ppf account kya hota hai | PPF Account Details In Hindi | पीपीएफ अकाउंट के फायदे | ppf account kaise khole | पीपीएफ अकाउंट कैसे खोलें
PPF Account Details In Hindi: दोस्तों इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि- PPF Account कैसे खोले ? साथ ही पीपीएफ अकाउंट के फायदे के बारे में विस्तार से जानकारी साझा करेंगे | आपकी जानकारी के लिए बता दें कि – पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) योजना भारत सरकार द्वारा समर्थित एक लोकप्रिय दीर्घकालिक निवेश विकल्प है। PPF Account आज भी निवेशकों के बीच में लोकप्रिय निवेश के रूप में अपना स्थान बनाया हुआ है। PPF Account में लोगों के विश्वास का एक प्रमुख कारण यह है कि – पीपीएफ में निवेश करने पर return में टैक्स बेनिफिट (Tax benefits) भी मिलता है। साथ ही मेच्योरिटी (maturity) के रूप में प्राप्त होने वाली पूरी रकम भी कर मुक्त (Tax free) होती है। पीपीएफ अकाउंट में गारंटीड रिटर्न भी लोगों में लोकप्रियता का एक प्रमुख कारण है।
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको PPF Account Interest rate 2023, Maturity Amount on PPF Account, PPF Account खोलने के लिए आयु सीमा, PPF Account कहां खुलवा सकते हैं? के संबंध में जानकारी देंगे। इसके अलावा पीपीएफ अकाउंट के फायदे के साथ ही पीपीएफ से अधिकतम लाभ कैसे प्राप्त कर सकते हैं? आदि जानकारी PPF Account Details In Hindi में आपको बताएंगे।
Also read : करोडपति बनने के बेस्ट उपाय
डाकघर बचत योजना क्या है ? पूरी जानकारी के लिए इसे पढ़े |
IMPORTANT NOTE: दोस्तों आने वाले कुछ सालों में देश का आर्थिक ग्रोथ काफी होने वाला है | देश में काम करने वाली कम्पनियाँ काफी अच्छा ग्रोथ दिखा सकती हैं | यदि आप share market से पैसा कमाना चाहते हैं तो Investment करना शुरू कर दें, आपको लम्बे समय में काफी मुनाफा हो सकता है | आने वाले 5 से 10 सालों में मार्केट में Investment करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
Zerodha account open करने के लिए यहाँ क्लिक करें |
PPF Account Details In Hindi
पीपीएफ अकाउंट का फुल फॉर्म – पब्लिक प्रोविडेंट फंड है। इसे सार्वजनिक भविष्य निधि खाता भी कहा जाता है। यहाँ हम PPF Account Details In Hindi में जानकारी साझा करेंगे | PPF Account केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई एक बचत अथवा जमा योजना है। इसकी शुरुआत वित्त मंत्रालय द्वारा 1968 में की गई थी। लोगों में बचत की भावना को बढ़ाना ही इसका मुख्य उद्देश्य है। इसीलिए सरकार ने पीपीएफ खोलने वालों को टैक्स बचत का लाभ भी प्रदान किया। इस अकाउंट में जमा की गई धनराशि और उस पर मिलने वाला ब्याज भी पूरी तरह कर मुक्त Tax Free होती है।
PPF ( पीपीएफ ) टैक्स बचत करने और भविष्य के लिए बचत करने के लिए काफी अच्छी योजना है। पीपीएफ अकाउंट को कोई भी भारतीय नागरिक किसी भी डाकघर अथवा राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखाओ जैसे-SBI, PNB, Bank of Baroda में खोलवा सकता है। आप कुछ निजी बैंकों ICICI Bank, Axis Bank, HDFC Bank में भी खाता खुलवा सकते हैं।
PPF Account Key Points
Scheme Details | PPF Account details in Hindi |
PPF Interest rate | 7.1 % in (FY 2023-24) |
Minimum Investment in a year | Rs. 500 |
Maximum Investment In a year | Rs. 1.50 lacs |
Minimum Period | 15 year (can be extended for 5 year) |
Tax Benefits | Can claim deduction u/s 80C maximum Rs. 1.5 lacs |
पीपीएफ अकाउंट कैसे खोलें: PPF Account Kaise Khole
अगर आप पीपीएफ अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आप किसी भी बैंक में खुलवा सकते हैं | इसके अलावा आप पोस्ट ऑफिस में भी पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते हैं | यहाँ हम आपको भारतीय स्टेट बैंक में पीपीएफ अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोल सकते हैं इसके बारे में जानकारी देंगे |
इसके लिए आपका खाता sbi में होना चाहिए और आपका आधार नंबर SBI बचत खाते से जुड़ा हुआ होना चाहिए | साथ ही आपका मोबाइल नंबर जो आपके आधार से जुड़ा हुआ है, उसे सक्रिय भी होना चाहिए | नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से SBI में पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते हैं |
