Jharkhand Ration card 2023 | Aahar Jharkhand PDS , Aahar Jharkhand Gov In New List , झारखंड राशन कार्ड
Aahar Jharkhand : राशन कार्ड राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला महत्वपूर्ण दस्तावेज है | यह गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिकों को जारी किया जाता है | झारखंड राशन कार्ड के लिए आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है | अब राज्य के लोग घर बैठे ही Jharkhand Ration card के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | राज्य सरकार द्वारा जारी किये जाने वाले इस राशन कार्ड का उपयोग रियायती दरों पर खाद्य पदार्थों को खरीदने में किया जाता है | राशन कार्ड के माध्यम से आप गेहूँ, चावल , चीनी , दाल , केरोसीन तेल आदि रियायती दरों पर सरकारी राशन कार्ड की दुकान से कर सकते हैं |
Jharkhand Ration card 2023
राज्य के खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड (Aahar Jharkhand) को जारी किया जाता है | यदि आपने अभी तक राशन कार्ड नहीं बनवाया है , या आप अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण करना चाहते हैं तो राज्य के इ-डिस्ट्रिक्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं | इस राशन कार्ड को पहचान पत्र के रूप में उपयोग कर सकते हैं | इस राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों की संख्या भी अंकित की जाती है |
जारी किए जाने वाले राशन कार्ड को तीन श्रेणियों में बांटा गया है | APL Ration Card, BPL Ration Card, Aay Ration Card (अत्योदय श्रेणी) |
दोस्तों इस आर्टिकल में हम झारखंड राशन कार्ड (Jharkhand Ration card) के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे | जैसे – झारखंड राशन कार्ड, Aahar Card, राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं आदि | इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें |
Also read: Bhu Naksha Jharkhand 2023 ऑनलाइन कैसे चेक करें |
Jharkhand Ration card का उपयोग कहाँ कहाँ किया जा सकता है?
- झारखंड राशन कार्ड को एक महत्वपूर्ण पहचान के रूप में किया जाता है |
- इस कार्ड के माध्यम से राज्य के लोग रियायती दरों पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभ प्राप्त सब्सिडी वाले अनाज व मिट्टी के तेल को प्राप्त कर सकते हैं |
- इसके माध्यम से अन्य दस्तावेज जैसे – अधिवास, पेंशन के लिए आवेदन , आयुष्मान कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड को बनवाने में प्रयोग किया जा सकता है |
- आप राशन कार्ड की मदद से बिजली बिल का कनेक्शन भी ले सकते हैं |
Aahar Jharkhand पोर्टल का उद्देश्य क्या है ?
झारखंड सरकार द्वारा (Aahar Jharkhand) लांच करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि राशन से संबंधित सभी जानकारियों को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एकत्रित किया जा सके | जिसमें Ration Card Jharkhand Online के साथ-साथ राशन कार्ड विवरण, मासिक वितरण, कार्डधारी उठाव विवरण, से संबंधित सारी सूचनाओं को Aahar Jharkhand Gov In के जरिए प्राप्त किया जा सकता है।
Ration Card Jharkhand 2023 के लाभ
झारखंड राशन कार्ड के लिए शुरू किये गए पोर्टल के लाभ की बात करें तो आप इस पोर्टल के जरिए Ration Card Jharkhand Online, Ration Card Jharkhand Status, New List के द्वारा और भी सारी जानकारी प्राप्त की जा सकती है | साथ ही अब आपको कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे | इससे आपका समय भी काफी बचेगा।
झारखंड राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें
यदि आप झारखंड राज्य के निवासी हैं और आप Ration Card Jharkhand Online करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा –
- सबसे पहले Aahar Jharkhand Gov In की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करें।
- इसके बाद आप “Menu” पर क्लिक करें।
- क्लिक करने में पश्चात आपके सामने बहुत सारे विकल्प खुलकर आ जाएगा, फिर आप “ऑनलाइन सेवा” के लिंक पर क्लिक करें।
