आय प्रमाण पत्र आवेदन की स्थिति कैसे देखें | ई डिस्ट्रिक्ट UP login | eDistrict UP Login & Certificate Status | edistrict.up.nic.in UP | आय / जाति / निवास / प्रमाण पत्र की वैधता कैसे चेक करें | edistrict.up.nic.in certificate status | Niwas praman patra status | मूल निवास प्रमाण पत्र की वैधता UP | edistrict up gov in
eDistrict UP Login : दोस्तों यदि आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और आप सरकारी सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनवाना पड़ेगा | उत्तर प्रदेश सरकार, प्रमाण पत्र के लिए ई डिस्ट्रिक्ट UP login पोर्टल को शुरू किया है | राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला certificate एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है | जिनके पास यह प्रमाण पत्र होता है उन्हें सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों एवं अन्य सेवाओं का लाभ देने में प्राथमिकता दी जाती है | जो लोग निम्न एवं मध्यम आय वर्ग से आते हैं, ऐसे लोगों को विशेष प्राथमिकता दी जाती है। सरकार प्राथमिकता देने के लिए उन लोगों को प्रमाणपत्र जारी करती है। जिससे राज्य के निम्न एवं मध्यम वर्ग के जरुरतमंद निवासियों की पहचान हो सके।
आज के इस आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश राज्य के निवासियों के लिए जरुरी प्रमाणपत्र के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे । हम आपको बतायेंगे कि आप जरुरी प्रमाणपत्र eDistrict UP portal के जरिए कितनें दिनों में बनवा सकते हैं।
हम आपको बताना चाहते हैं, कि उत्तर प्रदेश में प्रमाण पत्र का आवेदन एवं सत्यापन जैसे सभी कार्य UP eDistrict पोर्टल के माध्यम से पूरा होता है। इसलिए इस लेख में हम आपको E District UP Login पोर्टल पर उपलब्ध सभी महत्वपूर्ण सेवाओं की जानकारी के साथ-साथ ई डिस्ट्रिक्ट UP Login की प्रक्रिया एवं रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी साझा करेंगे। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े |
edistrict UP Login
यदि आप राज्य सरकार की सरकारी सेवाओं में नौकरी करना चाहते हैं, या किसी सरकारी सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, तो ऐसे में आपको कई सारे प्रमाणपत्र की आवश्यकता पड़ेगी। जैसे कि- UP Caste Certificate, Income Certificate & Domicile Certificate इत्यादि। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) सामान्य श्रेणी से सम्बंधित लोगों के लिए जरुरी नहीं है। ये सभी प्रमाणपत्र सरकार के द्वारा स्थापित प्रत्येक जिले में eDistrict UP पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन बनाये जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम जानेगे कि eDistrict UP login पोर्टल पर जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र आदि का सत्यापन ऑनलाइन कैसे कराये जा सकते हैं।
Key Highlights of edistrict UP Login
पोर्टल का नाम | eDistrict UP ( ई डिस्ट्रिक्ट UP login ) |
राज्य का नाम | उत्तर प्रदेश |
पोर्टल पर उपलब्ध होने वाली सेवायें | प्रमाणपत्र सेवाएं, अनुज्ञप्ति सेवाएं एवं राजस्व सेवाएं आदि |
ऑफिसियल वेबसाइट | क्लिक करें |
Also read- इसे भी पढ़े
जाति प्रमाण पत्र की विस्तार से जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें ?
किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
UP Caste certificate/ Income certificate / Domicile Certificate के जारी करने के उद्देश्य
हमारे संविधान में अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों के सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने एवं समाज में उनके मान सम्मान को बढ़ाने के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गयी है। इस आरक्षण का लाभ उठाने के लिए जाति प्रमाणपत्र होना जरुरी है। इसी प्रकार अन्य प्रकार के certificate भी किसी न किसी रूप में उनके स्तर में सुधार करने के लिए जारी किये जाते हैं। इन certificate के जारी करने का उद्देश्य देश में सामजिक एवं आर्थिक विषमता को दूर कर सामजिक सामंजस्य स्थापित करना है। और ये सभी प्रमाणपत्र आप edistrict UP login पोर्टल पर जाकर आसानी से बना सकते हैं।
UP e district पर प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज
जब आप इस ऑनलाइन पोर्टल (edistrict UP) पर जाकर दस्तावेज के लिए आवेदन करते हैं तो आपको कुछ दस्तावेज की जरूरत पड़ती है | जैसे कि:
- पासपोर्ट आकार का फोटो
- आवेदक का पहचान पत्र
- स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- राशन कार्ड की फोटो कॉपी
- ग्राम प्रधान द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- वोटर आईडी कार्ड इत्यादि |
उत्तर प्रदेश द्वारा जारी प्रमाणपत्रों (Certificate) के लाभ: edistrict UP Login
- यूपी जाति प्रमाणपत्र के माध्यम से समाज के पिछड़े लोगों को आरक्षण का लाभ मिलेगा, जिससे उनके स्तर में सुधर होगा।
- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी सभी प्रमाणपत्र अब ऑनलाइन कर दिया गया है। जिसके लिए ई डिस्ट्रिक्ट UP login पोर्टल बनाया गया है। अब आपको सरकारी दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
- इसके माध्यम से सरकारी नौकरियों में आरक्षण मिलेगा।
- इसकी सहायता से आर्थिक रूप से कमजोर छात्र कालेज एवं स्कूलों से स्कॉलरशिप प्राप्त कर पायेंगे।
EDISTRICT.UP.NIC.IN UP Login
EDISTRICT.UP.NIC.IN Login: प्रदेश सरकार ने लोगों को सरकारी दफ्तरों का चक्कर न काटना पड़े, इसके लिए इस पोर्टल को विकसित किया है। उत्तर प्रदेश के जनसेवा पोर्टल edistrict.up.nic.in “ई-डिस्ट्रिक्ट (E-District)” के माध्यम से Caste Certificate (जाति प्रमाणपत्र), Income Certificate (आय प्रमाणपत्र) एवं Domicile Certificate (निवास प्रमाणपत्र) आदि आसानी से बनवाने एवं सत्यापन करवाए जा सकते हैं ।
ऊपर बताये गए प्रमाणपत्रों को बनवाने के लिए आपको अपने निकटतम जनसेवा केंद्र जाना होगा। इस जनसेवा केंद्र पर ये सारे दस्तावेज 2 से 3 दिनों के अंदर आसानी से बनकर आपको मिल जाएंगे।
Also Read: यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2022 में अपना नाम कैसे देखें?
EDISTRICT UP GOV IN
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लॉन्च की गई इस ऑफिसियल वेबसाइट edistrict up gov in के माध्यम से अब पेन्शन, विनमय, खतौनी, प्रमाण पत्र, शिकायत , जन वितरण प्रणाली, राजस्व वाद एवं रोजगार केन्द्रो मे पंजीकरण संबंधी सेवाओं का भी लाभ उठा सकते हैं।
राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलो में इस परियोजना (E District UP) कॊ लागू कर आम नागरिकों को सुविधा प्रदान करने तथा सेवाओं के वितरण हेतु कई जनसेवा केन्द्र स्थापित किये है। ये सभी जनसेवा केन्द्र पंचायत स्तर पर जिला सेवा प्रदाता (डी.एस.पी.) संस्था द्वारा स्थापित किये जा रहे हैं, अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट https://edistrict.up.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं।
eDistrict UP Login करने की प्रक्रिया
यदि आप प्रमाणपत्र के लिए आवेदन किया है, और आप प्रमाणपत्रों की स्थिति की जांच करने के साथ साथ इनसे जुडी अन्य कई कार्य की जानकारी चाहते हैं तो आपको उत्तर प्रदेश सरकार के जनसेवा पोर्टल की वेबसाइट eDistrict UP Login को विजिट करना होगा |
जैसे ही आप जनसेवा पोर्टल को लोगिन करेंगे, होमपेज के बाएं साइड में E District UP Login (ई-डिस्ट्रिक्ट लोगिन) का लिंक मिलेगा | इस लिंक पर क्लिक करने पर login page खुल जाएगा | इसमें आप अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकते हैं। जैसा की नीचे image में दिया गया है |
EDISTRICT.UP.NIC.IN Certificate Status
यदि आप अपने किसी भी certificate Status की जांच करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप EDISTRICT.UP.NIC.IN पर जाकर अपना Certificate Status भी आसानी से चेक कर सकते हैं। जैसा की नीचे बताया गया है।
