता है।

  • अगर आप शादी के बाद पासपोर्ट बनवाने जाते है, तो आपको विवाह प्रमाणपत्र की आवश्‍यकता पड़ती है।
  • यदि आप सरकारी कर्मचारी है, या किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते है, तो ऐसी अवस्था में आप से विवाह प्रमाणपत्र की मांग की जाती है, जिससे कि भविष्य में किसी अनहोनी की अवस्था में आप के परिवार को लाभ दिया जा सके।
  • जीवनसाथी के नॉमिनी के रूप में नाम न होने पर जीवन बीमा या बैंक में जमा राशि का क्‍लेम करने में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में विवाह प्रमाण पत्र होना अनिवार्य होता है।

Uttar Pradesh Online Marriage Registration  के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

यदि आप उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासी हैं, एवं आप भी Uttar Pradesh Online Marriage Registration के ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके “उत्तर प्रदेश ऑनलाइन मैरिज रजिस्ट्रेशन” के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसकी पूरी प्रक्रिया नीचे विस्तारपूर्वक बतायी गयी है।

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Uttar Pradesh Online Marriage Registration के  आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।

UP Marriage Registration

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको “आवेदन करें” पर क्लिक करने पर आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा।

Uttar Pradesh Marriage Registration

  • फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरने के के बाद सुरक्षित बटन पर क्लिक करें।
  • आपसे आधार आधारित विवरण यू० आई० डी० ए० आई० के आधार पर आधार कार्ड का विवाह पंजीकरण मे उपयोग करने हेतु अपकी अनुमति मांगी जाएगी। आप “हां” के चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको वेबसाइट में लॉगिन कर लेना है, इसके लिए आपको अपने जनपद, तहसील तथा मोबाइल नंबर की जानकारी दर्ज करनी है।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद जिन लोगों के पास आधार कार्ड है, वे आधार कार्ड धारक “आवेदन आधार-आधारित” पर क्लिक करें एवं जिनके पास आधार कार्ड नहीं है वे “आवेदन कार्यालय आधारित” लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर यूपी ऑनलाइन विवाह पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा। इस फॉर्म में आपको सभी आवश्यक विवरण और दस्तावेजों को निर्धारित स्थान में अपलोड कर देना है।
  • आवेदन पत्र में दर्ज की गयी जानकारी के स्वयं अवलोकन के पश्चात् आप “सुरक्षित करे” पर क्लिक कर दे। इस प्रकार आपकी यूपी विवाह पंजीकरण प्रक़िया पूरी हो जाएगी।

यूपी विवाह पंजीकरण का सत्यापन कैसे करें

यदि आप अपने विवाह पंजीकरण का सत्यापन कराना चाहते हैं, तो दिए गए आसान से चरणों का पालन करके आसानी से सत्यापन करा सकते हैं।

  • उत्तर प्रदेश सरकार विवाह पंजीकरण के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर विवाह पंजीकरण सेक्शन में “आधार आधारित विवाह पंजीकरण सत्यापन”  के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा। इस पेज पर आपको प्रमाण पत्र क्रमांक, आवेदन संख्या तथा विवाह का दिनांक दर्ज करके “देंखे” बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको आपकी कम्प्यूटर और मोबाइल स्क्रीन पर आपके विवाह पंजीकरण आवेदन की स्थिति दिखाई देगी। इस प्रकार आप आसानी से सत्यापन कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश विवाह पंजीकरण (उपयोगकर्ता पुस्तिका)

हमने इस आर्टिकल में उत्तर प्रदेश विवाह पंजीकरण से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी बताने का प्रयास किया है, फिर भी आप के यदि आप को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए हमने एक लिंक दिया है। जो की उत्तर प्रदेश विवाह पंजीकरण से सम्बंधित सभी जानकारियों से भरपूर पुस्तिका है, जिसको डाउनलोड करके अपने किसी की संदेह हो दूर कर सकते हैं।

     डाउनलोड उत्तर प्रदेश विवाह पंजीकरण पुस्तिका    

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से उत्तर प्रदेश विवाह पंजीकरण / UP Marriage Registration से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी आप तक पहुचाने की कोशिश की गयी है। यदि अभी भी आपके पास इस योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार के सवाल हैं, तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। साथ ही सरकारी योजनाओं से जुड़ी नवीनतम जानकारी के लिए samriddhabharat.in को बुकमार्क कर लें |

2 thoughts on “यूपी विवाह पंजीकरण ऑनलाइन आवेदन : UP Marriage Registration”

Leave a Comment