Parivar Register Nakal UP | उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर, कुटुंब रजिस्टर नकल फार्म, परिवार खोजे |

Uttar Pradesh Parivar Register | कुटुम्ब रजिस्टर नकल ऑनलाइन | Parivar Register Nakal UP | परिवार रजिस्टर नकल फार्म | कुटुम्ब परिवार खोजे | कुटुंब रजिस्टर नकल | परिवार रजिस्टर में नाम कैसे देखें

Parivar Register Nakal UP : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के लोगों के लिए परिवार रजिस्टर नकल को ऑनलाइन कर दिया गया है | अब राज्य के लोग उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर / कुटुंब रजिस्टर नकल को ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर देख सकते हैं | राज्य के ऐसे लोग जो इस ऑनलाइन पोर्टल पर अपने परिवार को रजिस्टर्ड करवाना चाहते है, वे आसानी से ई-साथी पोर्टल ( e-saathi portal ) पर जाकर ऑनलाइन रजिस्टर्ड भी करवा सकते है । परिवार रजिस्टर नकल की जानकारी के लिए राज्य के लोगों को अब पंचायत, तहसील, एवं जिला नगर पालिका जाने की जरूरत भी नहीं होगी |

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के लोगों को डिजिटल इंडिया (Digital India) के साथ जोड़ने के लिए यह एक अच्छा कदम है । परिवार रजिस्टर नकल की मदद से राज्य के युवा कई तरह के दस्तावेज भी बनवा सकते हैं | जैसे कि आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि | दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको कुटुंब रजिस्टर नकल / UP Parivar Register Nakal से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से साझा करेंगे | In this article, we will share all the important information of parivar register. Therefore to get full information of the scheme read this article till end.

Parivar Register Nakal UP

परिवार रजिस्टर नकल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला ऐसा दस्तावेज है, जिसमें परिवार के सभी सदस्यों के नाम दर्ज किये जाते हैं | इस UP Parivar Register Nakal की आवश्यकता प्रदेश के सभी नागरिकों को पड़ती हैं। चाहे वे किसी धर्म या जाति के क्यों न हों | किसी भी सरकारी कार्य को करने के लिए भी इसकी जरूरत पड़ती है | राज्य के लोगों को अपनी पेंशन को पाने के लिए अथवा कोई भी सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करते हैं तो भी आपको परिवार रजिस्टर नकल / कुटुंब रजिस्टर नकल उत्तर प्रदेश को देना पड़ता है | इसी आधार पर आपके परिवार की इनकम चेक की जाती है । इस कुटुम्ब रजिस्टर नकल को प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है | आप घर बैठे ही इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आसानी से कर सकते है।

Also read (इसे भी पढ़े)

पारिवारिक लाभ योजना उत्तर प्रदेश

भुलेख खसरा खतौनी UP कैसे देखें?

उत्तर प्रदेश आय जाति निवास प्रमाण पत्र के लिए क्लिक करें

UP Parivar Register Nakal Key Points

Advertisements
योजना का नामपरिवार रजिस्टर नकल ( Parivar Register Nakal UP )
राज्य का नामउत्तर प्रदेश
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के सभी लोग
पोर्टल का नामई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल उत्तर प्रदेश
विभाग का नामपंचायती राज विभाग
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन शुल्क10/- रूपये
आधिकारिक वेबसाइटEdistrict.up.gov.in

UP Parivar Register Nakal के लाभ

  • यूपी परिवार रजिस्टर नकल के की सहायता से आप कोई भी सरकारी कागज़ात बनवा सकते है ।
  • परिवार रजिस्टर नकल के जरिये आपके परिवार की आय निर्धारित की जाती है ।
  • इस दस्तावेज (UP Parivar Register Nakal) को आप घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से निकाल सकते है |
  • राज्य के लोगों को अपने सरकारी कागजात बनाने के लिए अब किसी पंचायत (Panchayat), तहसील(Tehsil), जिला (District) या नगर निगम (Municipal Corporation) जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी |
  • UP Parivar Register Nakal को ऑनलाइन करने से पारदर्शिता में वृद्धि होगी।
  • रजिस्टर नक़ल को ऑनलाइन करने से लोगों का समय भी बचेगा |
  • इस योजना / पोर्टल  का लाभ राज्य के सभी लोग उठा सकते है ।
  • इस परिवार / कुटुंब रजिस्टर नकल का उपयोग राज्य के लोग अपनी पेंशन लगवाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है ।

UP Parivar Register Nakal के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (पात्रता )