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट EDISTRICT UP login करना होगा।
- यहां होम पेज पर दिख रहे “आवेदन की स्थिति” लिंक पर क्लिक करना होगा | फिर जो पेज खुलेगा, उसमें मांगी गई सभी जानकारी भरनी होगी।
- जनसेवा पोर्टल के वेबसाइट का लिंक आपको नीचे मिल जाएगा |
eDistrict UP Login Certificate Verification
यदि आप सोच रहें है कि अपने जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र एवं निवास प्रमाणपत्र का सत्यापन कैसे करें तो हम आपको बताना चाहते हैं की अब आप घर बैठे आसानी से सत्यापन कर सकते हैं।
- eDISTRICT Verification UP के लिए सबसे पहले आपको eDistrict UP पोर्टल “ई-डिस्ट्रिक्ट (E-District)” पर जाना होगा।
- पोर्टल “ई-डिस्ट्रिक्ट (E-District)” पर जाने के पश्चात आपको होम पेज पर “प्रमाणपत्र का सत्यापन” का लिंक दाएं साइड में दिखाई देगा।
- उस पर क्लिक करने पर next पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको प्रमाणपत्र का क्रमांक संख्या को भरना होगा | क्रमांक संख्या डालकर अपने प्रमाणपत्र को आसानी से सत्यापन किया जा सकता है।
Important Notice– ऐसे लोग जिनका जाति एवं आय प्रमाण पत्र 2015 से पहले के बने हैं, उनका प्रमाण पत्र ऑनलाइन सत्यापित नहीं हो सकता है | आपको अपने प्रमाण पत्रों को सत्यापित कराने के लिए अपने तहसील जाना होगा। यद्यपि आप नए प्रमाणपत्र के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं।
Validity of Certificate Issued by UP Government
सरकार द्वारा जो भी प्रमाणपत्र जारी किये जाते हैं, वह एक निश्चित समय तक ही वैध होता है। यदि आप आगे भी उसको उपयोग में लाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको रिन्यू कराना होगा। या नया बनवाना होगा। तभी आप सरकार के द्वारा होने वाली सरकारी नौकरियों में फायदा उठा पायेगे। नीचे Domicile Certificate, Cast Certificate, एवं Income Certificate की वैधता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी है।
मूल निवास प्रमाण पत्र की वैधता : Validity of Domicile Certificate
राज्य सरकार द्वारा जारी मूल निवास प्रमाणपत्र की वैधता (Domicile certificate) अधिकतम 3 साल के लिए होता है, यद्यपि कई परिस्थितियों में इसको वैधता के रूप में 3 साल से ज्यादा समय के लिए उपयोग में लाया जा सकता है।
यदि आपने अपना मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाया है। जो 3 साल या उससे पुराना हो गया है, तो आगे किसी भी प्रकार का नुकसान न हो इसके लिए आप नया बनवा लेना चाहिए। इससे आपके (निवास प्रमाण पत्र की वैधता) Validity Of Domicile Certificate अर्थात मूल निवास प्रमाण पत्र (niwas praman patra ki validity) की वैधता आगे तक बनी रहेगी।
जाति प्रमाण पत्र की वैधता : Validity Of Caste Certificate
यदि आप अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं, तो इसका लाभ उठाने के लिए जाति प्रमाणपत्र बनवाना पड़ता है। जाति प्रमाणपत्र (Caste Certificate) अधिकतम 3 साल के लिए वैध होता है, परन्तु कुछ विशेष परिस्थितियों में इसका इस्तेमाल 3 साल से अधिक समय के लिए भी किया जा सकता है।
इसलिए यदि आपका भी निवास प्रमाण पत्र 3 साल या उससे अधिक पुराना हो गया है, तो आप नया बनवाने के लिए अप्लाई कर दें । जिससे की आपके जाति प्रमाण पत्र की वैधता / Validity Of Caste Certificate अगले 3 सालों के लिए हो जाय । और आप अन्य पिछड़ा वर्ग से जुड़े लाभ को उठा सकें।
आय प्रमाण पत्र की वैधता : Validity Of Income Certificate
अन्य पिछड़ा वर्ग में भी कुछ ऐसे लोग होते हैं, जिनकी आय अधिक होती है। ऐसे लोगों को अन्य पिछड़ा वर्ग के लाभ से वंचित रखने के लिए आय प्रमाणपत्र जारी किया जाता है। जिनकी आय एक निश्चित सीमा से कम होती है, उन्हें आय प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। ताकि वे अन्य पिछड़ा वर्ग का लाभ उठा सके एवं क्रीमीलेयर को अलग किया जा सके।
यदि आप यह सोच रहे हैं कि, यूपी में आय प्रमाण पत्र की वैधता कब तक होती है, तो हम बताना चाहते हैं कि, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी आय प्रमाणपत्र (Income Certificate) अधिकतम 3 साल के लिए मान्य होती है। इसलिए अगर आपका भी निवास प्रमाण पत्र 3 साल या उससे पुराना हो गया है, तो आप नया आय प्रमाण पत्र बनवा लें। जिससे की आपके आय प्रमाण पत्र की वैधता (Validity Of Income Certificate) को अगले 3 साल तक बढ़ सके एवं आपको इसका लाभ प्राप्त हो सके ।
UP e-district Death Certificate कैसे बनवाएं
