कन्या विद्या धन योजना 2023: UP Kanya Vidya Dhan Yojana

UP Kanya Vidya Dhan Yojana | उत्तर प्रदेश कन्या विद्या धन योजना ऑनलाइन आवेदन | Kanya Vidya Dhan Yojana 2023 Online Form | डिस्ट्रिक्ट वाइज लाभार्थी सूची | Uttar Pradesh Kanya Vidya Dhan Yojana |

कन्या विद्या धन योजना : इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी के द्वारा प्रदेश की लड़कियों की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए किया गया | UP Kanya Vidya Dhan Yojana , महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से शुरू किया गया है | इस योजना को प्रदेश की शिक्षा प्राप्त कर रही छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है |  योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा 12 वी कक्षा उत्तीर्ण करने वाली लड़कियों को 30,000 रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी। UP Kanya Vidya Dhan Yojana के अंतर्गत 12वी कक्षा उत्तीर्ण कर चुकी छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी। इस आर्टिकल में कन्या विद्या धन योजना से जुड़ी सभी जानकारी जैसे कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया , लाभ , विशेषताएं आदि |

कन्या विद्या धन योजना 2023

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य के गरीब परिवारों की मेधावी छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए उत्तर प्रदेश कन्या विद्या धन योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है | Uttar Pradesh government has launched Kanya Vidya Dhan Yojana to provide financial assistance to girls of the state. This will be for further studies.

इस योजना के अंतर्गत 12 वीं के बाद बालिकाओं की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है | राज्य के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में रहने वाली मेधावी, गरीब परिवारों से आने वाली बालिकाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध की जाती है | UP Kanya Vidya Dhan Yojana का लाभ ऐसे लड़कियों को देने का रखा गया है जो अपनी आर्थिक स्थिति के कारण अपनी शिक्षा को चालू रखने में समर्थ नहीं हैं।

UP Kanya Vidya Dhan Yojana Highlights

योजना का नामKanya Vidya Dhan Yojana
आरम्भ की गईउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
लाभार्थी12वी पास छात्राएं
आवेदन की प्रक्रिया
उद्देश्यआर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बालिकाओं को 12वी पास करने के बाद शिक्षा के लिए आर्थिक मदद प्रदान करना
लाभशिक्षा के लिए आर्थिक मदद
श्रेणीउत्तर प्रदेश सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट

Also read : आय जाति एवं प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं ?

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना को समाजवादी पार्टी की सरकार के समय मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा शुरू किया गया था। वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अभी तक इस स्कीम को शुरू नहीं किया गया है।

यूपी कन्या धन योजना 2022 के लिए पात्रता मानदंड

  • केवल उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड की छात्रा ही योजना के लिए आवेदन के पात्र है।
  • छात्र का उत्तर प्रदेश का निवासी होना आवश्यक है।
  • 12वी की परीक्षा मेरिट में उत्तीर्ण करना जरूरी है।
  • पात्रता के लिए परिवार की वार्षिक आय 48,000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

इस योजना के लिए आवेदन कर चुकी बीपीएल परिवार (आर्थिक रूप से कमजोर) की लड़कियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज

  • छात्रा का आधार कार्ड होना चाहिए
  • उत्तर प्रदेश का निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक में खाता होना चाहिए
  • परिवार का आय प्रमाण पत्र
  • 12वी कक्षा की मार्कशीट

Also read : उत्तर प्रदेश सरकार के फ्री लैपटॉप योजना का लाभ उठायें |

उत्तर प्रदेश कन्या विद्या धन योजना की विशेषताएं

  • लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
  • कन्या विद्या धन योजना के द्वारा छात्राओं में पढ़ने के लिए आत्मविश्वास बढ़ेगा।
  • इस योजना से गरीब परिवारो में पैदा होने वाली छात्राएं भी कॉलेज और यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा प्राप्त कर पाएंगी। 
  • इस योजना के सुचारू रूप से लागू करने से लाभार्थी छात्राओं को लड़को के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का अवसर प्राप्त होगा।

कन्या विद्या धन योजना लाभार्थी छात्र-छात्राओं की सूची

सीतापुर1226
लखनऊ2169
बलरामपुर375
बहराइच1008
रायबरेली1214
अमेठी589
गोंडा1382
बारांबकी1009
श्रावस्ती25
सुल्तानपुर1367
सीतापुर1226

