UP Rojgar Mela 2021 | उत्तर प्रदेश रोजगार मेला ऑनलाइन आवेदन | पंजीकरण

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला ऑनलाइन आवेदन । Uttar Pradesh Rojgar Mela । यूपी रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन । उत्तर प्रदेश रोजगार मेला पंजीकरण

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2021 राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के बेरोजगार युवाओ को रोजगार प्रदान करने के लिए कई जिलों और शहरों में आयोजित किया जा रहा है | UP Rojgar Mela 2021 के तहत नौकरी पाने के लिए युवाओ की शैक्षणिक योग्यता 10 वी,12 वी , B.A, B.Com, B.SC , M.SC  निर्घारित की गयी है | उत्तर प्रदेश रोजगार मेले के अंतर्गत  राज्य के सभी नौकरी ढूंढने वाले युवा बेरोजगार भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते है | इस आर्टिकल में हम इस योजना के बारे में सभी जानकारी जैसेकि- पंजीकरण प्रकिया,  दस्तावेज़, पात्रता आदि को आपके साथ साझा करेंगे |

UP Rojgar Mela 2021

Table of Contents

इस योजना के अंतर्गत राज्य के प्रत्येक सेवायोजन कार्यालयों द्वारा कई  बहुराष्ट्रीय और  निजी क्षेत्र की कंपनियों में भी बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध करने का प्रयास किया जा रहा है | UP Rojgar Mela 2021 के अंतर्गत राज्य के लखनऊ ,अलीगढ़ ,इलाहबाद ,बिजनौर ,मिर्ज़ापुर ,झांसी आदि के साथ अन्य जिले की प्राइवेट कम्पनियाँ भी भाग ले रही है तथा उत्तर प्रदेश के  बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए सेवायोजन कार्यालय विभिन्न  जिलों के  लगभग 70 ,000 से अधिक खाली पदों की भर्ती  के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है | राज्य के सेवायोजन कार्यालय द्वारा बेरोज़गार अभ्यर्थियों तथा नियोजको को एक ही जगह पर आमंत्रित करके UP Rojgar Mela 2021 को आयोजित किया गया है |

Also read: उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2021: (UP Berojgari Bhatta online Apply)

यूपी रोजगार मेला का शुभारंभ कब हुआ ?

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण राज्य के कई लोगों ने अपनी नौकरी खो दी है और कई नियोक्ता भी ऐसे हैं, जिनके पास काम करवाने के लिए कर्मचारियों की कमी है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ऐसे सभी नागरिकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के कई जिलों में यूपी रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला प्रदेश के कई जिलों में 31 मई 2021 से 10 जून 2021 तक आयोजित किए जाएगा। यह मेला प्रत्येक जिले में पूरी तरह से ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। इस रोजगार मेले को आयोजित करवाने की जिम्मेदारी राज्य के सेवायोजन कार्यालय की होगी। इस मेले के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा एवं नियोक्ता भी अपनी आवश्यकतानुसार कर्मचारियों का चयन कर पायेगे।

इस रोजगार मेले का लाभ उठाने के लिए सभी लाभार्थियों को सेवायोजन पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना होगा। इस रोजगार मेले के अंतर्गत चयन प्रक्रिया प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर की जाएगी। चयनित युवाओं के लिए साक्षरता का आयोजन भी ऑनलाइन किया जाएगा। इस बात की जानकारी युवाओं को ईमेल के माध्यम से प्रदान की जाएगी। इसके बाद चयनित अभ्यर्थी की सूची सेवायोजन अधिकारी को प्रदान की जाएगी। सेवायोजन अधिकारी द्वारा इस सूची को सेवायोजन पोर्टल पर भी अपलोड किया जाएगा।

Also read: PMJAY Hospital List 2021 | आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट कैसे देखें

Latest Updates Employment Fairs Jobs as on 01-June 2021

Employment Department of Uttar Pradesh has released the various jobs. You can find out in Private sector, Government Jobs, Outsourcing Jobs and Employment Fairs Jobs held in various Districts.

Unemployment candidates who are registered under Sevayojan office. It is good news for them that now they can apply jobs for  any districts of the state. The process will be done under National Career Services. You can find out district wise Jobs Fair details which are given below.

