Online FIR UP | How to check Online FIR UP Police | यूपी एफ आई आर स्टेटस ऑनलाइन चेक | Check Online Status On uppolice.gov.in | Uttar Pradesh E-Fir Online | uppolice.gov.in circular
Online FIR UP : देश की पुलिस प्रणाली 1861 के पुलिस एक्ट (Police Act 1961) के परिणामस्वरूप बनाई गयी थी। श्री एच.एम. कोर्ट की अगुवाई में गठित पुलिस आयोग की सिफारिश पर इस एक्ट का निर्माण किया गया। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि FIR का फुल फॉर्म “First Information Report” होता है। आज के कंप्यूटर और इंटरनेट के समय में सभी जानकारी को डिजिटल किया जा रहा है । इसके कारण सारी जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध हो जाएगी | इससे अब आप यूपी एफ आई आर स्टेटस ऑनलाइन चेक घर बैठे ही आसानी से कर सकते हैं ।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी एफ आई आर से जुड़े अपने सारे डेटा को ऑनलाइन करना शुरू कर दिया है | अब राज्य के लोगों को जानकारी प्राप्त करने के लिए बार बार पुलिस स्टेशन का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा । अब राज्य के लोग घर बैठे ही आसानी से अपनी FIR स्टेटस को देख सकते हैं । बस आपको एफ आई आर नंबर की जरूरत पड़ेगी, उसके बाद घर पर ही बैठ कर आप अपनी FIR की स्थिति को आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे Online FIR UP क्या है? और यूपी एफ आई आर का स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश एफ आई आर स्टेटस क्या है ?
यूपी सरकार ने लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए UP E-FIR Online या यूपी ऑनलाइन एफआईआर शुरू की गयी है। इसके तहत अब लोगों को पुलिस स्टेशन में जाये बिना एफआईआर दर्ज करने की अनुमति दी जायेगी। इसके लिए लोगों को एफआईआर दर्ज करने के लिए यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट (official website) पर जाना होगा। इस नई यूपी ई-एफआईआर या यूपी ऑनलाइन एफआईआर योजना से लोगों को काफी सुविधा होगी। यह एफ आई आर योजना भारत में अपनी तरह की पहली योजना है। इस योजना की सहायता से यूपी पुलिस को अपराध से लड़ने में मदद मिलेगी।
Also read: How to Apply for UP Berojgari Bhatta online. (उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता)
UP Police Online FIR 2023 : Highlight
Subject | Information about UP Police Online FIR |
FIR Full Form | First Information Report |
Authority | Uttar Pradesh Police Department |
Beneficiaries | People of Uttar Pradesh |
Official Website | https://uppolice.gov.in/ |
Online FIR UP Police
उत्तर प्रदेश पुलिस द्वार यूपी डायल की एफआईआर योजना का प्रोजेक्ट पिछले 6-7 महीने से गाजियाबाद में चलया जा रहा है। यूपी ई-एफआईआर योजना को शुरू करने का सबसे बड़ा कारण यूपी का एक बहुत बड़ा राज्य होना है। यहाँ यूपी पुलिस को क्राइम पर नियंत्रण करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। साथ ही लोगों को पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करने के लिए भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए अब यूपी ई-एफआईआर के माध्यम से उन लोगों को आसानी से Online FIR UP Police में कर सकते हैं, एवं ऑनलाइन देख भी सकते हैं।
Also read: उत्तर प्रदेश आय/जाति/निवास प्रमाणपत्र
यूपी एफ आई आर स्टेटस ऑनलाइन करने का उद्देश्य: Purpose of Online FIR UP Police
