सुकन्या समृद्धि योजना 2023 : Sukanya Samriddhi Yojana In Hindi

Sukanya samriddhi yojana in hindi । सुकन्या समृद्धि योजना 2023 । Sukanya samriddhi Account online form । SSY Scheme 2021 । PM Kanya Yojana । सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जानकारी | sukanya samriddhi yojana post office in hindi | सुकन्या समृद्धि योजना के नुकसान | सुकन्या समृद्धि योजना चार्ट pdf | सुकन्या समृद्धि योजना डिटेल

Sukanya Samriddhi Yojana: भारत में लिंगानुपात की विषमता एक चिंता का विषय बन चुका है। महिलाओं में शिक्षा की कमी, स्वास्थ्य और अन्य समस्याएं इसके कारण है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने महिलाओं / बेटियों के सशक्तिकरण के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। इनमें बेटियों के लिए चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना प्रमुख है। इस योजना के अंतर्गत सरकार का लक्ष्य बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एक बचत खाता योजना शुरू की गयी है | Sukanya Samriddhi Yojana 2023 की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 22 जनवरी 2015 को “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” के तहत शुरू किया गया था। इस योजना के तहत जन्म से लेकर 10 साल से कम आयु की कन्याओं का खाता खुलवाया जा सकता है।

 दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सुकन्या समृद्धि योजना 2023 (Sukanya Samriddhi Yojana In Hindi) के बारे में पूरी जानकारी साझा करेंगे जैसे कि – सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया क्या है ?, SSA अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज, पात्रता और इस योजना के लागू होने से बेटीयों को होने वाले लाभ आदि।

sukanya samriddhi yojana

सुकन्या समृद्धि योजना 2023

Table of Contents

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सुकन्या समृद्धि योजना का उद्देश्य बेटियों की पढ़ाई और उनकी शादी पर आने वाले खर्च को आसानी से पूरा करना है। सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट आप किसी सार्वजनिक बैंक / प्राइवेट बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर खुलवा सकते हैं। यदि आपके घर में बेटी है, तो Sukanya Samriddhi Yojana 2022  के तहत बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में जाकर बेटी के नाम से खाता खुलवा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत खाता में आप एक वित्त वर्ष में कम से कम 250 रूपये तथा अधिकतम 1.5 लाख रूपये जमा कर सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खुलवाए गए खाता पर ब्याज की दर पीपीएफ पर मिलने वाली ब्याज से अधिक ब्याज निर्धारित किया जाता है।

Sukanya Samriddhi Yojana is a Government of India backed (supported) scheme. Under this scheme you can open Sukanya Samriddhi Account of your girl child. This scheme mainly targeted at the parents of girl children. This scheme encourages parents to build a fund. The aim of build a fund is for the future education and marriage expenses for their female child

सुकन्या समृद्धि योजना पर मिलने वाला ब्याजदर (SSA Interest rate 2021-22)

सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना के तहत प्रारंभ में यानी 01.04.2014 में 9.1 प्रतिशत ब्याज वार्षिक दर पर निर्धारित किया गया था। जो अलग अलग वित्तीय वर्ष में बदलता रहता है | अभी वर्तमान में Q-2 FY (2022-23) के लिए ब्याज की दर को 7.6 प्रतिशत कर दिया गया है। सरकार द्वारा निर्धारित किये गए ब्याज की दर को नीचे दिए गए चार्ट में देख सकते हैं |

Financial YearSSA Interest  rate 2020-21
From April 1, 20149.1%
From April 1, 20159.2%
From April 1, 2016 -June 30, 20168.6%
From July 1, 2016-September 30, 20168.6%
From October 1, 2016-December 31, 20168.5%
From January 1, 2018 – March 31, 20188.3%
From April 1, 2018 -June 30, 20188.1%
From July 1, 2018 -September 30, 20188.1%
From October 1, 2018 – December 31, 20188.5%
From July 1, 2019 interest rate8.4%
2019-20 Interest rate7.6%
2020-21 Interest rate from 01.04.20216.9%

Also read : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना 2021। आवेदन कैसे करें? एप्लीकेशन फॉर्म।

सुकन्या समृद्धि योजना 2023 में कितनी बेटियों को लाभ मिलेगा?

केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गयी सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एक परिवार ( यानि एक माता – पिता ) के केवल दो बेटियों को इसका लाभ मिल सकता है। लेकिन यदि किसी परिवार में बाद में पैदा होने वाली दो बेटियां जुड़वा होती है तो ऐसी स्थिति में मेरे परिवार में तीन बेटियां हो जाती है। ऐसी स्थिति में तीनों को सुकन्या समृद्धि योजना के तहत लाभ दिया जाएगा। जुड़वा बेटियों की गिनती एक होगी, परंतु उनको लाभ अलग-अलग दिया जाएगा।

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता में पैसा जमा करने की न्यूनतम व अधिकतम सीमा

योजना के शुरुआत में सुकन्या समृद्धि योजना 2023 के तहत 1 वित्त वर्ष में न्यूनतम 1000 रूपये जमा करना अनिवार्य था, जिसे अब घटाकर 1 वित्त वर्ष में 250 रूपये कर दिया गया है एवं एक वित्त वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपए कर दिया गया है जिसे आप एक बार या कई बार में जमा कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने के 14 साल तक निवेश करना अनिवार्य है।

सुकन्या समृद्धि योजना Online Payment

Sukanya Samriddhi Yojana 2022 खाते में धनराशि कैश, डिमांड ड्राफ्ट से जमा कर सकते हैं। या जिस पोस्ट ऑफिस या बैंक में कोर बैंकिंग सिस्टम मौजूद हो, उसमें इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर मोड से भी जमा किया जा सकता है। खाता में पैसा जमा करने के लिए खाता नंबर और अकाउंट होल्डर का नाम लिखना होगा। ऊपर बताए गए तरीकों से बेटी के खाते में पैसे जमा कर सकते हैं। 

सुकन्या समृद्धि योजना 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज एवं पात्रता

यदि हम बात करें Documents for Sukanya Samriddhi Yojana की, तो इसके लिए निम्न दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है | जिसे नीचे दिया गया है |

  • Sukanya Samriddhi Yojana 2022 के तहत बेटी के पैदा होने से लेकर 10 साल की आयु तक बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खोला जा सकता है। अर्थात उम्र 10 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • SSY Account खुलवाने का फार्म।
  • आवेदनकर्ता बालिका का जन्म प्रमाण पत्र।
  • आवेदक के माता-पिता / अभिभावक का पहचान पत्र।
  • माता-पिता / अभिभावक का एड्रेस प्रूफ। 
  • SSA Account का संचालन बेटी के माता-पिता / अभिभावक के पास होगा।
  • आधार कार्ड माता-पिता /अभिभावक / बेटी का।

सुकन्या समृद्धि योजना ( SSY Account 2023 ) का खाता कैसे खुलवाएं ?

  • केंद्र सरकार के सुकन्या समृद्धि योजना 2022 का लाभ उठाने के लिए आप अकाउंट ओपनिंग फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं | आप बैंक या पोस्ट ऑफिस जाकर फार्म प्राप्त कर सकते हैं।
  • आवश्यक जानकारी आवेदन फॉर्म में भरने के पश्चात आवश्यक दस्तावेज को अटैच करना होगा, जो ऊपर बताया गया है।
  • आप जिस बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाना चाहते हैं, वहां जाकर दस्तावेजों के साथ धनराशि को जमा करना होगा और आपको SSY का पासबुक मिलेगा जिसे आप संभाल कर रखें।

Sukanya Samriddhi Account Bank List

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाते खोलने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा कुल 28 बैंक अधिकृत किया गया है। आवेदन कर्ता निम्नलिखित में से किसी भी बैंक में SSY खाता खोल सकते हैं एवं इस योजना का लाभ उठा सकते है ।

  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
  • बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)
  • इलाहाबाद बैंक
  • ऐक्सिस बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
  • आईडीबीआई बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • आंध्रा बैंक
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM)
  • बैंक ऑफ इंडिया (BOI)
  • कॉर्पोरेशन बैंक
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI)
  • केनरा बैंक
  • देना बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (SBP)
  • स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (SBM)
  • इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB)
  • भारतीय बैंक
  • सिंडीकेट बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (SBBJ)
  • स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (SBT)
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC)
  • स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (SBH)
  • पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB)
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • यूको बैंक
  • यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
  • विजया बैंक

