वाराणसी भूलेख खसरा खतौनी: Bhulekh Varanasi, Khasra Khatauni कैसे देखें ?

भूलेख खतौनी वाराणसी | वाराणसी भूलेख ऑनलाइन कैसे देखें | वाराणसी भूलेख ऑनलाइन खतौनी नकल | Varanasi Bhulekh Nakal | Varanasi Bhulekh Khasra Khatauni | upbhulekh.gov.in | Varanasi Bhu Naksha 2022 | भू नक्शा वाराणसी | भूलेख वाराणसी उत्तर प्रदेश | भूलेख नक्शा वाराणसी | भूलेख वाराणसी राजातालाब | भूलेख वाराणसी पिन्द्र

Varanasi Bhulekh:दोस्तों यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और आप अपने भूलेख की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो अब यह आसान कर दिया गया है | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जमीन से जुड़ी जानकारी को अब ऑनलाइन कर दिया गया है | यानी अब आप अपने जमीन का भू नक्शा, यूपी भूलेख खतौनी (Varanasi Bhu Naksha) को आसानी से ऑनलाइन पोर्टल पर देख सकेंगे | इस आर्टिकल में हम बतायेंगे कि यदि आप वाराणसी जिले से हैं तो आप कैसे भूलेख वाराणसी के बारे में ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | जैसा कि आप सभी जानते हैं, वाराणसी पूर्वी उत्तर प्रदेश का एक जिला है |

इस आर्टिकल को इसलिए लिखा गया है, जिससे की वाराणसी के लोग आसानी से इस आर्टिकल में दिए गए ऑनलाइन पोर्टल लिंक से अपने जमीन से जुड़ी सभी जानकारी आसानी से देख सकें | इस पोर्टल की सहायता से भूलेख नक्शा वाराणसी, Varanasi Bhulekh Khasra Khatauni आसानी से देख पायेंगे | भूलेख खसरा खतौनी देखने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े |

Bhulekh Varanasi : upbhulekh.gov.in

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी भूलेख की जानकारी को ऑनलाइन कर दिया है | इससे राज्य के लोग अपने जमीन की जानकारी ऑनलाइन आसानी से देख सकते हैं | यहाँ हम Bhulekh Varanasi के बारे में जानकारी साझा कर रहें हैं | ऑनलाइन पोर्टल को शुरू होने से अब वाराणसी भूलेख नक्शा को आप घर बैठे आसानी से देख सकते हैं | इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जाना होगा | इस पोर्टल को राज्य सरकार द्वारा 2 मई 2016 को लांच किया गया था | इस पोर्टल के माध्यम से वाराणसी के लोग अपनी भूमि की जमाबंदी , खसरा, खतौनी एवं भूमि का नक्शा से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे |

Bhulekh Varanasi UP में कुल तहसीलों की संख्या

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वाराणसी में 3 तहसील है, जिनके बारे में आप आसानी से जानकारी इस ऑनलाइन पोर्टल की मदद से प्राप्त कर सकते हैं |

  • वाराणसी सदर तहसील (Varanasi Sadar Tehsil) :- आप इस पोर्टल की मदद से वाराणसी सदर तहसील का भूलेख खसरा खतौनी एवं भू नक्शा आसानी से देख सकते हैं |
  • पिंड्रा तहसील (Pindra Tehsil) :- दूसरा तहसील पिन्द्र का भूलेख खसरा खतौनी एवं भू नक्शा इस पोर्टल की सहायता से देख सकते हैं |
  • राजातालाब तहसील (RajaTalab Tehsil) :- इस पोर्टल से आप इस तहसील राजातालाब का भूलेख खसरा खतौनी एवं भू नक्शा देख सकते हैं |

Also read

भुलेख खसरा खतौनी UP कैसे देखें?