UP Rojgar Mela Key Highlights (उत्तर प्रदेश रोजगार मेला)

Advertisements
योजना का नाम   उत्तर प्रदेश रोजगार मेला  
विभाग का नामसेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश
आवेदन आरम्भ की तिथिऑनलाइन आवेदन चल रहा है
लाभीर्थीराज्य के शिक्षित युवा बेरोजगार
योजना का उददेश्यआर्थिक सहायता और रोजगार के अवसर प्रदान करना
अधिकारिक वेबसाइडhttp://sewayojan.up.nic.in

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2021 जिलेवार जानकारी

मेरठ

रोजगार मेला आईडी4122
रोजगार मेला की शुरुआत31 मई 2021
अंत होने की दिनांक31 मई 2021
मेले का स्तरजिला स्तर
जिलामेरठ
मेले का स्थानवर्चुअल/टेलीफोन/वीडियो कॉलिंग
लॉगिनयहां क्लिक करें

वाराणसी

रोजगार मेला आईडी4121
रोजगार मेला की शुरुआत31 मई 2021
अंत होने की दिनांक31 मई 2021
मेले का स्तरजिला स्तर
जिलावाराणसी
मेले का स्थानऑनलाइन
लॉगिनयहां क्लिक करें

प्रतापगढ़

रोजगार मेला आईडी4136
रोजगार मेला की शुरुआत10 जून 2021
अंत होने की दिनांक10 जून 2021
मेले का स्तरजिला स्तर
जिलाप्रतापगढ़
मेले का स्थानऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग/व्हाट्सएप
लॉगिनयहां क्लिक करें

कानपुर नगर

रोजगार मेला आईडी4126
रोजगार मेला की शुरुआत31 मई 2021
अंत होने की दिनांक31 मई 2021
मेले का स्तरजिला स्तर
जिलाकानपुर नगर
मेले का स्थानऑनलाइन
लॉगिनयहां क्लिक करें

 बदायूं

रोजगार मेला आईडी4125
रोजगार मेला की शुरुआत10 जून 2021
अंत होने की दिनांक10 जून 2021
मेले का स्तरजिला स्तर
जिलाबदायूं
मेले का स्थानऑनलाइन
लॉगिनयहां क्लिक करें

बांदा

रोजगार मेला आईडी4134
रोजगार मेला की शुरुआत10 जून 2021
अंत होने की दिनांक10 जून 2021
मेले का स्तरजिला स्तर
जिलाबांदा
मेले का स्थानऑनलाइन
लॉगिनयहां क्लिक करें

अयोध्या

रोजगार मेला आईडी4118
रोजगार मेला की शुरुआत9 जून 2021
अंत होने की दिनांक9 जून 2021
मेले का स्तरजिला स्तर
जिलाअयोध्या
मेले का स्थानऑनलाइन
लॉगिनयहां क्लिक करें

पीलीभीत

रोजगार मेला आईडी4124
रोजगार मेला की शुरुआत8 जून 2021
अंत होने की दिनांक8 जून 2021
मेले का स्तरजिला स्तर
जिलापीलीभीत
मेले का स्थानऑनलाइन
लॉगिनयहां क्लिक करें

सोनभद्र

रोजगार मेला आईडी4129
रोजगार मेला की शुरुआत8 जून 2021
अंत होने की दिनांक8 जून 2021
मेले का स्तरजिला स्तर
जिलासोनभद्र
मेले का स्थानऑनलाइन
लॉगिनयहां क्लिक करें

बुलंदशहर

रोजगार मेला आईडी4120
रोजगार मेला की शुरुआत7 जून 2021
अंत होने की दिनांक7 जून 2021
मेले का स्तरजिला स्तर
जिलाबुलंदशहर
मेले का स्थानऑनलाइन
लॉगिनयहां क्लिक करें

मेरठ

रोजगार मेला आईडी4135
रोजगार मेला की शुरुआत7 जून 2021
अंत होने की दिनांक7 जून 2021
मेले का स्तरजिला स्तर
जिलामेरठ
मेले का स्थानऑनलाइन
लॉगिनयहां क्लिक करें

