अपना खाता राजस्थान | Apna Khata Rajasthan Land Record 2024 | अपना खाता नकल कैसे देखें | राजस्थान भू नक्शा ऑनलाइन | Apna Khata Rajasthan | epanjiyan rajasthan | Apnakhata | Bhulekh Rajasthan | अपना खाता खसरा नंबर राजस्थान | apnakhata.raj.nic.in आदि की जानकारी दी गई है |
Apna Khata Rajasthan Land Record : इस आर्टिकल में अपना खाता राजस्थान एवं Bhu Naksha Rajasthan check कैसे करें ? इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है | राजस्थान के राजस्व विभाग भू नक्शा चेक एवं डाउनलोड करने की सुविधा ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध कराया है। अब आप घर बैठे अपने भूमि या जमीन का नक्शा मैप ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है। इससे पहले राजस्थान के सभी जिलों का भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध नहीं थी | जिसके कारण राजस्थान के किसान भाई इस सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे थे। सरकार ने अब सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ देने के लिए डिजिटल सुविधाओ का विस्तार किया है, एवं सभी जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया है| अब आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आसानी से अपने मोबाइल के द्वारा अपने जमीन का अपना खाता राजस्थान / राजस्थान भू नक्शा ऑनलाइन देख एवं निकाल पाएंगे।
ऑनलाइन सुविधा से पहले हम लोग अपना खाता राजस्थान / अपनी जमीन की जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तर में जाकर फॉर्म को भरकर आवेदन देते थे। उसके बाद ही हमें जानकारी मिलती थी, इसमें हमारा बहुत समय भी लगता था। लेकिन अब ये सुविधा ऑनलाइन होने से बस 5 मिनट में आप अपने खेत का नक्शा निकाल पायेंगे। इस आर्टिकल में हम आपको खसरा क्रमांक के द्वारा राजस्थान भू नक्शा ( Apna Khata Rajasthan ) निकालने की पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बतायेंगे। अब आपको भू नक्शा (Bhu Naksha) निकालने में आपको कोई परेशानी नहीं आएगी।
Also read: UP Bhulekh Khasara Khatauni 2023
Apna Khata Rajasthan: अपना खाता राजस्थान
राजस्थान सरकार ने भुलेख एवं जमाबंदी नकल के लिए अपना खाता पोर्टल Apna Khata Rajasthan को लांच किया है। इस पोर्टल https://apnakhata.raj.nic.in के माध्यम से राजस्थान के निवासी आसानी से अपनी जमीन की जानकारी ऑनलाइन आसानी से जान पायेंगे । इस पोर्टल के लांच करने के बाद अब आपको सरकारी दफ्तरों का चक्कर काटने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी । आप घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन आसानी से अपने जमीन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर पायेंगे । आप अपना खाता राजस्थान (Apna Khata Rajasthan 2022) में आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
Also Read: राजस्थान जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन के बारे में जानकारी के लिए क्लिक करें |
Apna Khata Rajasthan Land Record
राजस्थान के ऐसे जिले जिनका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है, जिनका आप Apna Khata Rajasthan देख सकते हैं | उनकी लिस्ट नीचे दी गयी है |
- अलवर (Alwar)
- जालौर (Jalor)
- झालावाड़ (Jhalawar)
- अजमेर (Ajmer)
- बारां (Baran)
- बांसवाड़ा (Banswara)
- झुंझुनू (Jhunjhunu)
- जोधपुर (Jodhpur)
- बाड़मेर (Barmer)
- करौली (Karauli)
- भरतपुर (Bharatpur)
- कोटा (Kota)
- भीलवाड़ा (Bhilwara)
- नागौर (Nagaur)
- बीकानेर (Bikaner)
- पाली (Pali)
- बूंदी (Bundi)
- प्रतापगढ़ (Pratapgarh)
- चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh)
- राजसमंद (Rajsamand)
- चुरु (Churu)
- सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur)
- दौसा (Dausa)
- सीकर (Sikar)
- धौलपुर (Dholpur)
- सिरोही (Sirohi)
- डूंगरपुर (Dungarpur)
- जयपुर (Jaipur)
- श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar)
- टोंक (Tonk)
- हनुमानगढ़ (Hanumangarh)
- जैसलमेर (Jaisalmer)
- उदयपुर (Udaipur)
Also Read: LDMS राजस्थान श्रमिक कार्ड (लेबर कार्ड) लिस्ट नाम से पता करे