उत्तर प्रदेश आय जाति निवास प्रमाण पत्र के लिए क्लिक करें

उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नक़ल यहाँ देखें

वाराणसी भूलेख खसरा खतौनी कैसे देखें | Varanasi Bhulekh @ upbhulekh.gov.in

यदि आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले है और आप वाराणसी भूलेख खसरा खतौनी एवं जमाबंदी नकल आदि देखना चाहते हैं | तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें |

Bhulekh Varanasi

  • इसके होम पेज पर खसरा नक़ल के विकल्प पर क्लिक का विकल्प दिखेगा | इस लिंक पर क्लिक करना है |
  • फिर आपके सामने जिलों की सूची आ जायेगी | आपको अपने जिले वाराणसी को चुनना होगा |

Bhulekh Varanasi

  • इसके बाद अब आपसे आपका तहसील को चुनना होगा | जैसे मान लीजिए आप राजातालाब का देखना चाहते हैं तो उसे चुने |

Bhulekh Varanasi

  • राजातालाब तहसील चुनने के बाद गांव के विकल्प आ जायेंगे | आप जिस गाव को चुनना चाहते हैं तो उसे चुनना होगा |
  • फिर आप खसरा / गाटा संख्या , खाता संख्या, खातेदार के नाम नामांकन दिनांक आदि से खोज सकते हैं |

Bhulekh Varanasi

  • खसरा संख्या भरने के बाद खोजे के बटन पर क्लिक कर देना होगा |
  • इस प्रकार से आप अपने भूलेख खसरा – खतौनी आसानी से देख सकते हैं | आप चाहें तो इसे प्रिंट भी कर सकते हैं | अब आपके सामने आपका भूलेख खुल चुका है आप इसे प्रिंट या फिर डाउनलोड भी कर सकते हैं।

वाराणसी भू नक्शा कैसे देखें ? / डाउनलोड करे : Varanasi Bhu Naksha , Bhulekh online Check and Download

आप वाराणसी जिले के रहने वाले हैं और अपने जमीन का भू नक्शा देखना चाहते हैं तो आप निचे दिए प्रक्रिया को फालो कर अपने भूमि का नक्शा देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको भू नक्शा उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट  पर जाना है।
  • आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जायेगा।
  • फिर आपको अपना जिला चुनना होगा , वाराणसी ।

Bhu naksha Varanasi

  • जिला चुनने के बाद अपना तहसील चुनना है, जैसे आप की जानकारी के लिए यहाँ राजातालाब चुना गया है |
  • तहसील को चुनने के बाद अपने गांव को चुन लें।
  • फिर आपके सामने चयनित क्षेत्र का पूरा नक्शा खुल कर आ जाएगा, फिर आप अपने खेत का खसरा नंबर डालकर क्लिक कर देना है।
  • आपके सामने आपके जमीन का भू नक्शा आ जायेगा।
  • आप इस भू नक़्शे प्रिंट एवं डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Bhulekh Varanasi के लिए पोर्टल पर लॉग इन की प्रक्रिया

पोर्टल पर login करने के लिए आपको राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

  • आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • होम पेज पर  लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Bhu naksha Varanasi

  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा | जिसमें निम्नलिखित ऑप्शन आपके सामने खुलकर आएंगे।
    • बोर्ड ऑफ रेवेन्यू एडमिनिस्ट्रेटर लॉगइन
    • बोर्ड ऑफ रेवेन्यू रिपोर्ट लॉगइन
    • तहसील म्यूटेशन लॉगइन
    • डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेटिव लॉगइन
    • तहसील एडमिनिस्ट्रेटर लॉगइन
    • तहसील रिपोर्ट लॉगइन
    • Kha. Pu-3 Print login
  • आप जिसके लिए login करना चाहते हैं उस पर पर क्लिक कर देना होगा।
  • इसके पश्चात आपको अपना यूजर नेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • फिर आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
  • इस प्रकार से आप आसान से इस पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे।

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Bhulekh Varanasi Khasra Khatauni / भूलेख वाराणसी के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की है | हम आशा करते हैं यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी | दोस्तों यदि भूलेख खसरा खतौनी वाराणसी से जुड़ी जानकारी के संदर्भ में आपका कोई प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट जरूर करें | हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे | आप हमें कमेंट करके सुझाव भी दे सकते हैं | धन्यवाद !

Leave a Comment