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस प्रशासन को भी डिजिटल किया जा रहा है। यह एक सराहनीय कदम है। इससे एक तो पुलिस प्रशासन में पारदर्शिता आएगी, साथ ही लोग आसानी से Online FIR UP Police में कर सकेंगे, और स्टेट्स भी ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने इस ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया। इससे लोगों का समय भी बचत भी बचता है। यूपी एफ आई आर स्टेटस ऑनलाइन करने का उद्देश्य एफ आई आर दर्ज करने में पारदर्शिता लाना, लोगों तक पुलिस प्रशासन की पहुच को आसान बनाना एवं ऑनलाइन होने से पुलिस के बड़े अधिकारियों तक लोगों की शिकायत आसानी से पहुच जायेगी।
यूपी एफ आई आर स्टेटस ऑनलाइन चेक करने का तरीका: How to check Online FIR UP Police
दोस्तों आज हम बताएँगे कि, यदि आपने FIR दर्ज किया है, और आप Online FIR UP Police का स्टेटस देखना चाहते हैं, तो उसे कैसे देखेंगे? यूपी पुलिस ने एफआईआर को ऑनलाइन अपडेट कर दिया है । अब आप एफ आई आर दर्ज करने के बाद उसका स्टेटस ऑनलाइन भी सर्च कर सकते हैं । इसके लिए यहाँ पर आपके आसानी के लिए निम्नलिखित स्टेप्स दिया गया है, जिसे आप फॉलो करके आसानी से स्टेटस देख सकते हैं|
- ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले, यूपी पुलिस के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा।
- आपके सामने लॉगइन आईडी और पासवर्ड का ऑप्शन आएगा।
- फिर आपको अपना लॉगिन आईडी या मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालना होगा।
- कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद, लॉगिन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने पर आपकी स्क्रीन पर सिटीजन डेश बोर्ड पेज खुलकर आएगा।
- जिसमे आप यूपी पुलिस द्वारा दी जाने वाली सभी सेवाओं को देख सकते हैं।
- इसके बाद आपको F.I.R के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
- F.I.R को सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
- इस फॉर्म में एफआईआर नंबर, जिला, पुलिस स्टेशन और वर्ष को दर्ज करना होगा।
- इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके द्वारा दर्ज की गई एफआईआर की डिटेल दिखाई देगी।
- इस तरह से आप अपनी एफआईआर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
दोस्तों इस आर्टिकल में ऑनलाइन एफ आई आर के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से साझा की है | आप इस आर्टिकल को पढ़कर आसानी से Online FIR UP Police थाने में कर पायेंगे। इसके लिए अब आपको किसी पुलिस थाने में भी जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही आप अपनी F.I.R का स्टेटस भी ऑनलाइन देख सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://uppolice.gov.in/ पर जा सकते हैं । ऐसी ही सरकारी योजनाओं एवं अपडेट के लिए इस वेबसाइट samriddhabharat.in को बुकमार्क कर लें |
जय हिंद सर मेरा नाम दानिश पिता का नाम सदरे आलम खान है मैं बलिया जिला का रहने वाला हूं मेरा गांव मुस्तफाबाद पोस्ट गाजीपुर जिला बलिया थाना सिकंदरपुर . सेवा में सर एक छोटा सा मेटर को लेकर मेरा घर मैं घुसकर मेरे बहन और मां को मोहम्मद असगर अली मारा है उनके पिता का नाम नबी रसूल शाह है और मेरे मम्मी थाना पर एफ आई आर किया हालांकि मम्मी को धमकी देकर केस्को रिटर्न करवा लिया है कोई सुनवाई नहीं हुआ
जय हिंद ! आप यदि न्याय चाहते हैं तो थाने में जाए और आपके घर वालों के साथ जो हुआ उसे पुलिस अधिकारी को बताएं | वो एक्शन जरूर लेंगे |
जय हिंद आप को SP के पास जाना चाहिए थाने मे नहीं सून रहे हों तो ऐक चीठी बनाए उस मे जीस के खिलाफ शिकायत करनी हैं उनके सभी के नाम ओर क्या हुआ था वो भी फिर उस चिट्ठी को ऐक थाने मे ओर ऐक SP के पास दे