पीएम गर्भावस्था सहायता योजना आवेदन | Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana | PMMVY Online Registration Form | प्रधान मंत्री मातृ वंदना आवेदन फॉर्म | प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना Online Form | Mantri Matritva Vandana Yojana in Hindi
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2021 के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को केन्द्र सरकार द्वारा 6000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है | मातृत्व वंदना योजना की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 1 जनवरी 2017 को की गयी थी | प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2021 के तहत आर्थिक सहायता ऐसी महिलाओं को प्रदान की जाती है, जो पहली बार गर्भधारण करती हैं | इस योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता तीन चरणों में दी जाती हैं | प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना को गर्भावस्था सहायता योजना 2021 के नाम से भी जाना जाता है | मित्रों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से इस योजना से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जायेगी | इसलिए आपसे निवेदन है कि हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े |
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2021 : गर्भवती महिलाओ को मिलेंगे 6000 रूपये
इस योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा गर्भवती महिला 6000 रूपये का आर्थिक लाभ दिया जाएगा | योजना के अंतर्गत जो गर्भवती महिलायें आवेदन करने की इच्छुक हैं, उन्हें अपने क्षेत्र के आंगनवाड़ी तथा स्वास्थ्य केंद्र में जाकर आवेदन फॉर्म भरने होंगे | प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना 2021 में आवेदन के लिए गर्भवती महिलाओं को आंगनवाड़ी या निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में जाकर पंजीकरण फॉर्म (PMMVY Registration Form) भरकर जमा कराना होगा| इस योजना के क्रियान्वयन के लिए महिला तथा बाल विकास मंत्रालय नोडल एजेंसी के रुप में कार्य कर रही है | Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana का लाभ केवल पहले जीवित बच्चे को जन्म देने पर ही गर्भवती महिलाओं को मिलेगा | इस योजना के तहत केवल वही गर्भवती महिलायें आवेदन करने के योग्य होंगी, जिनकी उम्र 19 वर्ष या उससे अधिक है |
मातृत्व वंदना योजना का लाभ प्रदान करने में मध्य प्रदेश सबसे आगे
जैसा कि हमनें पहले ही बताया है कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की शुरुआत केन्द्र सरकार द्वारा 1 जनवरी 2017 को की गई थी। जिसे नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट 2013 के अंतर्गत शुरू किया गया था। सरकार इस योजना के माध्यम से देश की जरुरतमंद गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करती है। जिससे कि वे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख सकें। देश के वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा 15 मार्च 2021 को एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई थी। जिसमें यह घोषणा किया गया, कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी मध्य प्रदेश प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ प्रदान करने में पहले स्थान पर है। Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana 2021 के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 942 करोड़ रुपया 22.2 लाख लाभार्थियों को बांटे जा चुके हैं।
मध्य प्रदेश के जिलों में मालवा, छिंदवाड़ा, शहडोल, सीहोर तथा अलीराजपुर जिले इस योजना के लाभ प्रदान करने पर पहले स्थान पर है। मध्य प्रदेश इस योजना के लक्ष्य का 152% लक्ष्य हासिल किया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इस उपलब्धि के लिए वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को बधाई दी गई है।
संक्षिप्त विवरण प्रधानमंत्री गर्भवती सहायता योजना 2021
योजना का नाम | Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana |
योजना | केंद्र सरकार की योजना |
विभाग का नाम | महिला तथा बाल विकास मंत्रालय |
आवेदन की तिथि | आवेदन की प्रक्रिया जारी है. |
लाभार्थी | देश की गर्भवती महिला |
लाभ | 6000 रूपये की आर्थिक सहायता तीन किश्तों में दी जायेगी |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://wcd.nic.in/ |
Also read : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन फॉर्म
Also read : बिहार जमीन की रजिस्ट्री की जानकारी
कानपुर जिले की 76,293 महिलाओं को PMMVY योजना का लाभ मिला
केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना को गर्भवती महिलाओं तथा उनके बच्चों को पोषण प्रदान करने के लिए शुरु किया गया है। जिसके अंतर्गत देश की गर्भवती महिलाओं को 6000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। जिसे योजना के अंतर्गत तीन किस्तों में प्रदान की जाती है। इस योजना को वर्ष 2017 में आरंभ किया गया था। इस योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं को सरकार द्वारा 100% लाभ देने का फैसला किया गया है। यदि हम कानपुर जिले की बात करें तो इस योजना के अंतर्गत फरवरी 2021 तक कुल 76,293 महिलाओं को लाभ पहुंचाया जा चुका है। इस योजना के तहत लाभ की राशि लाभार्थी को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से पहुंचाई जाती है।
- प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ उठाने की इच्छुक महिलाओं को आशा कर्मचारी, आशा संगिनी आदि के माध्यम से फॉर्म भरना होगा।
- इस फॉर्म को इंचार्ज मेडिकल ऑफिसर के पर्यवेक्षण में भरा जाएगा।