Apna Khata Rajasthan की विशेषताएं एवं लाभ
इस पोर्टल से राज्य की भुलेख सेवाओं में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है । जो निम्न हैं:-
- Apna Khata Rajasthan Portal की शुरुआत भूमि राजस्व अधिनियम के अंतर्गत किया गया है। जिसके माध्यम से अब राजस्थान के लोग जमीन से जुड़े सभी रिकॉर्ड जैसे-(Bhulekh Rajasthan – Jamabandi Nakal) की जानकारी की कॉपी या नक़ल आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ।
- इस पोर्टल के लांच करने से अब लोगों को पटवारी के पास जाने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी । लोग घर बैठे आसानी से भू नक्शा राजस्थान ऑनलाइन आसानी से देख सकेंगे ।
- राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी Bhu Naksha Rajasthan Portal / Bhulekh Rajasthan से भ्रष्टाचार में भी कमी आएगी ।
- इससे भारत सरकार के डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी । क्योंकि अब भूमि की जानकारी ऑनलाइन आसानी से चेक कर सकते है । इससे अब सूचनाओं के ऑनलाइन करने का मार्ग प्रशस्त होगा । एवं कागजी कार्यो में कमी आएगी ।
अपना खाता राजस्थान ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड कैसे करें ?
- Apna Khata rajasthan की ऑफिसियल वेब पोर्टल को ओपन करें।
- अपने जिले का नाम, तहसील का नाम और गांव का नाम को सेलेक्ट करें।
- फिर स्क्रीन पर दिए गए सर्च बॉक्स में अपने जमीन का खसरा नंबर सर्च करें या मैप में सेलेक्ट करें।
- प्लाट इनफार्मेशन चेक करें फिर Nakal विकल्प को चुनें।
- Apna Khata भू नक्शा देखने के लिए Show Report PDF विकल्प को सेलेक्ट करें।
- भू नक्शा चेक करें।
- राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड या प्रिंट करने के लिए Print & Download विकल्प को सेलेक्ट करें।
इस प्रकार से आप Apna Khata Rajasthan Land Record देख सकेंगे | नीचे भू नक्शा राजस्थान निकालने की प्रक्रिया को हम विस्तार से स्क्रीनशॉट के साथ समझते है। अपना खाता राजस्थान देखने के लिए आपको राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर निर्धारित प्रकिया का पालन करना होगा। जिसे आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से समझ सकते हैं |
राजस्थान अपना खाता जमाबंदी नकल ऑनलाइन कैसे देखे
सबसे पहले अपना खाता राजस्थान (Apna Khata Rajasthan )की ऑफिसियल वेब पोर्टल bhunaksha.raj.nic.in टाइप करके सर्च करें। या यहाँ दिए लिंक से भी सीधे ऑफिसियल पोर्टल पर जा सकते है – BhuNaksha
जिला, तहसील, गांव चुनें
अपना खाता राजस्थान / भू नक्शा राजस्थान वेब पोर्टल ओपन होने पर सबसे पहले अपना जिला सेलेक्ट करें। फिर तहसील RI और हल्का भी सेलेक्ट करें। इसके बाद दिए गए लिस्ट में अपना गांव के नाम को चुनिए। जैसा की स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
खसरा नंबर को सर्च करें
जिला, तहसील एवं गांव सेलेक्ट करने के बाद ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स में अपने जमीन का खसरा नंबर भरें। ये खसरा नंबर आपको जमीन के कागजात में मिल जायेगा। खसरा नंबर को भरकर सर्च करें।
प्लाट इनफार्मेशन चेक करें
जमीन का खसरा नंबर सर्च करने पर, लेफ्ट साइड में प्लाट इनफार्मेशन दिखाई देगा। इसमें दिए गए जमीन के मालिक का नाम और जमीन का विवरण को अच्छे से वेरीफाई कर लें।
Nakal ऑप्शन को चुनें
प्लाट इनफार्मेशन चेक करने के पश्चात नीचे Nakal का ऑप्शन दिखाई देगा। अपने जमीन का भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए इसी विकल्प पर क्लिक करना होगा |
फिर Show Report PDF को चुनें
अब एक नये टैब में आपका भू नक्शा ओपन हो जायेगा। जिसमें लेफ्ट साइड में Show Report PDF का विकल्प दिखाई देगा। जमीन का भू नक्शा को देखने के लिए इसी विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Apna Khata चेक करें
जैसे ही आप Show Report PDF विकल्प को सेलेक्ट करेंगे, आपके जमीन का भू नक्शा मैप स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा। जिसमें आप जमीन से सम्बंधित सभी डिटेल्स को चेक कर सकते है।
अपना खाता राजस्थान / Apna Khata Rajasthan Map डाउनलोड कैसे करें ?