आप इस ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर UP e-district Death Certificate के लिए आवेदन कर सकते हैं | आवेदन करते समय मृतक का नाम , मृत्यु की तारीख, अभिभावक का नाम, माता का नाम आदि दर्ज करनी पड़ेगी |
eDistrict Application Status / आवेदन की स्थिति
ई-डिस्ट्रिक्ट UP login ( eDistrict up ) पर जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र आवेदन की स्थिति (Aay praman patra status) देखने के लिए नीचे स्टेप्स दिए गए हैं, जिन्हें फॉलो करके आसानी से आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं।
- आवेदन की स्थिति जानने के लिए edistrict up के ऑफिसियल वेबसाइट https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/ पर जाना होगा। यहाँ पर डायरेक्ट लिंक दिया गया है | आप google में edistrict up gov in को search करके भी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं |
- ई-डिस्ट्रिक्ट उत्तर प्रदेश के आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- फिर आपको “आवेदन की स्थिति” के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपके स्क्रीन पर एक स्टेटस ट्रैकिंग फॉर्म खुलकर आ जाएगा ।
- इसमें अपना ई-डिसट्रिक्ट एप्लीकेशन संख्या को दर्ज कर दें।
- उसके बाद सर्च(search) के बटन पर क्लिक करें। इस प्रकार आप यूपी इ-डिस्ट्रिक्ट एप्लीकेशन स्टेटस देख पायेंगे।
- इस प्रकार से आप उपरोक्त चरणों को फॉलो करके अपने आय प्रमाण पत्र आवेदन की स्थिति / निवास प्रमाण पत्र आवेदन की स्थिति एवं जाति प्रमाण पत्र आवेदन की स्थिति की जांच आसानी से किया जा सकता है।
Also read: Mukhyamantri Abhyudaya Yojana Online Registration in 2021
eDistrict UP Online Portal
- डिजिटल इंडिया के प्रचार प्रसार के कारण ही उत्तर प्रदेश सरकार ने अपनी कई सारी कार्यप्रणालियों को ऑनलाइन कर दिया है।
- इससे अब उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोग अब अपने किसी भी जरूरी कार्य के लिए घर बैठे आवेदन दे सकते हैं।
- साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य के इच्छुक आवेदक UP Online पोर्टल पर मौजूद सेवाओं के बारे में जरूरी सूचना अपने फोन अथवा डेस्कटॉप से प्राप्त कर सकते हैं।
- अब पहले जैसे आपको सरकारी दफ्तरों का चक्कर भी नहीं काटना होगा |
- आप घर बैठे ही सभी काम ऑनलाइन कर सकते हैं।
eDistrict UP Login : FAQ
आपको eDistrict portal उत्तर प्रदेश पोर्टल पर अपना प्रमाणपत्र की स्थिति (Certificate Status) देखने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट eDistrict UP Login पर जाकर एप्लिकेशन नंबर डालकर सर्च करना होगा। इस प्रकार आप स्टेटस देख पाएंगे।
उत्तर प्रदेश के निवासियों को अपना आय जाति निवास प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र जाना होगा।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया गया आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) अधिकतम 3 साल के लिए मान्य होता है। यदि आपका भी आय प्रमाण पत्र 3 साल या उससे पुराना हो गया है, तो आय प्रमाण पत्र नया बनवा लें।
यह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया एक ऑनलाइन पोर्टल है, जिसके माध्यम से यूपी के लोग कई तरह के प्रमाणपत्र जैसे- जाति / आय / जन्म / निवास / आदि प्रमाणपत्र के लिए आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं।
edistrict UP Login : ई डिस्ट्रिक्ट UP कैसे करें?
edistrict UP Login पर लोगिन करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट (official website) पर जाना होगा। फिर लॉगिन पेज पर अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर login करना होगा।
दोस्तों इस आर्टिकल में हमनें आपको edistrict UP Login पोर्टल पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किये जाने वाले आय / जाति / निवास प्रमाण पत्र और EDISTRICT.UP.NIC.IN Certificate Status एवं ई डिस्ट्रिक्ट UP Login संबंधित जानकारी दी है। जिसे पढ़कर आप आसानी से इसका लाभ उठा सकते हैं | यदि आपको प्रमाणपत्र से सम्बंधित जानकारी में किसी भी प्रकार का संदेह है, तो आप आधिकारिक वेबसाइट – edistrict up gov in पर विजिट करके अपने संदेह को दूर कर सकते हैं।
सरकारी योजनाओं से जुड़ी नवीनतम अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट samriddhabharat.in को बुकमार्क कर लें | इससे आपको योजनाओं से जुड़ी नवीनतम जानकारी प्राप्त होती रहेगी | धन्यवाद !
Aay
Sir meine income certificate scholarship ke liye mother ka lagaya hai valid. Hoga