(रजिस्ट्रेशन) मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन, लाभार्थी सूची एवं स्टेटस

Mukhyamantri Ghar Ghar Ration Yojana | मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना ऑनलाइन आवेदन | दिल्ली घर-घर राशन योजना | Ghar Ghar Ration Yojana Apply | दिल्ली घर घर राशन स्कीम लाभार्थी सूची एवं स्टेटस

दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल जी के द्वारा डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना को शुरू करने की  मंज़ूरी दे दी है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री जी योजना के अंतर्गत दिल्ली वासियों के  घर घर राशन मुहैया कराने का फैसला लिया है। इस योजना से  दिल्ली के लोगों को अब बाहर जाकर राशन खरीदने कि ज़रूरत नहीं होगी। दिल्ली सरकार के द्वारा लिए गए इस फैसले से दिल्ली वासियों को बड़ी राहत मिलेगी।  दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Mukhyamantri Ghar Ghar Ration Yojana से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे | इसके लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

ghar ghar rashan yojana

Mukhyamantri Ghar Ghar Ration Yojana

दिल्ली के मुख्यमंत्री  ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कहा है कि दिल्ली के जो लोग  दुकान पर जाकर राशन लेना चाहते हैं, तो  उन्हें यह विकल्प दिया जाएगा कि, वे दुकान पर जाकर राशन ले सकते हैं और अगर उन्हें  राशन की होम डिलीवरी चाहिए, तो उन्हें घर बैठे ही राशन की होम डिलीवरी कर दी जायेगी। इस योजना के शुरू होने से दिल्ली के गरीब  लोगों को  काफी फायदा  होगा। दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की गयी Mukhyamantri Ghar Ghar Ration Yojana के अंतर्गत  होम डिलीवरी में गेहूं की जगह आटा दिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस योजना की पहल 3 साल पहले यानी 2018 में की गयी थी |

Mukhyamantri Ghar Ghar Ration Yojana 2021 Highlights 

योजना का नामघर घर राशन योजना
शुरुआतदिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल जी के द्वारा
लाभार्थीदिल्ली के गरीब लोग
योजना का उद्देश्यलोगों को राशन की होम डिलीवरी करवाना
योजना की शुरुआत2021

Also read: जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोलें: GST Suvidha Kendra Registration

दिल्ली घर घर राशन योजना का शुभारंभ

दिल्ली सरकार द्वारा Ghar Ghar Ration Yojana के अंतर्गत 25 मार्च 2021 से दिल्ली में राशन की होम डिलीवरी शुरू करने का निर्णय लिया था। जिसके तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी के द्वारा सीमापुरी सर्किल के 100 घरों में डिलीवरी करवाकर योजना का उद्घाटन किया जाना था। अन्य सर्किलों में भी इस योजना को 1 अप्रैल 2021 से आरंभ किया जाना था। सरकार ने इस योजना के माध्यम से राजधानी में राशन की कालाबाजारी तथा राशन माफिया का अंत करना चाहती है।

सरकार ने इस योजना के अंतर्गत गेहूं के स्थान पर आटा को होम डिलीवरी के रूप में करने का फैसला किया है। जिसके तहत गेहूं की पिसाई का खर्च दिल्ली सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। साथ ही चीनी, चावल आदि के पैकेट भी प्रदान किए जाएंगे। इन पैकेट पर तैयार होने की थी तथा एक्सपायरी अंतिम तिथि अंकित किया जाएगा। इस प्रकार से लोगों तक अच्छी गुणवत्ता वाला सामान पहुंचाया जा सकेगा।

ghar ghar rashan yojana

Mukhyamantri Ghar Ghar Ration Yojana पर आमने सामने केंद्र व दिल्ली सरकार (नयी अपडेट)

  • मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना दिल्ली के मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है | इस योजना की तैयारी मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल जी ने 3 साल पहले यानी 2018 में कर ली थी |
  • केंद्र सरकार ने इसके नाम को लेकर शुरुआत में आपत्ति जताई थी |
  • केंद्र सरकार ने कहा कि एनएफएस अधिनियम २०१३ के अंतर्गत प्रदान किये जा रहे खाद्यान का उपयोग किसी राज्य के विशिष्ट योजना को चलाने के लिए नहीं किया जा सकता है |
  • इसके बाद दिल्ली सरकार ने इसके नाम से मुख्यमंत्री शब्द हटाकर केवल घर घर राशन योजना कर दिया |
  • दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार के सभी सुझावों को स्वीकृत प्रदान कर दी | उसके बाद दिल्ली सरकार ने 24 मई 2021 को दिल्ली के एलजी को अंतिम स्वीकृत के लिए फाइल को भेज दी |
  • दिल्ली के एलजी ने यह कहते हुए फाइल को बिना अनुमति दिए लौटा दी | उन्होंने कहा इस योजना को दिल्ली में लागू नहीं की जा सकती | इसके लिए एलजी ने दो तर्क भी दिए |
  • इस योजना को केंद्र द्वारा अनुमोदित नहीं किया गया |
  • दिल्ली सरकार के इस योजना के खिलाफ हाईकोर्ट में एक मामला चल रहा है |

इन सभी तर्कों के साथ इस योजना को अभी अधर में लटका दिया गया है | योजना को अभी तत्काल प्रभाव से लागू नहीं किया गया है | जैसे ही इस योजना से जुड़े विवाद सुलझा लिए जायेगे, हम आपको नहीं अपडेट उपलब्ध करा देंगे | फिलहाल योजना के पूरे खाका को देख लेते हैं|

Also read: युवा प्रधानमंत्री योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व पंजीकरण प्रक्रिया

दिल्ली घर घर राशन योजना का प्रथम चरण

इस योजना के प्रथम चरण में दिल्ली की बुजुर्ग एवं महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। सरकार ने इस योजना का लाभ बुजुर्गों एवं महिलाओं तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को राशन कार्ड के आधार पर सर्वे करने का निर्देश दिया है। दिल्ली घर घर राशन योजना के प्रथम चरण में उन सभी बुजुर्ग लोगों तक राशन पहुंचाया जाएगा, जिनके पास दुकानों तक जाने की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। योजना के शुरुआती चरण में अकेली महिलाओं को भी प्राथमिकता दी जाएगी। दिल्ली घर घर राशन योजना के अंतर्गत दिल्ली केंद्र शासित प्रदेश के 70 विधानसभाओं के 17 लाख लोगों को लाभ पहुंचेगा। इस योजना में यह विकल्प भी होगा कि, यदि आप राशन की दुकानों से ही राशन लेना चाहते हैं, तो इस व्यवस्था को भी जारी रख सकते हैं| वही आप डोर स्टेप डिलीवरी के लिए आपको आवेदन करना होगा।

दिल्ली घर घर राशन योजना बायोमेट्रिक पहचान

सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना के माध्यम से दिल्ली के नागरिकों के घर तक राशन की होम डिलीवरी करवाई जाएगी। इस योजना की घोषणा दिल्ली सरकार द्वारा सन 2020 में ही कर दी थी। इस घोषणा में सरकार ने यह बताया था कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए बायोमेट्रिक पहचान होना अनिवार्य होगा। इस योजना के देर से शुरू होने में राशन की दुकानों पर बायोमेट्रिक मशीन ना होना कारण बताया गया है। अब सभी राशन की दुकानों पर बायोमेट्रिक मशीन लगा दी गई हैं। योजना के लिए सरकार का एक्शन प्लान पूरी तरह से तैयार है। इन बायोमेट्रिक मशीनओ की सहायता से लाभार्थियों की पहचान करके उनके घर तक राशन की होम डिलीवरी करवाई जाएगी। इस योजना के अंतर्गत राशन की डिलीवरी करने वाले वाहनों पर जीएसटी सिस्टम भी लगाया जाएगा।

Delhi Door Step delivery Yojana 2021

दिल्ली सरकार द्वारा इस योजना के लागू होने से पहले कहा गया है, कि सरकार 6 से 7 महीने में होम डिलीवरी राशन शुरू कर देगी और  जैसे ही दिल्ली में राशन की होम डिलीवरी शुरू होगी | उसी दिन केंद्र सरकार की वन नेशन वन राशन कार्ड की योजना को भी लागू कर दिया जाएगा।  सरकार के इस मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना 2021 से राज्य के गरीब नागरिको को घर बैठे राशन प्राप्त होगा | इससे कोरोना काल में गरीब लोगों को हो रही असुविधा से भी निजात मिलेगा | साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से हम काफी हद तक बच भी सकेंगे।

मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना 2021 का उद्देश्य

हम सभी जानते हैं कि देश में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है, जिससे पूरा देश जूझ रहा है| इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | कोरोना के संक्रमण पर अंकुश लग सके, इसलिए लोग घरों से बाहर निकलना बंद कर दिए हैं | साथ ही लोगों को अपनी दैनिक आवश्यक के लिए राशन की दुकानों पर  काफी देर तक राशन की दुकानों पर खड़ा रहना पड़ता है।  इससे उन्हें काफी दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है, इन परेशानियों को देखते हुए राज्य सरकार ने दिल्ली घर घर राशन स्कीम 2021  को शुरू करने की मंज़ूरी दे दी है | इस योजना के ज़रिये अब राज्य के लोगो के घर घर पर जाकर राशन पहुंचाया जायेगा। जिससे उन्हें राशन की दुकानों पर खड़ा नहीं होना पड़ेगा। इस योजना के ज़रिये भ्रष्टाचार पर नियंत्रण लगेगा एवं राज्य के लोगो को काफी लाभ होगा।

दिल्ली घर घर राशन स्कीम 2021 के लाभ

सरकार के इस फैसले से राज्य के लोगों को काफी लाभ होगा | जिनमें से प्रमुख लाभों को नीचे दिया गया है:-

  • इस योजना का लाभ केवल दिल्ली के गरीब लोगो को प्रदान किया जायेगा।
  • दिल्ली घर घर राशन स्कीम के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा दिल्ली के वासियो को घर घर राशन मुहैया कराया जायेगा। जिससे उन्हें राशन की दुकानों तक राशन लेने के लिए नहीं जाना होगा।
  • इस योजना के शुरू होने से राज्य के लोगों को घर बैठे ही आसानी से राशन प्राप्त हो पायेगा।
  • मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना 2021 के अंतर्गत  एफसीआई (FCI) के गोदाम से गेहूं उठाया जाएगा और फिर  आटा पिसवाकर पैकिंग की जायेगी, चावल और चीनी आदि की भी पैकिंग की जाएगी और लोगों के  घर-घर तक होम डिलीवरी की जायेगी।

मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना 2021 आवेदन कैसे करे ?

इस योजना के अंतर्गत लोगों को विकल्प दिया जाएगा | जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत घर बैठे ऑनलाइन राशन की डिलीवरी चाहते है, उन्हें इस योजना के लिए आवेदन करना होगा और मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना 2021 के तहत आवेदन करने के लिए आपको अपने  राशन सम्बंधित डीलर से संपर्क करना होगा और आवेदन से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करनी होगी। योजना के लिए आवेदन करने के बाद आप अपने आवेदन की स्थिति देख सकते है, और इस Mukhyamantri Ghar Ghar Ration Yojana 2021 के अंतर्गत लाभार्थी सूची (Beneficiary List) जारी की जायेगी | इस सूची में आप अपने नाम की जांच कर सकते हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी ने कहा है, कि अगले 6 से 7 महीने में होम डिलीवरी राशन शुरू हो जाएगा। इसके बाद राज्य के नागरिकों के घर घर राशन मुहैया कराया जायेगा।

मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर पर मिस्ड कॉल करें

दिल्ली सरकार द्वारा आम लोगों तक योजना का लाभ पहुचाने के लिए एक मोबाइल नंबर जारी किया गया है। इस मोबाइल नंबर पर दिल्ली के लोग मिस्ड कॉल करके दिल्ली सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए मोबाइल नंबर 8447004400 है। दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम द्वारा 12 अप्रैल 2021 को दिल्ली राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग से संबंधित लोगों को जोड़ने तथा दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए इस नंबर जारी किया है। यह मोबाइल नंबर खासतौर से मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना के लिए शुरू किया गया है।

1 thought on “(रजिस्ट्रेशन) मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन, लाभार्थी सूची एवं स्टेटस”

Leave a Comment