महाराजगंज

रोजगार मेला आईडी4133
रोजगार मेला की शुरुआत5 जून 2021
अंत होने की दिनांक5 जून 2021
मेले का स्तरजिला स्तर
जिलामहाराजगंज
मेले का स्थानऑनलाइन
लॉगिनयहां क्लिक करें

शाहजहांपुर

रोजगार मेला आईडी4123
रोजगार मेला की शुरुआत4 जून 2021
अंत होने की दिनांक4 जून 2021
मेले का स्तरजिला स्तर
जिलाशाहजहांपुर
मेले का स्थानऑनलाइन
लॉगिनयहां क्लिक करें

संत रविदास नगर

रोजगार मेला आईडी4128
रोजगार मेला की शुरुआत4 जून 2021
अंत होने की दिनांक4 जून 2021
मेले का स्तरजिला स्तर
जिलासंत रविदास नगर
मेले का स्थानऑनलाइन
लॉगिनयहां क्लिक करें

सिद्धार्थनगर

रोजगार मेला आईडी4132
4 जून 2021
अंत होने की दिनांक4 जून 2021
मेले का स्तरजिला स्तर
जिलासिद्धार्थनगर
मेले का स्थानऑनलाइन
लॉगिनयहां क्लिक करें

 बरेली

रोजगार मेला आईडी4117
प्रारंभ होने की दिनांक1 जून 2021
अंत होने की दिनांक1 जून 2021
मेले का स्तरजिला स्तर
जिलाबरेली
मेले का स्थानऑनलाइन (सिर्फ आन सिक्योरिटी गार्ड्स रीजनल एंप्लॉयमेंट ऑफिस बरेली के लिए)
लॉगिनयहां क्लिक करें

गोरखपुर

रोजगार मेला आईडी4127
प्रारंभ होने की दिनांक1 जून 2021
अंत होने की दिनांक1 जून 2021
मेले का स्तरजिला स्तर
जिलागोरखपुर
मेले का स्थानऑनलाइन
लॉगिनयहां क्लिक करें

सेवायोजन विभाग द्वारा काउंसलिंग सुविधा

उत्तर प्रदेश सेवायोजन विभाग द्वारा करियर काउंसलिंग की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके लिए राज्य के पॉलिटेक्निक, इंटर कॉलेज और महाविद्यालय में करियर काउंसलिंग प्रदान की जा रही है। इस करियर काउंसलिंग में सभी युवाओं को कैरियर से संबंधित विकल्प चुनने की जानकारी प्रदान की जाएगी। इसी के साथ साथ पंजीकरण और नौकरी पाने की संभावनाओं की जानकारी भी प्रदान की जाएगी। देश में कोरोना संक्रमण के दौरान यह शिविर ऑनलाइन लगाया जा रहा था, लेकिन शिविर को ऑफलाइन भी लगाया जा रहा है। लखनऊ के सभी शैक्षणिक संस्थानों द्वारा शिविर लगाया जाएगा।

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन 2021

राज्य के सेवायोजन कार्यालय द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश रोजगार मेले में अपनी आवश्यकता अनुसार राज्य के बेरोजगार अपने लिए रोजगार का चुनाव कर सकते है | इस योजना के तहत राज्य के बेरोजगार उम्मीदवारों को नौकरी देने के लिए कई बहुराष्ट्रीय तथा निजी क्षेत्र की  कंपनियों में विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी | जो इच्छुक युवा लाभार्थी UP Rojgar Mela 2021 के अंतर्गत अलग अलग कंपनियों के विभिन्न पर नौकरी पाना चाहते है, तो वह सेवायोजन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है तथा वे रोजगार मेला का हिस्सा बन सकते है और रोजगार मेले में नौकरी पाने के अवसर का लाभ उठा सकते है |

Uttar Pradesh Rojgar Mela 2021

राज्य सरकार के इस योजना के अंतर्गत प्रदेश में रह रहे बेरोजगार युवाओ के लिए राज्य  सरकार ने एक गोल्डन opportunity दी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने उत्तर प्रदेश के लगभग 36 जिलों में रोजगार मेला लगाया है । इन जिलों के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । राज्य सरकार  उत्तर प्रदेश के  ऐसे बेरोजगार छात्रों को चुनेगी जो योग्य हो तथा योजना के नियम के अनुसार पात्र हो । Uttar Pradesh Rojgar Mela 2021 में भाग लेकर राज्य के बेरोजगार युवा अपने लिए रोजगार का चुनाव आसानी से कर सकते है ।