- इस फॉर्म को भरते समय लाभार्थी को सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल, मदर चाइल्ड सिक्योरिटी कार्ड आदि जमा करने होंगे।
- सरकार द्वारा योजना के अंतर्गत हेल्पलाइन नंबर भी जारी की गयी है। जिससे कि योजना के माध्यम से लाभार्थी तक सभी जरूरी जानकारी पहुंचाई जा सके। जारी की गयी हेल्पलाइन नंबर 7998799804 है।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना ऑनलाइन आवेदन
केन्द्र सरकार ने मातृत्व वंदना योजना 2021 के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है | अभी तक देश के इच्छुक लोग इस योजना के तहत आवेदन ऑफलाइन कर रहे थे | सरकार द्वारा अब लोगों को ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा प्रदान की जा रही है | अब आप खुद ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana 2021 के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको Pmmvy-cas.nic.in login page पर जाकर लॉगिन करके आवेदन करना होगा । अब देश की इच्छुक महिलाओं को इस योजना का लाभ उठाने के लिए कही जाने की आवश्यकता नहीं होगी | अब वे घर बैठे ही इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी। यदि आप चाहे तो प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना Online Form भी डाउनलोड कर सकते हैं |
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना नई अपडेट
Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana के तहत केन्द्र सरकार द्वारा पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं को 6000 रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी प्रसव सरकारी या फिर प्राइवेट किसी भी अस्पताल में करवा सकती हैं। यह धनराशि गर्भवती महिलाओं के पोषण में कमी न हो, इसलिए प्रदान की जाती है। इस योजना के अंतर्गत आवेदन अब ऑफलाइन के साथ साथ घर बैठे ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लाभार्थी को योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | केन्द्र सरकार के इस योजना के नोडल अधिकारी वीके सिंह ने बताया, कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
- योजना के अंतर्गत यह अभियान 28 दिसंबर 2020 से शुरू होगा तथा 2 जनवरी 2021 तक चलेगा। इस अभियान के तहत सभी पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण (Online Registration) किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध है, जो लाभार्थी ऑफलाइन करना चाहता है उसे यह सुविधा उपलब्ध होगी। ऑफलाइन आवेदन की सुविधा पहले की तरह ब्लॉक स्तर पर, संबंधित कार्यालय अथवा आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से किया जा सकेगा।
- इस योजना के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन के लिए राज्य स्तर पर भी हेल्पलाइन नंबर की सुविधा आरंभ की गई है। सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 7998799804 है। योजना के लाभार्थी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके आवेदन से संबंधित अथवा भुगतान ना होने की समस्या की शिकायत भी कर सकता है | जिसका निवारण किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2021 की किश्तों का भुगतान
केन्द्र सरकार के गर्भवती सहायता योजना 2021 के अंतर्गत गर्भवती महिलाओ को मिलने वाली धनराशि 6000 रूपये होगी | जिसे तीन किश्तों में दिए जाने का प्रावधान है | पहली किश्त के रूप में 1000 रूपये गर्भवती महिलाओं को आंगनवाड़ी तथा स्वास्थ्य केंद्र में पंजीकरण कराने के बाद दिए जायेंगे | फिर दूसरी किश्त 2000 रूपये गर्भधारण के 6 महीने के अंदर जांच कराने के बाद दिए जायेंगे तथा तीसरी किश्त 2000 रूपये बच्चे के जन्म पंजीकरण तथा टीकाकरण जैसे- (BCG,DPT,OPV) आदि के पश्चात दिए जायेंगे |
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का उद्देश्य
भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2021 के ज़रिये देश की आर्थिक रूप से कमज़ोर गर्भवती स्त्रियों को 6000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करना है | इस योजना के अंतर्गत मजदूर वर्ग की स्त्रियाँ जो मजदूरी करती है, उन्हें गर्भावस्था के समय 6000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करके उचित सुविधाएं जैसे (स्वास्थ्य सम्बन्धी, उचित खान पान ) प्रदान करना है | साथ ही गर्भवती महिलाओ और स्तनपान कराने वाली महिलाओं एवं उनके बच्चे को कुपोषित होने से बचाना है, जिससे की देश में शिशुओं एवं महिलाओं की मृत्यु दर को कम किया जा सके |
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का विश्लेषण
केन्द्र सरकार ने देश के महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए इस योजना को लागू किया है | योजना के अंतर्गत गर्भावस्था, प्रसव एवं स्तनपान के दौरान महिलाओं के पोषण आहार में कमी न हो | इसलिए सरकार ने आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है | जिसके तहत गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली माताओं को बेहतर स्वास्थ्य एवं पोषण के लिए नकद राशि प्रदान की जाती है | योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में 1000 रूपये, दूसरे चरण में 2000 रुपये एवं तीसरे चरण में 2000 रुपये दिए जायेंगे | इसके बाद बचा हुआ 1000 रुपये उन लाभार्थियों को दिए जायेंगे, जो कि अपने बच्चे को किसी अस्पताल में जन्म देते हैं और जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थी हो | यह योजना देश की गरीब महिलाओं में अपने एवं बच्चे के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने में महत्वपूर्ण साबित हो रही है |
प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना 2021 के लाभ
