बकरी पालन योजना राजस्थान 2023: Bakri Palan Loan Yojana Rajasthan

Rajasthan Bakri Palan Loan Yojana 2023 Online | Bakri Palan Yojana 2023 Form PDF Download | bakri palan loan yojana | bakri palan loan yojana 2020 2021 | राजस्थान बकरी पालन योजना 2022 अप्लाई | बकरी पालन प्रशिक्षण केंद्र राजस्थान | बकरी पालन कैसे करें | बकरी पालन से कमाई कितनी हो सकती है |

Bakri Palan Loan Yojana Rajasthan : दोस्तों, इस आर्टिकल में बकरी पालन योजना राजस्थान 2023 के बारे में जानकारी साझा की गयी है | आज के समय में नौकरी पाना बहुत कठिन हो गया है | ऐसे में पढ़े लिखे लोग अपना स्वरोजगार करना पसंद करने लगे हैं | यदि आप भी स्वरोजगार कराना चाहते हैं तो बकरी पालन का business एक अच्छा विकल्प है, जिसके आप खुद ही मालिक होंगे | बकरी पालन को बहुत कम पैसे में शुरू किया जा सकता है | दोस्तों यदि आप राजस्थान से हैं, हम आपको बताना चाहते हैं की सरकार बकरी पालन करने के लिए ऋण की सुविधा सुविधा प्रदान कर रही है | यदि आप पढ़े लिखे नहीं हैं तो भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं | और स्वरोजगार के रूप में बकरी पालन योजना राजस्थान का लाभ प्राप्त कर सकते हैं |

राजस्थान सरकार द्वारा Bakri Palan Loan Yojana Rajasthan के तहत ऋण भी दिया जा रहा है | यदि आपके पास पैसे नहीं है, तो भी बैंक से कर्ज लेकर इस व्यवसाय को शुरु कर सकते हैं। यह व्यवसाय आपकी आमदनी का का एक अच्छा स्रोत हो सकता है।

इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको बताएँगे कि Bakri Palan Loan Yojana Rajasthan  2023 क्या है?, बकरी पालन कैसे करें ? , इसका उद्देश्य, लाभ तथा विशेषता, आवश्यक दस्तावेज तथा आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

Advertisements
बकरी पालन योजना राजस्थान

बकरी पालन योजना राजस्थान 2023

बकरी पालन योजना राजस्थान 2022, राजस्थान सरकार ने शुरू की है। बकरी पालन ऋण योजना के लिए राजस्थान सरकार ने  एक करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। तो यदि आप भी ऐसी योजना की तलाश में हैं, जिसके अंतर्गत बकरी पालन के लिए ऋण प्रदान किया जाता है, तो आप संबंधित विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत राजस्थान सरकार उन लोगों को सब्सिडी देगी, जो बकरी पालन के लिए ऋण लेंगे।

इस योजना के तहत सामान्य वर्ग के लोगों को लोन लेने पर 50% सब्सिडी दी जायेगी वही अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को बकरी पालन लोन लेने पर 60% की सब्सिडी दी जायेगी। तो अगर आप बकरी पालन के लिए लोन लेना चाहते हैं तो इस बकरी फार्म को कम से कम पांच वर्ष तक चलाना जरूरी होगा। तो इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए, आपको इस योजना के लिए आवेदन करना होगा। राजस्थान की बकरी पालन ऋण योजना के बारे में पूरी जानकारी के लिए इस लेख कृपया पूरा पढ़े।

Overview of Bakri Palan Loan Apply 

योजना का नामबकरी पालन योजना राजस्थान 2022
शुरू किया गयाराजस्थान सरकार
राज्य का नामराजस्थान
लाभार्थीराज्य के किसान एवं गरीब लोग
योजना का उद्देश्यकिसानो की आय को बढ़ाना
विभागपशुपालन विभाग
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
आवेदन पत्रबकरी पालन फॉर्म pdf

Also read :