Also read: उत्तर प्रदेश आय/जाति/निवास प्रमाणपत्र – eDistrict UP Login & Certificate Status

UP Rojgar Mela 2021 का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के जो लोग उच्च शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं | उसके बाद भी वे बेरोजगार रहे जाते है| उन्हें कही नौकरी नहीं मिल पाती, तो उन  सभी बेरोजगार युवाओ को रोजगार मेले के अंतर्गत शेक्षित योग्यता ,कौशल तथा अनुभव के अनुसार रोजगार प्रदान करना | तथा आत्मनिर्भर बनाना | UP Rojgar Mela 2021 के ज़रिये राज्य के बेरोजगार युवाओ को नौकरी देकर बेरोज़गारी दर को कम करना है तथा युवाओ को सशक्त बनाना |

अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए निशुल्क कोचिंग की ब्यवस्था करना

राज्य के सेवायोजन विभाग द्वारा अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग निशुल्क प्रदान की जाएगी। यह सुविधा उन सभी अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी | जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है। कोचिंग लेने के लिए आपको लालबाग के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में 20 मार्च 2021 तक आवेदन करना होगा। आवेदन करने के पश्चात सभी अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों का 23 मार्च 2021 को साक्षात्कार लिया जाएगा तथा 24 मार्च 2021 को पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा। इन्हें कोचिंग प्रदान करने के लिए अध्यापकों की तैनाती भी कर दी गई है। वे सभी छात्र जो कोचिंग करना चाहते हैं | वह सेवायोजन विभाग के लालबाग क्षेत्र के कमरा नंबर 8 में संपर्क कर सकते हैं।

यह कोचिंग इंटर पास 18 से 35 वर्ष तक के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा छात्रों को ₹200 का स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा जिससे कि वह स्टेशनरी खरीद सके। इस कोचिंग संस्थान में लगभग 60 सीटें होंगी।

यूपी सेवायोजन पंजीकरण 2021

राज्य के युवा इच्छुक लाभार्थी जो यूपी रोजगार मेला 2021 में भाग लेना चाहते है | वे लोग अपने जिले के अनुसार भाग ले सकते है और अपनी सुविधाजनक संस्थान / कम्पनी में नौकरी पाने का अवसर प्राप्त कर सकते है | यूपी रोजगार मेला 2021 के अंतर्गत प्रदेश के बेरोजगार अभ्यर्थी  के समान ही नियोजक भी उक्त पोर्टल पर पंजीकरण करके अपने संस्थान तथा कंपनियों के रिक्त पदों को अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हे | इस योजना के तहत रोजगार पाने के लिए उम्मीदवार को कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होगी | राज्य के इच्छुक लाभार्थियों को नौकरी पाने के लिए  राज्य सरकार द्वारा  बनाए गयी अधिकारिक वेबसाइट पर पजीकरण कराना होगा | अभ्यर्थियों की पात्रता के आधार पर यूपी रोजगार मेला 2021 की अधिसूचना समय समय पर मिल जाएगी|

UP Rojgar Mela 2021 Key Point

  • इस योजना के तहत राज्य के बेरोजगार युवाओ की शैक्षणिक योग्यता 10 वी, 12वी, बीए, बीकॉम, बीएससी, एमकॉम आदि होनी चाहिए |
  • UP Rojgar Mela 2021 के अंतर्गत कोई रोजगार पाने के लिए आयु सीमा निर्धारित नहीं की गयी है |
  • आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • इच्छुक उम्मीदवार किसी प्रकार के रोजगार से जुड़ा नहीं होना चाहिए|

उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2021 के लिए आवश्यक दस्तावेज़

इस रोजगार मेला के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए निम्न दस्तावेज जरुरी होगा:-

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • पते का सबूत
  • योग्यता के दस्तावेज़
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

UP Rojgar Mela 2021 के लिए आवेदन कैसे करे?