- गर्भावस्था सहायता योजना 2021 का लाभ केवल उन्हीं गर्भवती महिलाओ को मिलेगा, जो मजदूर वर्ग से है | ये गर्भवती महिलाये आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण गर्भावस्था के समय अपनी स्वास्थ्य सम्बन्धी ज़रूरतों को पूरा नहीं कर पाती है | जिसका कारण पैसे की कमी होना है|
- इस योजना के ज़रिये गर्भवती महिलाये गर्भावस्था के समय पोषक आहार ले सकेंगी |
- साथ ही बच्चे के जन्म लेने के बाद बच्चे की अच्छे से परवरिश कर सकेंगी |
- Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana के जरिये मृत्यु दर को भी कम किया जा सकेगा |
- सरकार के प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना 2021 के तहत मिलने वाली धनराशि (6000 रूपये) सीधे गर्भवती महिलाओ के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी |
- इस योजना का लाभ सरकारी नौकरी करने वाली महिलाओं को नहीं मिलेगा |
Also read : Delhi Widow Pension Scheme 2021: Application Form & Eligibility
प्रधानमंत्री गर्भावस्था सहायता योजना की पात्रता (आवश्यक दस्तावेज़ )
- गर्भावस्था सहायता योजना के लिए आवेदन करने वाली गर्भवती महिलाओ की उम्र 19 वर्ष या 19 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |
- केन्द्र सरकार के इस योजना के अंतर्गत उन महिलाओ को भी पात्र माना जायेगा, जो 1 जनवरी 2017 या उसके बाद गर्भवती हुई है |
- राशन कार्ड
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
- माता पिता दोनों का आधार कार्ड
- बैंक खाते की पासबुक की फोटोकॉपी
- माता पिता दोनों का पहचान पत्र
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
इस योजना के लिए जो महिला ऑनलाइन आवेदन करना चाहती हैं | वे नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकती हैं।
- सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmmvy-cas.nic.in login page पर जाना होगा | दिए गए लिंक ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करें। आपके सामने होम पेज खुल जायेगा। इस होम पेज पर आपको लॉगिन फॉर्म का विकल्प दिखाई देगा।
- आपको इस लॉगिन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी | जैसे – ईमेल आईडी , पासवर्ड कैप्चा कोड आदि को भरना होगा। पूरी जानकारी भरने के पश्चात आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
- लॉगिन करने के बाद प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना फॉर्म Online खुल जाएगा | आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को भरनी होगी। सभी पूछी गई जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2021 में आवेदन कैसे करे ?
- Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana का लाभ उठाने के आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है
- गर्भवती महिलाओ को इस योजना के अंतर्गत आवेदन के लिए तीन फॉर्म (पहला फॉर्म, दूसरा फॉर्म, तीसरा फॉर्म) भरने होंगे |
- सर्वप्रथम गर्भवती महिलाए आंगनवाड़ी तथा निकट स्वास्थ्य केंद्र में जाकर पंजीकरण के लिए पहले फॉर्म को लेकर उसमे पूछी गयी सभी जानकारी भरकर जमा कर दें |
- इसके पश्चात आपको आंगनवाड़ी तथा निकट स्वास्थ्य केंद्र में जाकर नियमित समय पर दूसरा फॉर्म एवं तीसरा फॉर्म को भरकर वही जमा कर दें | आप प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना Online Form भी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं | अथवा हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं |
- तीनो फॉर्म को भरने के बाद आंगनवाड़ी तथा निकट स्वास्थ्य केंद्र से आपको एक स्लिप मिलेगा | इस प्रकार से आपका ऑफलाइन आवेदन पूरा हो जायेगा |
Beneficiary Login करने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आएगा।
- होम पेज पर बेनेफिशरी लॉगइन के लिंक पर क्लिक कर दें ।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा |
- जिसमें आपको ईमेल आईडी, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार से आप बेनेफिशरी लॉगिन कर पाएंगे।
नए उपयोगकर्ता के पंजीकरण की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
- होम पेज पर बेनिफिशियरी लॉगइन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको दिए गए लिंक फॉर रजिस्टरिंग न्यू यूजर क्लिक हियर के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा |
- जिसमें आपको लाभार्थी का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड आदि दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको रजिस्टर के बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों के सॉफ्टकॉपी को अटैच करना होगा।
- इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार से आप आसानी से पंजीकरण कर पाएंगे।
PMMVY Online Registration Form प्रिंट करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज खुल कर आएगा।
- होम पेज पर दिए गए डाउनलोड पीएमएमवीवाई फॉर्म के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने दो विकल्प खुल कर आएंगे, जो की कुछ इस प्रकार से होंगे ।
- जैसे ही आप दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे | आपके सामने फॉर्म पीडीएफ फॉर्मेट में खुलकर आ जाएगा।
- इस प्रकार से आप PMMVY Online Registration Form को डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते हैं।
Pradhan Mantri Matritva Vandana Yojana Helpline Number
इस लेख में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2021 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया गया है | इसे पढ़ने के बाद भी यदि आपको आवेदन करने में कोई दिक्कत आ रही है | केंद्र सरकार ने आपकी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए है । आप 7998799804 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है।
very good information sir