बकरी पालन लोन योजना उत्तर प्रदेश 2022

किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

बकरी पालन योजना राजस्थान 2022 का उद्देश्य

राजस्थान सरकार के बकरी पालन योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य में पशुपालन को बढ़ावा देना है। जिससे कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को रोजगार मुहैया कराया जा सके। राजस्थान राज्य में ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को जानकारी के अभाव सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं हो पाता है। इसलिए राजस्थान सरकार ने बकरी पालन योजना को प्रारंभ किया है। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी लोग बकरी और भेड़ पालन अधिक ध्यान देते हैं। राजस्थान राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले बेरोजगार लोग चाहे वह अनपढ़ हो अथवा ग्रेजुएट हो, वे इस योजना के अंतर्गत लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए सबसे पहले राजस्थान राज्य की पशुपालन विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा । तभी जाकर आप बकरी पालन योजना राजस्थान का लाभ उठा सकते हैं।

योजना के अंतर्गत वित्तीय व्यवस्था

सरकार ने बकरी पालन योजना के तहत कुल लागत जो निवेश किया जाएगा। उसकी जानकारी नीचे दी गई है।

कृषक द्वारा अंशदान10%
ब्याज मुक्त ऋण राशि50%
बैंक ऋण राशि40%

बकरी पालन से कितनी कमाई की जा सकती है ?

जैसा की हम सभी जानते हैं कि बकरी को गरीबों का गाय कहा जाता है | बकरी पालन के प्रति लोगों की बढ़ती दिलचस्पी का मुख्य कारण कम खर्च में अधिक मुनाफा है | बकरी देश के भूमिहीन, छोटे एवं सीमांत किसानों को भरण पोषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है | सामान्यतः एक बकरी 10 से 12 महीने में गर्भधारण योग्य हो जाती है | 16 से 17 महीने की आयु में पहली बार बच्चा दे देती है | इसलिए इसके बकरी पालन से कम समय में ही आमदनी आने लगती है |

सामान्यतः एक बकरी एक बार में 2 से 3 बच्चे को जन्म देती है | ऐसे में यदि बकरी पालन से कमाई की बात करें तो यदि कोई 10 से 12 बकरी को रखकर व्यवसाय शुरू करता हैं तो महीने में इतना पैसा कमा सकता हैं जितना की एक सामान्य नौकरी पेशा वाला ब्यक्ति नहीं कमा पाता है | इसलिए आज के समय में काफी पढ़े लिखे लोग भी नौकरी के बजाय बकरी पालन करके अच्छा लाभ प्राप्त कर रहे हैं |

राजस्थान बकरी पालन ऋण योजना के लिए पात्रता

  • आवेदनकर्ता राजस्थान राज्य का स्थाई निवासी हो।
  • राजस्थान राज्य के जिन लोगों को भेड़ ,बकरी पालन का अनुभव है, केवलउन्ही लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • राज्य की महिलाओं एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति  के किसानो को बकरी पालन योजना में प्राथमिकता पर रखा जाएगा |
  • बकरी पालन योजना के तहत ऋण केवल उन्ही किसानो को प्रदान किया जायेगा |
  • जो पारम्परिक रूप से गडरिया परिवार से आते है |
  • योजना के लाभार्थी की उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
  • ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार नागरिकों को Bakri Palan Loan Yojana 2021 Rajasthan का लाभ प्रदान किया जाएगा ।

बकरी पालन योजना राजस्थान 2021 के लाभ

  • प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार निवासियों को बकरी पालन योजना के तहत रोजगार मिलेगा।
  • राजस्थान बकरी पालन योजना का लाभ राज्य के सभी वर्गों को मिल पायेगा।
  • बकरी पालन योजना राजस्थान के तहत 5,00,000 रूपये से 50,00,000 रूपये तक का लोन बैंक से ले सकते है |
  • इस बकरी पालन योजना से गावों में रह रहे किसानों की आय को दोगुना किया जा सकता है।
  • राज्य सरकार के बकरी पालन योजना राजस्थान के लिए राजस्थान के लोग ग्राम स्तर, ब्लॉक स्तर, जिला स्तर , व्यवसायिक स्तर पर अपने पास के सरकारी एवं निजी बैंकों में बकरी पालन लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज (Bakri Palan Yojana Rajasthan 2022)

  • आवेदक के पास खुद का आधार कार्ड होना चाहिए।
  • लाभार्थी के पास पासपोर्ट साइज फोटो।
  • आवेदक के पास बैंक खाता पासबुक होना जरुरी है।
  • आवेदनकर्ता के पास मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • आवेदक के पास पहचान पत्र होना जरूरी है।
  • लाभार्थी के पास जमीन के कागजात होना चाहिए।
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र |

बकरी पालन योजना राजस्थान के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया

राजस्थान राज्य के जो इच्छुक निवासी बकरी पालन योजना राजस्थान के अंतर्गत लोन प्राप्त करना चाहते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बकरी पालन योजना के अंतर्गत सब्सिडी पशु संसाधन विकास या पशुपालन विभाग कार्यालय द्वारा ही दी जाएगी। राजस्थान राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी बकरी पालन योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे करें ? इसकी पूरी प्रक्रिया जानने के लिए कृपया करके नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें, जिससे कि राजस्थान बकरी पालन योजना के अंतर्गत लोन आसानी से मिल सके।

  • इस योजना का लाभ उठान के लिए लाभार्थी को आवेदन करना होगा |
  • आवेदन पशु चिकित्सक/पशुपालन विभाग के अधिकारी एवं बकरी पालन लोन देने वाले बैंक के अधिकारी के पास जाना है।
  • इसके बाद वहां जाकर आप बकरी पालन योजना का फॉर्म ले।
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही तरीके से दर्ज कर दें।
  • सभी जानकारी सही तरीके से दर्ज करने के पश्चात आवश्यक दस्तावेजों को सेल्फ अटेस्टेड करें।
  • अब आपको इस पूरी तरह से भरे हुए फॉर्म को लेकर पशु पालन विभाग के कार्यालय में जमा कराना है।
    • बकरी पालन योजना राजस्थान 2022 से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप पशुपालन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक के लिए  यहां पर क्लिक करें। 

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बकरी पालन योजना राजस्थान 2023 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी है | जिसको पढ़कर आप आसानी से इस योजना का लाभ उठा सकते हैं | और आप खुद का व्यवसाय के रूप में इसे बढ़ा सकते हैं | और अच्छी कमाई भी कर सकते हैं | यदि आपको बकरी पालन योजना से जुड़ा किसी भी प्रकार का संदेह है तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना संदेह दूर कर सकते हैं |

ऐसे ही सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए इस वेबसाइट samriddhabharat.in को बुकमार्क कर लें | इससे आपको समय समय पर अपडेट मिलती रहेंगी |

23 thoughts on “बकरी पालन योजना राजस्थान 2023: Bakri Palan Loan Yojana Rajasthan”

  1. सर मैं राजस्थान बीकानेर से हू में बकरी पालन कर रहा हु, अभी फिलहाल मेरे पास 20 बकरी 1 बकरा ह , लेकिन मुझे लॉन कि परकिरिया पता नही। मदद करे धन्यवाद

    Reply
  2. सर मैं राजस्थान बीकानेर से हू में बकरी पालन कर रहा हु, अभी फिलहाल मेरे पास 20 बकरी 1 बकरा ह , लेकिन मुझे लॉन कि परकिरिया पता नही। मदद करे धन्यवाद

    Reply
    • लोन लेने के लिए आप अपने पास के बैंक से संपर्क कर सकते हैं | जैसे – क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, राज्य सहकारी बैंक आदि बैंक से संपर्क करके लोन प्राप्त कर सकते हैं| आप बैंक में जाकर सब्सिडी से जुड़ी जानकारी पूरी तरह से प्राप्त कर लें | और बकरी पालन योजना के लिए जो बैंक सब्सिडी प्रदान करती हैं | उस बैंक में लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं |

      Reply
      • Sir bank wale mna krte hai bolte hai ki bakri palan ka loan yha nhi milta SBI Bank me gya tha me 3 bar wo mna krte hai me bhi bakri palan krta hu

        Reply
  3. मैं एक shikshit बेरोजगार हु,बकरी पालन करना चाहता हु, लोन देने की कृपा करे,🙏🙏

    Reply
    • यदि आप सच में बकरी पालन करने में Interested हैं | तो आप शुरुआत कर दीजिए | सफलता आपको जरूर मिलेगी | आप छोटे स्तर से भी शुरुआत कर सकते हैं |फिर धीरे धीरे अपने व्यवसाय को विस्तार दीजिए | ऐसी ही जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट को विजित करते रहिये |

      Reply
  4. सर में बकरी पालन का वयवसय करना चाहता हु लोन के बारे में थोड़ा विस्तार से बताना जी

    Reply
  5. SIR मैं एक shikshit बेरोजगार हु,बकरी पालन करना चाहता हु, लोन देने की कृपा करे,🙏🙏

    Reply

Leave a Comment