राज्य के ऐसे बेरोजगार उम्मीदवार जो इस योजना का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं|

  • आवेदन करने के लिए आपको सेवायोजन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट  पर जाना होगा |
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद पंजीकरण करना होगा, जिसके लिए पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करें | क्लिक करने के बाद पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा |

 up rojgar mela Online

  • पंजीकरण फॉर्म में सभी मांगी गयी जानकारी जैसे की अपनी श्रेणी (नौकरी खोजने वाला या नियोजक चुने, अपना नाम, मोबाइल नंबर, यूज़र आईडी, पासवर्ड (8 अंको का ), ईमेल आईडी आदि को भर दें |
  • आवेदक को अपना पासवर्ड बनाकर सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद लॉगिन करे लोगिन मे उपयोगकर्ता वर्ग ,आईडी ,बनाया गया पासवर्ड भरे और प्रवेश करे पर क्लिक कर दें |
  • लॉगइन करने के बाद अपने सभी मूल विवरण, शैक्षिक योग्यता जानकारी तथा कोई अनुभव आदि विवरण भरे | फिर अपनी प्रोफाइल को पूरा करे| प्रोफाइल पूरा होने के बाद आपको नौकरी की अधिसूचना मिलनी आरम्भ हो जाएगी |
  • आपकी शैक्षिक योग्यता के अनुसार, आपके कौशल और अनुभव को पोर्टल पर अपलोड किया जाता है।
  • इस नौकरी अधिसूचना के आधार पर आप आसानी से रोजगार मेला 2021 के लिए आवेदन कर सकते है |

पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया

  • लोगिन करने के लिए सर्वप्रथम आपको रोजगार संगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

up rojgar mela login

  • लोगिन पर क्लिक करने पर आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको अपनी कैटेगरी का चयन करना होगा जोकि कुछ इस प्रकार से होगी।
    • जॉब सीकर
    • एंपलॉयर
    • डिपार्टमेंटल ऑफिसर
    • सेवा मित्रा
    • एडमिन
  • अब आपको अपना यूज़र आईडी, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड को डालना होगा।
  • इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।

नया अकाउंट कैसे बनाएं ?

  • नया अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको रोजगार संगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर दिए गए  न्यू अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

up rojgar mela new account

  • न्यूअकाउंट पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा | जिसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, यूजर आईडी, पासवर्ड आदि को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार से आप आसानी से नया अकाउंट बना पाएंगे।
ऑफिसियल वेबसाइट पर गवर्नमेंट जॉब सर्च कैसे करे ?
  • गवर्नमेंट जॉब सर्च करने के लिए आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज के स्क्रीन पर आपको Government Job का ऑप्शन दिखाई देगा | गवर्नमेंट जॉब के ऑप्शन पर क्लिक करें। ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।

up rojgar mela

  • इस पेज पर आपको कुछ जानकारी जैसेकि विभाग, जनपद,  भर्ती प्रकार,  भर्ती समूह, पद का प्रकार,  समस्त पद आदि का चयन करना होगा।
  • सभी पूछी गयी जानकारी भरने के बाद आपको खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा। खोजे के बटन पर क्लिक करने पर आपके सामने सभी गवर्नमेंट जॉब स्क्रीन पर आ जाएगी।
प्राइवेट जॉब सर्च कैसे करे?
  • प्राइवेट नौकरी खोजने के लिए आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज आपके सामने खुल जायेगा।
  • होम पेज के स्क्रीन पर आपको Private Job का ऑप्शन दिखाई देगा | इस ऑप्शन पर क्लिक कर दें। प्राइवेट जॉब के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपसे कुछ जानकारी भरने के लिए फॉर्म खुल जाएगा जैसे कि- वेतन सीमा, सेक्टर , जिला , शैक्षित योग्यता  आदि का चयन करना होगा।
  • सभी जानकारी को भरने के पश्चात आपको खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा। Search के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने स्क्रीन पर सभी प्राइवेट  जॉब खुल कर आ जाएगी।

Important Note for You:

Dear friends, there are many Private Jobs published on UP Employment Depart website by various companies. You are requested to please check the above table for latest Jobs and Apply online through Sewayojan Vibhag Website under UP Rojgar Mela 2021.

Helpline Number:

Leave a Comment