Sukanya Samriddhi Yojana 2023 के मुख्य तथ्य

हम सभी जानते हैं सुकन्या समृद्धि योजना को केंद्र सरकार द्वारा बेटियों के भविष्य को सुरक्षित रखने और उनकी पढ़ाई एवं शादी के लिए शुरू किया गया है। Sukanya Samriddhi Yojana 2022 के तहत निवेश करके बेटी के भविष्य को सुरक्षित किया जा सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जानकारी के सम्बन्ध में कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं है, जिन्हें नीचे दिया गया है।

  • सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 साल से कम उम्र की बेटी का अकाउंट खुलवाया जा सकता है।
  • अकाउंट देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस अथवा फिर अधिकृत बैंक में खुलवाया जा सकता है।
  • इस योजना के तहत परिवार की अधिकतम दो बेटियों का अकाउंट खुलवाया जा सकता है।
  • कुछ विशेष परिस्थितियों में एक परिवार की तीन बेटियों का भी अकाउंट खुलवाया जा सकता है।
  • SSA Scheme के अंतर्गत न्यूनतम ₹250 में अकाउंट खुलवाया जा सकता है।
  • सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत एक वित्त वर्ष में न्यूनतम ₹250 का निवेश तथा अधिकतम ₹1.5 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है।
  • इस योजना में 7.6% ब्याज दर निर्धारित की गई है।
  • आयकर के सेक्शन 80C इनकम टैक्स अधिनियम के अंतर्गत इस योजना के अंतर्गत टैक्स छूट भी दी जायेगी।
  • इस योजना के माध्यम से अंत में मिलने वाला रिटर्न भी टैक्स फ्री होता है।
  • बेटी की उच्च शिक्षा के लिए भी सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बीच में भी 50% की रकम निकाली जा सकती है।
  • Sukanya Samriddhi Yojana 2021 केंद्र सरकार द्वारा बेटियों के लिए एक छोटी बचत योजना है |
  • इस योजना के तहत लाभार्थी देश के राष्ट्रीयकृत बैंक ,एसबीआई ,आईसीआईसीआई ,पीएनबी ,एक्सिस बैंक ,एचडीएफसी , एवं ,पोस्ट ऑफिस आदि इन सभी बैंको में अपनी बेटी के लिए खाता खुलवा सकते है

Sukanya Samriddhi Yojana 2023 Online Form

  • जो इच्छुक आवेदक इस योजन के अंतर्गत बचत खाता खोलने के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले सुकन्या समृद्धि योजना अकॉउंट ओपनिंग फॉर्म को डाउनलोड करना होगा |
  • इसके पश्चात सभी आवश्यक जानकारी के साथ आवेदन फॉर्म को भरना होगा | सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी जरूरी दस्तावेजो को अटैच करना होगा |
  • फिर वांछित बैंक और पोस्ट ऑफिस में आवेदन फॉर्म और दस्तावेज़ों को राशि के साथ फॉर्म को जमा करना होगा

Sukanya Samriddhi Yojana 2022 के तहत अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक फॉर्म को आप बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस से प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन फार्म प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

 SSA Scheme Rule click here

Online Form Download Here

Sukanya Samriddhi Yojana 2023 New Update

  • Sukanya Samriddhi Yojana 2023 के तहत अगर कोई व्यक्ति अकाउंट में न्यूनतम 250 रूपये की धनराशि 1 वित्त वर्ष में जमा नहीं कर पाएगा तो उसे डिफॉल्ट अकाउंट माना जाता है। 12 दिसंबर 2019 को अधिसूचित नियम के अनुसार अब ऐसे डिफाल्ट अकाउंट में जमा राशि पर वही ब्याज दर दिया जाएगा, जो योजना के तहत निर्धारित किया गया है।
  • नये नियम के अनुसार बच्ची की मौत होने पर या अकाउंट होल्डर को जानलेवा बीमारी का इलाज कराना हो / अभिभावक की मौत के आधार पर अकाउंट को परिपक्वता अवधि से पहले बंद किया जा सकता है।
  • पहले  लड़की की आयु 10 साल हो जाने पर खाते का संचालन लड़की के द्वारा की जाने का विकल्प था, परंतु नए नियम के तहत जिस लड़की के नाम से अकाउंट है वह जब तक 18 साल की नहीं हो जाती। तब तक खाते का संचालन अपने हाथ में नहीं ले सकती है। 18 साल की आयु पूरा होने पर अभिभावकों को लड़की के दस्तावेज,  संबंधित बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में जमा करना होगा।

