ग्राहक सेवा केंद्र: CSP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, SBI Grahak Seva Kendra कैसे खोलें?

Grahak Seva Kendra Registration | SBI ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें | CSP Online Registration | SBI Grahak Seva Kendra कैसे खोलें?

SBI Grahak Seva Kendra: दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको ग्राहक सेवा केंद्र के बारे में जानकारी देंगे | Grahak Seva Kendra क्या होता है ? सीएसपी ऑनलाइन पंजीकरण की क्या प्रक्रिया है ? और ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें | आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें की आप उसे एक व्यवसाय के रूप में भी चुन सकते हैं। आप इस ब्यवसाय से पैसा भी कमा सकते हैं साथ ही साथ समाज में आपको लोग एक शिक्षित एवं क्रियाशील युवा के रूप में एक इज़्ज़त भी मिलेगी । इससे जुड़ने के लिए आप अपना खुद का Grahak Seva Kendra खोल सकते हैं | उसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं |

ग्राहक सेवा केंद्र के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख में अंत तक पढ़ें, क्योंकि यहाँ पर आपको विस्तार से जानकारी साझा की गयी है, जिसका आपको लाभ मिलेगा |

ग्राहक सेवा केंद्र क्या है ? ( CSP )

ग्राहक सेवा केंद्र यानी सीएसपी जिसका फुल फॉर्म  कस्टमर सर्विस पॉइंट ( Customer Service Point ) होता है। यदि आप भी पैसा कमाना चाहते हैं तो आप भी Grahak Seva Kendra खोल सकते हैं | Grahak Seva Kendra खोलना बहुत आसान है | इसके लिए बहुत अधिक पढ़ा लिखा होना भी जरूरी नहीं है सिर्फ कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए। CSP (Customer Service Point ) एक मिनी बैंक भी कहलाता है | बहुत से गांव अभी भी ऐसे हैं जहाँ पर आज भी बैंक नहीं हैं | जिसके कारण से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है | इन्हीं कारणों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Grahak Seva Kendra की शुरुआत की है | Grahak Seva Kendra के माध्यम से दूरदराज के ग्रामीण लोगों को बैंकिंग सुविधा मुहैया कराई जाती है। अगर आप बैंकिंग सेक्टर में रुचि रखते हैं, तो आप भी कस्टमर सर्विस पॉइंट खोल सकते हैं।

Grahak Seva Kendra कैसे खोलें ?

यदि आप CSP ( Customer Service Point ) खोलना चाहते हैं, तो Grahak Seva Kendra खोलने के लिए आपको दो तरीके अपनाने पड़ सकते हैं | इनमें से कोई भी एक तरीका आप अपना सकते हैं | जो की नीचे दिया गया है |

बैंक के जरिए ग्राहक सेवा केंद्र खोलना  

Grahak Seva Kendra खोलने के लिए आप बैंक से कांटेक्ट कर सकते हैं | जिस बैंक का आप ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं। उस बैंक के बैंक मैनेजर से मिलकर उसे बताएँगे की आप किस इलाके में Grahak Seva Kendra खोलना चाहता हैं | बैंक मैनेजर आपसे आपकी क्वालिफिकेशन और इन्वेस्टमेंट के बारे में जानकारी पूछेगा और इसके हिसाब से आपकी क्वालिफिकेशन अगर सही रही तो आपको Grahak Seva Kendra खोलने की अनुमति मिल जाएगी | ग्राहक सेवा केंद्र के लिए बैंक की तरफ से आपको यूजरनेम और पासवर्ड दिया जाएगा | इस यूजरनेम और पासवर्ड की सहायता से आप अपना CSP चला सकते हैं। ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आप ₹ 1.5 लाख  तक का लोन भी ले सकते हैं।

कंपनी के जरिए ग्राहक सेवा केंद्र खोलना

Grahak Seva Kendra खोलने के लिए आप किसी कंपनी से भी संपर्क कर सकते हैं | ऐसी बहुत सारी कंपनियां हैं जो आपको Grahak Seva Kendra खोलने के लिए मदद करती हैं | किसी भी कंपनी से जुड़ने से पहले कंपनी की पूरी छानबीन कर लेनी चाहिए कि कही कंपनी फ्रॉड तो नहीं है | जब आप किसी कंपनी के जरिए Grahak Seva Kendra खोलना चाहते हैं तो आपको उस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए, जैसे की कुछ खास कंपनियां है जो सीएसपी उपलब्ध कराती हैं जैसे- Vyam Tech, FIA Global, Oxigen Online, Sanjivani आप इनमें से किसी भी कंपनी से कांटेक्ट करके ग्राहक सेवा केंद्र को आसानी से खोल सकते हैं।

Also read : जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोलें: GST Suvidha Kendra Registration

ग्राहक सेवा केंद्र से कितनी इनकम हो सकती है ?

