पशु किसान क्रेडिट कार्ड 2024: ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, (Pashu Kisan Credit Card)

Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana 2024 | Farmer Credit Card Scheme for Animal Loan | पशु किसान क्रेडिट कार्ड हरियाणा | Apply Online Pashu Kisan Credit Card 2024 | पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2024

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना : भारत देश एक कृषि प्रधान देश है | इस देश में 70 प्रतिशत से अधिक लोग अपनी आजीविका के लिए कृषि कार्यों से जुड़े हुए है | देश की तरक्की तभी संभव होगी, जब देश के किसान तरक्की करेंगे | इसी को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार द्वारा 2024 तक किसानों की आय को दोगुनी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को पाने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जाती है | किसानों के लाभ के लिए सरकार ने पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Pashu Kisan Credit Card Yojana) का शुभारम्भ किया है। जिससे कि किसानों के आय को बढाया जा सके |

इस लेख के माध्यम से आज हम आपको पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। जैसे कि – पशु किसान क्रेडिट कार्ड क्या है?, इस क्रेडिट कार्ड का उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि। दोस्तों यदि आप Pashu Kisan Credit Card Yojana से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं | तो आपसे निवेदन है कि हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड

Pashu Kisan Credit Card Yojana

यह योजना हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गयी है | इस योजना के अंतर्गत राज्य के पशुपालकों को ऋण प्रदान किया जाएगा। जिससे की पशुपालन को बढ़ावा मिल सके | योजना के अंतर्गत जिस किसान के पास गाय हैं तो उसे 1 गाय पर 40783 रुपये का ऋण प्रदान किया जाएगा | जिस किसान के पास भैंस है, उन्हें एक भैंस पर  60249 रुपये का ऋण प्रदान किया जाएगा। पशुपालक किसानों को ऋण प्राप्त करने के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना होगा। Pashu Kisan Credit Card Yojana के तहत मिलने वाला ऋण की राशि 6 बराबर किस्तों में दी जाएगी। लाभार्थी द्वारा लिए गए लोन को प्रत्येक साल 4% ब्याज दर के साथ लौटानी होगी। पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत प्रदान किए गए ऋण पर ब्याज दर उसी दिन से लगनी शुरु होगी, जिस दिन से पशुपालक लोन की पहली किस्त की राशि प्राप्त होगी।

हरियाणा के 53000 पशुपालको को मिला लाभ (नयी अपडेट)


सरकार ने हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना राज्य के पशुपालक किसानों को लोन प्रदान करने के लिए आरम्भ की है। इस योजना के सहयोग से राज्य के पशुपालक लोन प्राप्त करके बेहतर तरीके से पशुपालन कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य के अब तक 53000 पशुपालक किसानों को Pashu Kisan Credit Card उपलब्ध कराये गए है। पशु किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये राज्य के 53000 पशुपालकों को 700 करोड़ रुपये तक का लोन सरकार द्वारा प्रदान किया जा चुका है। इस योजना के तहत राज्य के पशुपालकों को मिलने वाले लोन पर केवल 4 % ब्याज  देना पड़ेगा।

इस योजना के अंतर्गत हरियाणा के पशु पालने वाले किसानों को लोन उपलब्ध कराने वाली धनराशि 3 लाख रुपये तक की जाएगी। इस योजना के लिए राज्य के 5 लाख से अधिक पशुपालकों ने आवेदन किया था, जिसमें से 1 लाख 10 हज़ार पशुपालकों के आवेदन को मंज़ूरी मिली है। मंजूरी मिल चुके आवेदकों को जल्द ही पशु किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया कराये जायेंगे।

Pashu Kisan Credit Card Key Highlights

योजना का नामपशु किसान क्रेडिट कार्ड
लांच किया गयाहरियाणा सरकार द्वारा
लाभार्थीहरियाणा राज्य के पशुपालक
योजना का उद्देश्यराज्य में पशुपालन व्यवसाय को बढ़ावा देना
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
साल2021

