RTPS Bihar Online Portal Apply | आरटीपीएस बिहार ऑनलाइन आवेदन | RTPS Bihar In Hindi | Income, Caste, Domicile Certificate RTPS Bihar | RTPS Bihar आय जाति निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई | rtps.bihar.gov.in | rtps bihar gov in
आरटीपीएस बिहार ऑनलाइन आवेदन : आज के दौर में जिस गति से सारे काम काज को डिजिटल किया जा रहा है | सरकार भी देश के नागरिकों को प्रदान करने वाली सेवाओं को डिजिटल कर रहा है | इससे देश के लोगों को घर बैठे ऑनलाइन सुविधाएँ मिल सकेगी | साथ ही इससे सरकारी तंत्र में पारदर्शिता भी आएगी | बिहार सरकार भी अब लोगों को विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र जैसे कि जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि की सुविधा ऑनलाइन कर दी है | इससे राज्य के लोग अब घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इन प्रमाण पत्रों को बनवा सकते हैं। बिहार सरकार द्वारा इसके लिए आरटीपीएस बिहार (RTPS Bihar) नाम का पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल के लांच होने से बिहार के लोगों को अब प्रमाण पत्र बनवाने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से RTPS Bihar online portal से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी प्रदान की जाएगी। जैसे कि- RTPS पोर्टल का लाभ, विशेषताएं, पात्रता, जरुरी दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया आदि | इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
आरटीपीएस बिहार (RTPS Bihar) ऑनलाइन आवेदन
बिहार सरकार ने राज्य के लोगों तक विभिन्न प्रकार की सरकारी सेवाओं का लाभ पहुचाने के लिए RTPS Bihar नामक पोर्टल लॉन्च किया है | इस पोर्टल के माध्यम से आय जाति निवास प्रमाण पत्र जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ ही और भी जरूरी दस्तावेज बनवाने की सुविधा प्रदान की गयी है । यदि राज्य का कोई नागरिक अभी तक अपना आय जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन नहीं किया है, तो वह बड़ी ही आसानी से आरटीपीएस (RTPS) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करके बनवा सकते है । इस सुविधा का लाभ लोग घर बैठे बड़ी ही आसानी से उठा सकते है ।
Also read -इसे भी पढ़ें
राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
भूमि जानकारी बिहार के लिए यहाँ क्लिक करें
यूपी भूलेख खसरा खतौनी की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
RTPS Bihar In Hindi
बिहार सरकार द्वार RTPS Bihar portal राज्य के नागरिक को सरकारी सुविधाओं का लाभ प्रदान करने के लिए शुरू किया गया एक ऑनलाइन पोर्टल है | इस पोर्टल के माध्यम से विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए एक जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र बनवाया जाता है | इन प्रमाण पत्रों की विभिन्न सरकारी सेवाओं में जरूरत होती है। विशेषकर राज्य के ओबीसी और एससी-एसटी वर्ग के लिए प्रमाण पत्र सबसे अधिक उपयोगी है | जाति आय निवास प्रमाण पत्र राज्य और केंद्र सरकार की योजना और छात्रवृत्ति का पैसा लेते समय इसकी आवश्यकता होती है। आरटीपीएस सेवा प्लस ऑनलाइन रिपॉजिटरी में सभी संलग्नक / दस्तावेजों का प्रबंधन एवं रखरखाव करते हैं और इनका उपयोग सभी सेवाओं में किया जाता है |
RTPS Bihar In Hindi Key Highlights
पोर्टल का नाम | आरटीपीएस बिहार (RTPS Bihar) |
किसके द्वारा लांच किया गया | बिहार सरकार द्वारा |
लाभार्थी | बिहार राज्य के नागरिक |
पोर्टल का उद्देश्य | विभिन्न प्रकार की सरकारी सेवाओं का लाभ घर बैठे प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा प्रदान करना। |
आधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
साल | 2023 |
आरटीपीएस बिहार ऑनलाइन आवेदन का उद्देश्य