आप बहुत ही आसानी से अपना खाता का भू नक्शा (Apna Khata Rajasthan) को डाउनलोड या प्रिंट कर सकते है। इसके लिए आपको टूल विकल्प पर क्लिक करना होगा। उसके बाद मेनू में आपको प्रिंट एवं डाउनलोड का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक करके भू नक्शा डाउनलोड / प्रिंट आसानी से कर सकते हैं।
यदि आप राजस्थान के जिस भी जिले का भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं। उसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको मेनू (Menu) में अपना जिला तहसील एवं गांव चुनना है। फिर ऊपर दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करना है, जैसा कि इस आर्टिकल में बताया गया है।
E-Mitra लोगिन करने की प्रक्रिया
- login करने के लिए E Dharti अपना खाता राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- आपके कंप्यूटर / मोबाइल स्क्रीन पर Home Page खुलकर आ जाएगा।
- इसके होम पेज पर आपको e-mitra लॉगइन के Link पर क्लिक कर देना होगा।
- फिर आपको एक Page खुल कर आएगा, इसमें आपको उपयोगकर्ता का नाम, पासवर्ड और सत्यापन को दर्ज करना होगा।
- अंत में आपको Login के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार से आप आसानी से e-mitra लॉगिन कर पाएंगे।
Apna Khata Rajasthan -FAQ
इसके लिए आपको Apna Khata की ऑफिसियल वेबसाइट apnakhata.raj.nic.in पर जाना होगा | इस आर्टिकल में पूरी जानकारी विस्तार से दी गयी है |
यदि आप अपने जमीन का खसरा नंबर चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | फिर अपना जिला , तहसील एवं गाँव को सेलेक्ट करना होगा | फिर जमाबंदी प्रतिलिपि को सेलेक्ट करें , फिर खाता खसरा को सेलेक्ट करें |
अपने जमीन का भू नक्शा देखने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट bhunaksha.raj.nic.in पर जाना होगा | पूरे विस्तार से जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल को पढ़ें |
दोस्तों इस आर्टिकल में Apna Khata rajasthan Land Record / अपना खाता राजस्थान के बारे में पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप दी गयी है। आप घर बैठे अपने खेत, प्लाट या जमीन का भू नक्शा मैप को 2022 में आसानी से देख सकते हैं | आप चाहे तो इसे डाउनलोड करके प्रिंट भी कर सकते हैं | दोस्तों, अगर भू नक्शा चेक करने में आपको किसी प्रकार की समस्या आ रही है या इससे सम्बंधित आपका कोई सवाल हो, तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम आपके सवाल के जबाब अवश्य देंगे। धन्यवाद !
दोस्तों इसी प्रकार की सरकारी योजनाओं की नवीनतम जानकारी के लिए इस वेबसाइट samriddhabharat.in को विजिट करते रहें | धन्यवाद !
Naksha
SRAM kalin bevig ke dire bene hue he bate ko 50000 h melta vo file 3 sal se lega reke per nhe mela serve be ker ke geya tha per kuch nhe huva