कन्या विद्या धन योजना ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन मोड़ में उत्तर प्रदेश कन्या विधा धन योजना के लिए आवेदन को पूरा कर सकते हैं।

  • सर्वप्रथम योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके पश्चात आपको वेबसाइट से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा ।
  • वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के पश्चात आपको आवेदन फॉर्म के प्रिंट को निकालना होगा।
  • इसके पश्चात आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी का विवरण जैसे की – अपना नाम, ईमेल आईडी, पता आदि को भरना होगा।
  • सभी सम्बंधित जानकारी को फॉर्म में भरने के बाद सम्बंधित अथॉरिटी को जाकर जमा करा दे।

इस प्रकार से आप आसानी से Kanya Vidya Dhan Yojana के लिए आवेदन कर सकेंगे।

उत्तर प्रदेश के आधिकारिक पोर्टल कन्या विद्या धन योजना वेबसाइट एड्रेस

  • मथुरा- http://mathura.nic.in
  • गाजियाबाद- http://ghaziabad.nic.in
  • बरेली- http://bareilly.nic.in
  • बस्ती- http://basti.nic.in
  • भदोही- http://srdnagar.nic.in
  • बिजनौर- http://bijnor.nic.in
  • अमेठी- http://amethi.nic.in
  • अमरोहा- http://www.amroha.nic.in
  • Auraya- http://auraya.nic.in
  • आजमगढ़- http://azamgarh.nic.in
  • बागपत- http://bagpat.nic.in
  • बहराइच- http://behraich.nic.in
  • मैनपुरी- http://mainpuri.nic.in
  • एटा- http://etah.nic.in
  • बाराबंकी- http://barabanki.nic.in
  • अलीगढ़- http://aligarh.nic.in
  • हाथरस- http://hathras.nic.in
  • आगरा- http://agra.nic.in
  • इलाहाबाद- http://allahabad.nic.in
  • अम्बेडकर- http://ambedkarnagar.nic.in
  • बलिया- http://ballia.nic.in
  • बलरामपुर- http://balrampur.nic.in
  • बांदा- http://banda.nic.in
  • बदायूं- http://badaun.nic.in
  • बुलंदशहर- http://bulandshahar.nic.in
  • कासगंज- http://kanshiramnagar.nic.in

कन्या विद्या धन योजना लाभार्थी सूची

इस योजना के अंतर्गत राज्य के जिलावार कितनी छात्राए लाभान्वित हुई है, इसे नीचे दिया गया है|

  • अलीगढ़– 1375
  • हाथरस– 641
  • अम्बेडकर– 1657
  • अमेठी– 610
  • अमरोहा– 801
  • Auraya– 856
  • आजमगढ़– 3316
  • Badayu– 605
  • बुलंदशहर– 1224
  • कासगंज– 411
  • मथुरा– 1106
  • आगरा– 1930
  • इलाहाबाद– 3493
  • गाजियाबाद– 1096
  • मैनपुरी– 984
  • एटा– 783
  • बागपत– 492
  • बहराइच– 909
  • बलिया– 2152
  • बलरामपुर– 340
  • बांदा– 578
  • बाराबंकी– 963
  • बरेली– 1261
  • बस्ती– 1374
  • भदोही– 905
  • बिजनौर– 1564

इस आर्टिकल में योजना से जुड़ी पूरी जानकारी प्रदान किया गया है | इस आर्टिकल को पढ़कर आप लाभ उठा सकते हैं | यदि आपका कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं | इसके अलावा आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | ऐसे ही सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी के लिए samriddhabharat.in को बुकमार्क कर लें |

कन्या विद्या योजना FAQ

उत्तर प्रदेश कन्या विद्या धन योजना क्या है ?

कन्या विद्या धन योजना प्रदेश की लड़कियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई एक कल्याणकारी योजना है। इस योजना तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की लड़कियों को 12वी के बाद आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

कन्या विद्या धन योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं?

उत्तर प्रदेश में मेरिट से 12वी की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी आर्थिक रूप से कमजोर छात्राएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।

इस आर्टिकल में उत्तर प्रदेश कन्या विद्या धन योजना के बारे में पूरी जानकारी साझा की गयी है | We have provided information about Kanya Vidya Dhan Yojana. If you have any query regarding this scheme, you can visit official website of this scheme. For more updated information about government scheme you can visit at samriddhabharat.in.

Leave a Comment