- फिर आपके सामने बहुत सारे विकल्प खुलकर आ जाएगा, फिर उसमें से आप “ऑनलाइन आवेदन” को सेलेक्ट कर लें।
- उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उस पेज में आप “Register to apply for Ration card” को सेलेक्ट कर लें।
- क्लिक करने के बाद दूसरा पेज खुलकर आ जाएगा |
- इस पेज पर अपना नाम, पिता या पति का नाम, लिंग, वर्ग, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, कार्ड का प्रकार, जिला, ब्लॉक / नगरपालिका, पंचायत गांव या वार्ड इत्यादि विवरण भरने के पश्चात, अपना आधार कार्ड अपलोड कर “Register” पर क्लिक कर देना होगा।
- क्लिक करते ही आप दूसरे पेज खुलकर आ जाएगा, जहां आपको “Acknowledgement Number” मिल जाएगा | जिसे आप कहीं लिख कर रख लें | इसकी सहायता से आप लॉगिन कर पाएंगे।
- फिर आप login करने के लिए “Acknowledgement No.” के अतिरिक्त अपने आधार के आठ अंकों को दर्ज करना होगा | जिसके बाद आपको कैप्चा भरकर “Login” बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- इसके पश्चात आपके सामने दूसरा पेज खुलकर आ जाएगा |
- इस पेज में आपको Personal Details, Additional Details, Add Family Member, Upload Document करने के पश्चात फिर “Preview” पर क्लिक कर अपने फॉर्म को देख लेना होगा|
- इसके बाद आपको सभी चेक बॉक्स पर क्लिक कर “Final Submit” वाले बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- इसके पश्चात आपको अपने “Acknowledgement Receipt” का प्रिंट आउट निकाल लेना होगा | यदि अपने किसी मेम्बर को जोड़ा है तो आप उनके आधार कार्ड और अपने आधार कार्ड के जिराक्स कॉपी को ले जाकर अपने ब्लॉक के MO ऑफिस में submit करना होगा।
- जिसके पश्चात 10 या 15 दिनों के भीतर आपका राशन कार्ड डाक के माध्यम से आपके घर भेज दिया जाएगा।
Ration Card Status Jharkhand कैसे चेक करें ?
यदि आप राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया है और आप Ration Card Status Jharkhand चेक करना चाहते हैं, तो आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके चेक कर सकते हैं –
- सबसे पहले आपको “Aahar Jharkhand” के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- उसके पश्चात आपको “Menu” पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात बहुत सारे विकल्प खुलकर आ जाएंगे, जिसके पश्चात आप “ऑनलाइन सेवा” पर क्लिक करेंगे।
- ऑनलाइन सेवा क्लिक करते ही आपके सामने एक बार फिर से कई विकल्प खुलकर आ जाएगा, जिसमें से आप “आवेदन स्थिति” पर क्लिक कर देना होगा |
- जिसके पश्चात आपको “राशन कार्ड नम्बर” या “Acknowledgement No.” में अपना मोबाइल नम्बर, Activity सिलेक्ट कर कैप्चा दर्ज कर देना होगा।
- फिर इसके पश्चात आप “Check Status” वाले बटन पर क्लिक कर दें।
- इसके पश्चात आपका Ration Card Status Jharkhand आ जाएगा, कि आपका फॉर्म कहाँ तक पहुंचा है।
Aahar Jharkhand Gov In New List कैसे देखें ?
यदि आप Aahar Jharkhand Gov In New List चेक करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे –
- सबसे पहले आपको Aahar Jharkhand Pds आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आपको “Menu” पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आप “लाभुक के कार्ड की जानकारी” पर क्लिक करें।
- फिर आपको “पात्रता सूचि (मासिक)” पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा | इसमें आप अपना जिला, ब्लॉक, डीलर का नाम, कार्ड टाइप, महीने और वर्ष चुनने के पश्चात कैप्चा दर्ज कर दें।
- फिर “Submit” के बटन पर क्लिक करना होगा।
इस प्रकार से आप आसानी से “Aahar Jharkhand Gov In New List” चेक कर सकते हैं | आप इस लिस्ट को प्रिंट करके रख सकते हैं।
दोस्तों इस आर्टिकल में Aahar Jharkhand / Jharkhand Ration Card के बारे में पूरी जानकारी साझा की गयी है | इस आर्टिकल को पढ़कर आप राशन कार्ड के लिए आवेदन करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं | ऐसे ही सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए इस वेबसाइट samriddhabharat.in को बुकमार्क कर लें |