- सर्वप्रथम, यूजरनेम और पासवर्ड को दर्ज करके अपने एसबीआई ऑनलाइन खाते में लॉग इन कर लें |
- इसके बाद ‘रिक्वेस्ट एंड इंक्वायर्स टैब’ पर क्लिक करें और F न्यू पीपीएफ अकाउंट’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- आपको न्यू पीपीएफ अकाउंट के पेज पर ले जाया जाएगा, जहां आपको नाम, पता और अन्य डिटेल्स आदि भरनी होगी |
- यदि आप नाबालिग के नाम पर खाता खोलना चाहते हैं, तो आपको ‘ If account to be opened in the name of minor, check here’ पर क्लिक करना होगा |
- यदि आप खाता नाबालिग के नाम से नहीं खुलवा रहे हैं तो आपको इसके लिए बस उस शाखा कोड को भरना होगा, जिसमें आप अपना पीपीएफ अकाउंट खोलना चाहते हैं |
- इसके बाद ब्रांच कोड दर्ज करने के बाद आपसे नॉमिनी का नाम बताने के लिए कहा जाएगा, सबमिट करते ही इसमें रेफरेंस नंबर दिया होगा |
- अंत में, दिए गए रिफरेन्स नंबर के साथ फॉर्म को डाउनलोड कर लें |
- खाता खोलने का फॉर्म टैब 10 प्रिंट पीपीएफ ऑनलाइन आवेदन ’से प्रिंट कर लें और 30 दिनों के अंदर केवाईसी दस्तावेजों और एक तस्वीर के साथ शाखा पर जाना होगा |
- इस प्रकार से आप अपना पीपीएफ खाता आसानी से खुलवा सकते हैं |
PPF Interest Rate 2023
जब भी हम लॉन्ग टर्म बचत की बात करते हैं तो इसमें Public Provident Fund (PPF Account) सबसे ऊपर आता है क्योकि ppf को स्माल सेविंग स्कीम में काउंट किया जाता है | यह एक अकाउंट एक दीर्घकालीन बचत योजना है। इसकी समय अवधि 15 वर्ष निर्धारित होती है। जिसके अंतर्गत कोई भी भारतीय नागरिक अपनी राशि जमा कर सकता है। पीपीएफ अकाउंट में ब्याज का निर्धारण प्रत्येक वित्तीय वर्ष में वित्त मंत्रालय द्वारा निर्धारित किया जाता है। PPF Interest Rate (पीपीएफ अकाउंट) में पहले ब्याज 2020-21 में 7.6 % था। जिसे अभी जनवरी मार्च 2022 के तिमाही में घटाकर 7.1 प्रतिशत कर दिया गया है।
In current time interest on PPF (Public Provident Fund) account is 7.1%. If this rate is same by December 2022, then it will be the same to PPF deposits made in the first quarter of 2023.
PPF Account Deposit Limit: (पीपीएफ अकाउंट में कितना पैसा जमा कर सकते हैं )
एक व्यक्ति केवल एक ही पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकता है। बैंक में पीपीएफ खाता रखने वाला व्यक्ति यदि डाकघर में एक और खाता गलती से खुलवा लेता है तो दूसरे खाते को अनियमित माना जाएगा।
पीपीएफ अकाउंट के लिए आयु सीमा
पीपीएफ खाता खोलने के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है। वयस्क के साथ-साथ नाबालिगों का भी खाता खोला जा सकता है। हालांकि 18 वर्ष से कम उम्र के नाबालिगों के मामले में खाताधारकों को उसकी ओर से एक अभिभावक द्वारा संचालित किया जाएगा। जब तक कि वह 18 वर्ष की आयु को पूरा नहीं कर लेता है।
Public Provident Fund Deposit Limit
यदि आप पीपीएफ अकाउंट धारक हैं तो किसी विशेष वित्तीय वर्ष में डेढ़ लाख से अधिक जमा नहीं कर सकते हैं। यदि आप डेढ़ लाख की सीमा से अधिक जमा करते हैं तो भी आप डेढ़ लाख से अधिक जमा की गई राशि पर न तो ब्याज ले पाएंगे और न ही जमा की गई अतिरिक्त राशि पर कर (Tax) का लाभ मिलेगा। एक वित्तीय वर्ष के दौरान पीपीएफ खाते में आप न्यूनतम 500 रूपये की राशि और अधिकतम डेढ़ लाख रूपये की राशि जमा कर सकते हैं।
पीपीएफ अकाउंट के फायदे: Maximum PPF Benifit
यदि आप पीपीएफ खाता धारक हैं और ब्याज के माध्यम से अधिकतम लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको प्रत्येक वित्तीय वर्ष में 5 अप्रैल को या इससे पहले पूरी राशि जमा करनी चाहिए। यदि आप एक साथ पूरी राशि जमा नहीं कर सकते हैं तो, प्रत्येक माह में 5 तारीख से पहले जमा करना चाहिए। इससे आपको पूरे महीने का ब्याज मिल जाता है।
उदाहरणस्वरूप- यदि आप प्रत्येक वित्तीय वर्ष में 1 लाख रूपये की राशि अपने पीपीएफ खाते में डालते हैं। औसतन यदि प्रत्येक साल के लिए ब्याज 8% निर्धारित है तो 15 साल के अंत में आपके द्वारा 15 लाख जमा हो जाएगा। तो मैच्योरिटी के रूप में आपको 15 साल बाद 31.17 लाख रूपये मिलेगा। It is also mentioned that maturity amount will be fully tax free.