आज के समय में आय जाति निवास प्रमाण पत्र के माध्यम से ही सरकारी सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है | इसलिए इन प्रमाण पत्रों का होना बेहद ज़रूरी होता है । आरटीपीएस बिहार पोर्टल ( RTPS Bihar ) के लॉन्च होने से अब लोगों को अपना आय जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे | अब लोगों को लंबी लंबी लाइनों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा एवं इससे उनके समय की भी बचत होगी | RTPS Bihar ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा के ज़रिये राज्य के लोग अपना आय जाति और निवास प्रमाण पत्र अब घर बैठे बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन आवेदन करके बनवा सकते है | इस पोर्टल के माध्यम से, आप कार्यालय में आए बिना आवश्यक प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आरटीपीएस बिहार सेवा प्रमाण पत्र
दोस्तों इस लेख में हम बतायेंगे कि RTPS Bihar की आधिकारिक वेबसाइट पर कौन कौन सी सेवाएं उपलब्ध हैं। जिसका आप लाभ उठा सकते हैं, इन प्रमाणपत्रों की सूची नीचे दी गयी है :-
जाति प्रमाण पत्र
भारत सरकार द्वारा लिए लोगों को विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ पहुचाने के जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाता है | ये प्रमाण पत्र देश के अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए जारी किया जाता है। बिहार राज्य के जो लोग अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति ,अन्य पिछड़ा वर्ग आदि से सम्बन्ध रखते है वे आरटीपीएस बिहार (RTPS Bihar) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए विभिन्न सरकारी नौकरियों में परीक्षा फॉर्म भरते समय एवं योजनाओं में संलग्न करने के लिए प्रमाण पत्र की जरुरत होती है। जाति प्रमाण पत्र के बिना आवेदक आरक्षण का लाभ नहीं उठा सकता | बिना जाति प्रमाण पत्र के आवेदक को अनारक्षित / सामान्य श्रेणी वर्ग में गिना जाएगा।
आय प्रमाण पत्र
राज्य सरकार आय प्रमाण पत्र भी जारी किया जाता है, यह प्रमाण पत्र यह दर्शाता है कि किसी परिवार की सभी स्रोतों से वार्षिक आय कितनी है । आय प्रमाण पत्र जारी करने वाले प्राधिकरण प्रत्येक राज्य में भिन्न भिन्न हो सकते हैं। देश के ग्रामीण क्षेत्रों में यह जिलाधिकारी या राजस्व विभाग द्वारा ग्रामीण तहसीलदार और शहरी क्षेत्रों के लिए जारी किया जाता है। आय प्रमाण पत्र बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह ईडब्ल्यूएस (EWS) प्रमाण पत्र के लिए जरुरी है। RTPS Bihar सेवा व्यक्तियों को आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा प्रदान करता है।
निवास प्रमाण पत्र
इस प्रमाण पत्र से राज्य के नागरिक के वहाँ के स्थायी निवासी होने का प्रमाण होता है । किसी भी राज्य में पानी एवं बिजली के कनेक्शन लेने के लिए, आवासीय प्रमाण की जरूरत होती है | सरकारी नौकरियों के लिए भी सरकारी प्राधिकरण उम्मीदवार के निवास प्रमाण पत्र की मांग करता है। आरटीपीएस बिहार सेवा आवासीय प्रमाण पत्र के लिए नामांकन करने के लिए आवेदक को Window में login करने के लिए प्रदान करती है।
RTPS Bihar Online Portal के लाभ
- इस RTPS Online Portal के माध्यम से, बिहार राज्य के नागरिक आरटीपीएस सेवाओं का लाभ घर बैठे आसानी से उठा सकते हैं।
- देश के नागरिको के लिए सरकार विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाएं चला रही है | इसमें जाति निवास आय प्रमाण पत्र का नाम प्रमुख है । उसके साथ साथ ऑनलाइन सभी सरकारी योजनाओ का लाभ उठा सकते है ।
- केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जाने वाली सभी सरकारी नौकरियों में आवेदन करने के लिए बिहार जाति प्रमाण पत्र (Bihar Caste Certificate), आय प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र लगाना जरुरी होता है ।
- देश में स्कूल एवं कॉलेजों में एडमिशन के लिए भी इन दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है ।
- इसके अलावा ऐसी बहुत सी सरकारी योजनाएं होती हैं |
- जिनका लाभ उठाने के लिए आपके पास जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र का होना जरूरी है ।
आय जाति निवास प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज़
जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज
- पहचान का प्रमाण पत्र जैसे कि– आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड
- पते का प्रमाण जैसे कि – आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आवासीय प्रमाण पत्र, किराया पर्ची और किराया समझौता (Rent Agreement।
- राशन कार्ड की फोटो कॉपी