Also read : PM Kisan Samman Nidhi Yojana Application Form PDF-2022

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2024 के उद्देश्य

सरकार राज्य में किसानों की स्थिति में सुधार लाने के लिए इस योजना को शुरू किया है | इस योजना से राज्य में पशुपालन को भी बढ़ावा मिलेगा | इस लोन की सहायता से पशुपालक किसान पशु बीमार हो जाने पर उनका इलाज भी करवा सकेंगे | पहले पैसा न होने के कारण पशुओं का ठीक से इलाज भी नहीं करवा पाते थे | लेकिन अब राज्य सरकार के पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2021 की सहायता से लोन आसानी से प्राप्त कर सकेंगे | इससे किसान अपने पशुओ कि देखभाल अच्छे से कर सकेंगे | साथ ही Pashu Kisan Credit Card Scheme 2022 की सहायता से राज्य में पशुपालन व्यवसाय को भी विस्तार मिलेगा | और कृषि एवं पशु पालन व्यवसाय को विकसित देशों की तर्ज पर आधुनिक बनाने में मदद मिलेगी |

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए नई घोषणा

जैसा की हम पहले ही बता चुके हैं कि पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के जरिये राज्य के किसानों को पशुपालन के लिए लोन मुहैया कराया जाता है। इस योजना के जरिये 1.60 लाख रुपए तक का लोन बिना गारंटी के मुहैया कराया जाता है। योजना के तहत पशुओं की संख्या के अनुसार लोन प्रदान किया जाता है। एक गाय पर 40783 रूपये का लोन जबकि 1 भैंस पर 60249 रूपये का लोन मिलता है | हरियाणा में इस योजना के लिए अब तक 3,66,687 किसानों ने आवेदन किया है। जिसमें से 57,160 आवेदन को बैंकों द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। इन 57,160 किसानों को क्रेडिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं ।

हरियाणा सरकार ने योजना के अंतर्गत 8 लाख किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने का फैसला लिया है। पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना लोन से जुड़ी जागरूकता फैलाने के लिए बैंकों द्वारा कैंप भी लगाए गए थे। इन कैंपों की सहायता से किसानों को योजना से संबंधित जानकारी प्रदान की गई है।

Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana 2024 Form

यदि कोई व्यक्ति किसी वजह से किसी महीने का क्रेडिट नहीं ले पाता है तो वह अगले महीने में पिछले महीने का भी क्रेडिट ले सकता है | सरकार के Haryana Pashu Credit Card Scheme 2021 के अंतर्गत भेड़ व बकरी रखने वालों को एक साल का लोन 4063  रूपये दिया जायेगा | वही सूअर पालन करने पर 16337 रूपये का एक साल का ऋण ( One year loan ) प्रदान किया जायेगा | हरियाणा राज्य के जो लोग पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2021 का लाभ उठाना चाहते है | उन्हें अपना पशु क्रेडिट कार्ड बनवाना होगा |

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लाभार्थी

व्यवसाय क्षेत्रलाभार्थी
समुद्री मछली पालनSelf Help Group fish farmer (Individual, Partners, groups, Tenant  farmer and sharecropper ) Women Groups Joint Liability group
मछली पालनSelf Help Group fish farmer-सेल्फ हेल्प ग्रुपफिश फार्मर (इंडिविजुअल, पार्टनर्स, ग्रुप्स, tenant फार्मर एंड शेयरक्रॉपर) वूमेन ग्रुप्सज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुप
मुर्गी पालनफार्मर पोल्ट्री फार्म (इंडिविजुअल or जॉइंट बॉर्रोवर) ज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुपसेल्फ हेल्प ग्रुप (tenant फार्मर ऑफ गोट, शीप, पोल्ट्री, पिग्स, रैबिट्स, बर्ड्स etc)
दुग्धालयफार्मर डेरी फार्मर (इंडिविजुअल or जॉइंट बॉरोवर) ज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुपसेल्फ हेल्प ग्रुप्स (tenant फार्मर हैविंग owned/leased shades)

Also read : प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन

पशु किसान क्रेडिट कार्ड  (नई अपडेट )

हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गयी पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत किसानों को पशु खरीदने के लिए लोन दिया जाता है। इससे एक तो पशुपालन को बढ़ावा मिलता है वही, किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होती है। हरियाणा सरकार नें स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2020) तक 1 लाख किसानों को क्रेडिट कार्ड देने का फैसला किया था, और उसके बाद 7 लाख और क्रेडिट कार्ड बनवाए का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में हरियाणा में कुल 36 लाख दुधारू पशु हैं | जो की 16 लाख परिवारों की आय का मुख्य साधन है। सरकार के इस योजना के जरिये किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी।

राज्य सरकार के इस योजना के अंतर्गत लोन की राशि पर 7 फ़ीसदी की ब्याज निर्धारित की गयी है। इस 7 प्रतिशत में से 3% केंद्र सरकार सब्सिडी देती है एवं 4% की सब्सिडी हरियाणा सरकार द्वारा छूट के रूप में देती है। इस योजना के माध्यम से अधिकतम 300000 रुपये तक का लोन लिया जा सकता है | वही 160000 रुपये तक का लोन बिना किसी गारंटी के लिया जा सकता है।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना सरकार द्वारा की गयी नयी घोषणा