अगर इनकम की बात करें तो एक व्यक्ति Grahak Seva Kendra खोलकर प्रति माह 25000 से 30000 रूपये कमा सकता है | बैंक मित्र को बैंकों द्वारा प्रत्येक काम के लिए अलग-अलग कमीशन दिया जाता है। अगर कोई बैंक ऑफ बड़ोदा ग्राहक सेवा केंद्र खोलते हैं तो इस बैंक द्वारा अपने बैंक मित्रों को प्रदान किया जाने वाला कमीशन कुछ इस प्रकार है |

  • आधार कार्ड द्वारा बैंक अकाउंट खोलने पर – ₹25
  • बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करने पर – ₹5
  • ग्राहक के अकाउंट में पैसे जमा और निकासी करने पर – 0.40% प्रति ट्रांजैक्शन कमीशन
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अकाउंट पर – 30 रुपये प्रति खाता प्रतिवर्ष
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना पर – 1 रुपये प्रति वर्ष

Also read : PPF Account Full Information In Hindi. पी पी एफ की पूरी जानकारी

कुछ खास Grahak Seva Kendra

 PNB ग्राहक सेवा केंद्र, BOB ग्राहक सेवा केंद्र, SBI Grahak Seva Kendra इत्यादि।

SBI Grahak Seva Kendra कैसे खोलें?

यदि आप SBI सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं तो इसके खोलने की प्रक्रिया भी लगभग समान है | इसके लिए कोई भी ब्यक्ति आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करके एसबीआई सीएसपी केंद्र खोल सकता है | खोलने के लिए सबसे पहले आपको बैंक से संपर्क करना होगा | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से दी गयी जानकारी के अनुसार सबसे पहले क्षेत्रीय ब्यवसाय कार्यालय में आवेदन देना होगा | जहाँ से इसकी अनुमति दी जाती है |

SBI ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया

भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा | सबसे पहले आपको डिजिटल इंडिया की वेबसाइट पर जाना होगा | वहां पर जाकर आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं | यदि आप एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं, तो आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

  • ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए सबसे पहले डिजिटल इंडिया की सीएसपी वेबसाइट पर जाना होगा |

Advertisements
grahak-seva-kendra

  • इस लिंक पर क्लिक करने के पश्चात इसका होमपेज आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • होम पेज के सीधी तरफ वाले साइड में आपको सीएसपी खोलने के लिए योग्यता की जानकारी दी हुई होती है | सीएसपी के लिए आपको क्या-क्या योग्यता और जरूरी सामान चाहिए| ये सब जानकारी आपको यहीं पर मिल जाएगी।
  • आपको होम पेज के RIGHT SIDE ऊपर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखता है।

grahak-seva-kendra

  • आपको रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खोलकर आएगा।
  • इस फोर्म में पूछी गयी सभी जानकारी आपको ध्यान पूर्वक भरनी होगी |
  • उसके पश्चात सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।

आपका भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी | इस पूरी प्रक्रिया में 15 से 20 दिन लग सकते हैं। 

Grahak Seva Kendra के कार्य

केंद्र पर भी वे सारी सुविधाएं दी जाती हैं जो सामान्यतः बैंकों में दी जाती हैं | Grahak Seva Kendra द्वारा दी जाने वाली कुछ खास सेवाएं हम आपको बता रहे हैं जो निम्नलिखित हैं।

  • बैंक अकाउंट खोलना
  • ग्राहक के बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करना
  • और ग्राहक के अकाउंट से PAN कार्ड लिंक करना।
  • ग्राहक के बैंक अकाउंट में पैसा डिपॉजिट करना।
  • ग्राहक के अकाउंट से पैसा विड्रॉल करना।
  • बैंक से ग्राहकों को ATM कार्ड जारी करवाना 
  • फंड ट्रांसफर करवाना।
  • इंश्योरेंस सर्विस प्रदान करना।
  • एफ डी या आर डी करवाना ।

एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र टोल फ्री नंबर

यदि आप एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र से जुड़ना चाहते हैं | और यदि लाभ उठाने में किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है | आप इस बैंक के टोल free नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं |

  • Grahak Seva Kendra Toll-Free number 1800-11-2211, 1800-425-3800
  • Toll Free Number : 080-26599990
  • Text to SBI Customer care number-SMS-UNHAPPY to 8008202020

CONTACT INFO:

यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए केंद्र से पता कर सकते हैं |

Digital India Oxigen Private Limited1137, R.G. Towers, Above arrow Showroom,
Bangalore-560038, Karnataka India
Info@digitalindiacsp.in+91 9073570674

दोस्तों इस लेख के माध्यम से SBI Grahak Seva Kendra के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी है | इस आर्टिकल को पढ़कर आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं |

2 thoughts on “ग्राहक सेवा केंद्र: CSP ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, SBI Grahak Seva Kendra कैसे खोलें?”

Leave a Comment