आय प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आयु प्रमाण पत्र ( जिनमें जन्म प्रमाण पत्र या मार्कशीट हो सकता है)
- आवेदक का राशन कार्ड
- आवासीय प्रमाण
- आवेदक के परिवार का आय विवरण (मासिक वेतन, वेतन पर्ची)
निवास प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र (Voter Card)
- राशन कार्ड
- पैन कार्ड
आरटीपीएस बिहार ( RTPS Bihar ) की सेवाओं के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
बिहार सरकार द्वारा शुरू की गयी आरटीपीएस पोर्टल RTPS Bihar portal पर 6 प्रकार के विभागों से संबंधित सेवाएं प्रदान की जाती है जो कि नीचे दी गयी हैं।
- सामान्य प्रशासन विभाग की सेवाएं
- श्रम संसाधन विभाग की सेवाएं
- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की सेवाएं
- समाज कल्याण विभाग की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की सेवाएं
- योजना एवं विकास विभाग की सेवाएं
- खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की सेवाएं
इन सेवाओं के लिए यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें।
सामान्य प्रशासन विभाग की सेवाएं
सामान्य प्रशासन विभाग (RTPS) द्वारा कुल 6 प्रकार की सेवाएं प्रदान की जाती है। सामान्य प्रशासन विभाग की सेवाओं के लिए यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको लोक सेवाओं का अधिकार एवं अन्य सेवाएं की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आपके सामने इसका होम पेज खुल कर आएगा।
- होम पेज पर आपको ऑनलाइन आवेदन के दिए गए विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको आरटीपीएस (RTPS) सेवाओं के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको सामान्य प्रशासन विभाग की सेवाओं के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपके सामने निम्नलिखित विकल्प खुलकर आ जाएंगे।
जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन
जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से बनवा सकते हैं |
- राजस्व अधिकारी स्तर पर आवेदन करने के लिए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लोग आसानी से आवेदन कर सकते हैं इसका लिंक नीचे दिया गया है आप देख सकते हैं| यहाँ क्लिक करें
- अनुमंडल पदाधिकारी स्तर पर चेक करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा | इसके लिए इस लिंक पर क्लिक करें |
- जैसा कि image में दिया गया है, आपको राजस्व अधिकारी स्तर पर निर्गत प्रमाण पत्र संख्या सबमिट करना होगा |
- इस प्रकार से आप अनुमंडल स्तर पर जाति प्रमाण पत्र की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
- जिला स्तर पर स्थिति की जानकारी के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा |
- इसके बाद राजस्व स्तर / अनुमंडल स्तर पर निर्गत प्रमाण पत्र संख्या को डालकर सबमिट करना होगा |
- इसके पश्चात get details पर क्लिक करना होगा | इस प्रकार से आप आसानी से जाति प्रमाण पत्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
RTPS Bihar App डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर खोलना होगा।
- सर्च बॉक्स में आरटीपीएस बिहार ( RTPS Bihar ) लिखकर सर्च करना होगा।
- आपके सामने RTPS app सबसे ऊपर आ जायेगी।
- आपको इस पर क्लिक करके इंस्टाल कर लेना है |
- इस प्रकार से आपके मोबाइल में आरटीपीएस बिहार ऐप डाउनलोड हो जाएगा।
Digital Certificate डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- आपको सर्वप्रथम RTPS Bihar की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जायेगा। आपको डाउनलोड डिजिटल सर्टिफिकेट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इसके पश्चात नए पेज पर आपको Application ID और Application Date को भर देना है, फिर Download Now पर क्लिक कर दें।
- जैसे ही download पर क्लिक करेंगे, डिजिटल सर्टिफिकेट डाउनलोड होकर आ जायेगा |
दोस्तों इस आर्टिकल में RTPS Bihar In Hindi / आरटीपीएस बिहार की जानकारी दी गयी है | इसे पढ़कर आप इस पोर्टल पर दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ उठा सकते है | ऐसे ही सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली योजनाओं एवं नयी अपडेट पाने के लिए इस वेबसाइट samriddhabharat.in को बुकमार्क कर लें |