हरियाणा राज्य के लगभग 6 लाख पशुपालकों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे। इस कार्ड के जरिये पात्र लाभार्थी 1 लाख 80 हजार रुपए तक का लोन बिना किसी गारंटी के ले सकते है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को 7 फीसदी की ब्याज दर पर लोन दिया जाता है | इसमें से तीन फीसदी केंद्र सरकार व शेष 4 फीसदी ब्याज दर पर हरियाणा सरकार छूट देती है। इस योजना के तहत अब तक कुल 1 लाख 40 हजार पशुपालकों के फॉर्म भरवाए जा चुके हैं। योजना के अंतर्गत हरियाणा के पशुपालकों को एक गाय पर 40783 रुपए और भैंस पर 60249 रुपए का कर्ज दिया जाएगा।

Pashu kisan Credit Card जारी करने वाले शीर्ष बैंक

इस योजना लाभ उठाने के लिए आपको किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना पड़ेगा | देश की सार्वजनिक बैंक के साथ साथ कुछ निजी क्षेत्र के बैंक भी कार्ड जारी करते हैं, इन बैंकों के नाम नीचे दिए गये हैं |

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • बैंक ऑफ़ बरोदा
  • इंडियन बैंक
  • एचडीएफसी बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • एक्सिस बैंक आदि

पशु किसान क्रेडिट कार्ड मिलने वाले लोन की राशि

  • गायों के लिए- 40,783 रुपये
  • भैंस के लिए- ₹ 60,249 रुपये
  • भेड़ और बकरी के लिए- 4,063 रुपये
  • मुर्गी पालन के लिए- 720 रुपये

Pashu kisan Credit Card Yojana 2023 के लाभ व विशेषताएं

  • इस योजना की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि लोन लेने के लिए किसानों को कोई चीज़ गिरवी रखने की जरूरत नहीं है |
  • जिन किसानो को क्रेडिट कार्ड जारी किया गया है | वे किसान इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग बैंक में डेबिट कार्ड की तरह प्रयोग कर सकते है |
  • पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम 2021 के अंतर्गत पशुपालको को प्रति भैंस 60249 रूपये का लोन एवं प्रति गाय 40783 रूपये का लोन दिया जायेगा |
  • इस योजना के पशु क्रेडिट कार्ड धारक 1.60 लाख रूपये तक बिना किसी गारंटी के ले सकते  है |
  • पशु पालको को सभी बैंकों से 7 प्रतिशत ब्याजदर पर साल के हिसाब से लोन दिया जायेगा | साथ ही समय पर लोन चुकता करने पर ब्याजदर 3 प्रतिशत हो जायेगा।
  • तीन लाख से ज़्यादा लोन राशि होने पर पशुपालक किसानों को 12 प्रतिशत की व्याजदर से लोन प्राप्त होगा।
  • योजना के अंतर्गत ब्याज की राशि का भुगतान एक साल के अंतराल में होना ज़रूरी है| तभी अगली धनराशि दी जाएगी |

पशु क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (पात्रता )

  • आवेदक पशुपालक हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी  हो |
  • आवेदन करने के लिए पशुओं का हेल्थ सर्टिफिकेट होना चाहिए.
  • जिन गाय / भैंस पशुओं का बीमा है उन्हीं पर लोन दिया जाएगा |
  • लोन लेने के लिए सिविल स्कोर ठीक होना चाहिए |
  • आवेदक का आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड हो
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट आकार का फोटो

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 

  • हरियाणा राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत Pashu Kisan Credit Card बनवाना चाहते है | तो इसके लिए नज़दीकी बैंक में जाकर आवेदन करना होगा |
  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को लेकर बैंक में जाना होगा | इसके पश्चात आपको Application Form को लेना होगा |
  • Application Form में पूछी गयी सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरकर अपने दस्तावेज़ों जैसे Adhaar card, Pen card, Voter id card आदि की फोटो कॉपी को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करके बैंक के अधिकारी के पास जमा करना होगा |
  • बैंक कर्मचारी द्वारा आवेदन फॉर्म के सत्यापन करने के 1 महीने  के अंदर आपको पशु क्रेडिट कार्ड प्राप्त हो जायेगा |

Leave a Comment