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी हो।
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • संपर्क के लिए मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट आकार का फोटो

Parivar Register Nakal UP ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

राज्य के जो लोग इस परिवार रजिस्टर नकल ( Parivar Register Nakal ) के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, उन्हें नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इससे उन्हें ऑनलाइन आवेदन करने में आसानी होगी |

  • आवेदक को सबसे पहले ई-साथी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • पोर्टल का ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज आपके सामने खुल जायेगा।

Parivar Register Nakal UP

  • होम पेज पर आपको नवीन उपयोगकर्ता रजिस्ट्रेशन” का विकल्प दिखाई देगा । इस विकल्प पर आपको क्लिक कर देना है |
  • आपके कंप्यूटर / मोबाइल स्क्रीन पर पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा ।

Parivar Register Nakal UP

  • पंजीकरण फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे कि – लॉगिन आईडी आवेदक का नाम, जन्म तिथि, निवास का पता, जिले का नाम, मोबाइल नंबर एवं कैप्चा कोड को दर्ज कर देना है।
  • इसके पश्चात आपको “सुरक्षित करे” के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपको लॉगिन कर देना है। लॉगिन करने के लिए वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा ।
  • होम पेज पर आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना है | फिर अपना नाम, पासवर्ड / OTP को दर्ज करना होगा ।
  • उसके पश्चात सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार से UP Parivar Register Nakal के लिए लॉगिन हो जायेगा ।

परिवार रजिस्टर में नाम कैसे जोड़े UP/ कुटुम्ब रजिस्टर नकल के लिए आवेदन

  • सबसे पहले login कर लें
  • फिर आवेदन भरे के विकल्प पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपको सेवा का चयन करना होगा ।

Parivar Register Nakal UP

  • जैसे यदि आप कुटुम्ब रजिस्टर नकल को चुनते हैं, तो
  • अगले चरण में कुटुम्ब रजिस्टर नकल के आवेदन पर क्लिक करें ।
  • आपके स्क्रीन पर आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा  ।

कुटुम्ब रजिस्टर नकल

  • इस फॉर्म को ठीक से भर दें । फिर आपको अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे, एवं दस्तावेज़ संख्या प्रदान करना होगा |
  • सभी जानकारी को ठीक से चेक करके, सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा। इस प्रकार से आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा  ।

ई साथी पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लांच किए गए ई-साथी पोर्टल पर आप कई सारे सरकारी दस्तावेज बनवा सकते हैं, जिसे आप नीचे देख सकते है|

  • जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
  • मृत्यु प्रमाण पत्र (Death Certificate)
  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate)
  • आधिवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र
  • हैसियत प्रमाण पत्र
  • खतौनी की नकल
  • लाउड स्पीकर/लोक संबोधन प्रणाली/ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग की अनुमति

ई साथी पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया

  • इसके लिए आपको ई साथी उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपके कंप्यूटर/मोबाइल स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा |
  • फिर आपको अपना यूजरनेम एवं पासवर्ड को दर्ज करके सबमिट(submit) के बटन पर क्लिक कर देना है |
  • इस प्रकार से आप इस पोर्टल पर आसानी से लॉगिन कर पाएंगे।

पेमेंट करने की प्रक्रिया / Parivar Register Nakal UP

  • आपको कोई भी दस्तावेज को बनवाने के लिए एक मामूली सा पेमेंट (Rs. 10)  करना पड़ता है |
  • पेमेंट करने के लिए आपको ई साथी उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा |
  • होम पेज पर अपना यूजर नेम एवं पासवर्ड के साथ सिक्योरिटी कोड को दर्ज करके लॉगइन कर लेना है |
  • इसके बाद आपके सामने सभी सुविधाओं की सूची खुलकर आ जाएगी।
  • आपको पेमेंट के विकल्प(option) पर क्लिक कर देना होगा।
  • फिर आपको भुगतान को चयन करना होगा।
  • अंत में जो भी भुगतान करना है, उसे कर देना है |

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने UP Parivar Register Nakal के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से साझा की है | इस आर्टिकल को पढ़कर आप उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन पोर्टल का लाभ उठा सकते हैं | यदि इससे जुड़े आपके कोई सवाल हो, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं |

Also read (इसे भी पढ़े)

जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक  कैसे करें

1 thought on “Parivar Register Nakal UP | उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर, कुटुंब रजिस्टर नकल फार्म, परिवार खोजे |”

Leave a Comment