PPF Account Deposit करमुक्त
पीपीएफ अकाउंट में जमा की गई राशि आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत कर मुक्त है। इसकी सीमा डेढ़ लाख रूपये निर्धारित की गई है। इस राशि पर मिलने वाला ब्याज भी कर मुक्त होता है। मैच्योरिटी के समय मिलने वाली पूरी धनराशि भी कर मुक्त होती है। At the time of the maturity total maturity amount will also be tax free.
PPF खाता का विस्तार: PPF Account Extention
पीपीएफ अकाउंट की समयावधि 15 साल के लिए निर्धारित की गई है। यदि आप 15 साल की परिपक्वता के बाद इसे बढ़ाना चाहते हैं, तो पीपीएफ अकाउंट को बढ़ाने का विकल्प होता है। आप इसे 5 साल के ब्लॉक में अनिश्चितकाल तक बढ़ा सकते हैं।
इसके सन्दर्भ में आपको दो विकल्प दिया जाता है:
1.Extention with Contribution.
2.Extention without Contribution.
PPF खाता Extention में निकासी की सुविधा
अगर आपने PPF खाता के Extention का चुनाव किया है। यदि आपको पैसे की जरूरत पड़ती है। और आप पीपीएफ खाता से पैसा निकालना चाहते हैं तो:
अगर आपने Extention with Contribution का चुनाव किया है तो आप अगले 5 सालों में परिपक्वता के समय पीपीएफ की जमा राशि का 60% हिस्सा तक निकाल सकते हैं।
वही यदि आपने Extention without Contribution का चुनाव किया है तो पैसा निकालने पर कोई पाबंदी नहीं है। आप चाहे तो सारा पैसा निकाल सकते हैं।
PPF खाते में जमा करने का विकल्प
आप अपने पीपीएफ खाते में पैसा ऑनलाइन (online) अथवा खुद बैंक जाकर जमा कर सकते हैं। यदि आप नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन जमा करना चाहते हैं तो आपके पास पीपीएफ खाता संख्या और उसे बैंक शाखा का आईएफएससी कोड होना आवश्यक है।
PPF (पीपीएफ) खाते को 15 साल से पहले बंद करना: Premature Closure of PPF Account
PPF Account को 15 साल की अवधि के लिए खोला जाता है। यदि आप अपने पीपीएफ अकाउंट को 15 साल से पहले बंद करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ शर्तें दी गई है-
* PPF खाता 5 साल बाद कुछ मामलों में बंद कर सकते हैं। पीपीएफ खाता आप परिवार के सदस्यों के इलाज के लिए या फिर खाताधारक की उच्च शिक्षा के लिए बंद किया जा सकता है।
पीपीएफ खाता जल्दी बंद करने के लिए आपको कुछ जुर्माना भी देना पड़ता है।
पीपीएफ में निवेश किए गए सभी वर्षो के लिए 15 साल से पहले बंद करने पर ब्याज दर का 1% जुर्माना के रूप में काटा जाता है। आपको हर साल निर्धारित किए गए इंटरेस्ट रेट से 1% कम रिटर्न मिलेगा।
क्या 15 साल से पहले पीपीएफ खाते से पैसे निकाल सकते हैं? Partial withdrawal from PPF Account
आप पीपीएफ अकाउंट खोलने के पश्चात 7वें साल से पैसे निकाल सकते हैं। Prematurity में भी जो आप पैसा निकालेंगे वह टैक्स फ्री होता है।
दोस्तों! आज हमनें PPF Account Details In Hindi में पूरी जानकारी दी है | इस आर्टिकल (Article) में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF Account) के बारे में जानकारी कैसी लगी? आप हमें कमेंट बॉक्स में करके बता सकते हैं। साथ ही आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। ऐसे ही सरकार द्वारा शुरू की नवीनतम योजनाओं की जानकारी के लिए samriddhabharat.in को बुकमार्क कर लें |
It is very important knowledge for saving