सुकन्या समृद्धि योजना चार्ट pdf

यदि आप इस योजना के अंतर्गत अपने बेटी का खाता खुलवाते हैं तो आपके द्वारा जमा राशि किस प्रकार से बढ़ती हैं उसके बारे में नीचे चार्ट दिया गया है | आप इस सुकन्या समृद्धि योजना चार्ट pdf से समझ सकते हैं कि यदि आप अपने बेटी का खाता खुलवाते हैं और पैसा जमा जमा करते हैं तो पैसा किस तरह से बढ़ेगा |

सुकन्या समृद्धि योजना चार्ट PDF

सुकन्या समृद्धि योजना 2023 के लाभ

  • आयकर अधिनियम के अनुसार- इस योजना के तहत किए गए निवेश आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत कर छूट प्राप्त कर सकते हैं।
  • SSY Scheme 2023 के तहत मिलने वाला ब्याज को पूरी तरह टैक्स से छूट प्राप्त है। एवं खाता परिपक्व होने की अवस्था में प्राप्त कुल धनराशि को भी टैक्स से छूट दी गई है।
  • केंद्र सरकार के SSY 2021 का लाभ देश की 10 वर्ष से कम आयु की लड़कियों के लिए प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत 1 वित्त वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रूपये जमा कर सकते हैं।
  • योजना से लड़की की शिक्षा तथा शादी में मदद मिलेगी।
  • आवेदन आप किसी भी बैंक या डाकघर में कर सकते हैं।

Also read: राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना आवेदन की स्थिति कैसे देखें

सुकन्या समृद्धि योजना में 14 वर्ष तक ₹ 1000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा ?

  • सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अगर आप प्रत्येक महीने account में ₹1000 जमा करते हैं। यानी प्रत्येक वित्त वर्ष में ₹12000 जमा करते हैं तो 15 साल में कुल 1.8 लाख  रुपए जमा कर पाएंगे। यदि ब्याज की दर औसतन 8% वार्षिक रहती है तो खाता परिपक्व होने पर अर्थात 21 वर्ष बाद 5.40 लाख रुपए मिलेंगे।
  • यदि खाते में आप प्रत्येक वित्त वर्ष में 1.5 लाख रुपए जमा करते हैं जो कि इसकी अधिकतम जमा सीमा है। तो आप Total 21 लाख रूपये खाते में जमा कर पाएंगे। 21 साल बाद परिपक्व (maturity amount) होने पर 72 लाख रूपये के लगभग प्राप्त कर पाएंगे। 

Sukanya Samriddhi Yojana 2023 related FAQs

सुकन्या योजना की क्या स्कीम है?

सुकन्या समृद्धि योजना बालिकाओं के लिए शुरू की गयी एक बचत योजना है | इस योजना के अंतर्गत 10 वर्ष के कम उम्र की बालिकाओं का सुकन्या समृद्धि खाता खोला जा सकता है |

Sukanya Samriddhi Yojana कब शुरू हुई?

केंद्र सरकार द्वारा 4 दिसम्बर 2014 को छोटी बचत को बढ़ावा देने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) की शुरुआत की गयी |

सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹ 2000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा?

यदि आप सुकन्या समृद्धि खाता में प्रति माह 2000 रूपये जमा करते हैं तो आपको मुच्योरिटी पूरी होने पर 10 लाख 10 हजार के लगभग पूरी राशि के रूप में मिलेंगे |

सुकन्या समृद्धि योजना कितने साल की है?

सुकन्या समृद्धि योजना बेटी के 21 वर्ष की उम्र की होने तक के लिए खोला जाता है | यदि बेटी की शादी 18 वर्ष के बाद हो जाती है , तो भी आप चाहे तो 21 वर्ष से पहले पूरी पूरे पैसे निकाल सकते हैं |

दोस्तों! इस आर्टिकल (Article) में सुकन्या समृद्धि योजना 2023 / Sukanya Samriddhi Yojana In Hindi के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है | इस आर्टिकल को पढ़कर आप अपनी बेटी के भविष्य को लेकर फैसला ले सकते हैं | और यह निर्धारित कर सकते हैं कि अपनी बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोलें या नहीं | आपको किसी भी प्रकार का संदेह है, तो आप कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं। हम उसका समाधान देने का प्रयास करेंगे | आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों को शेयर भी कर सकते हैं। धन्यवाद !

18 thoughts on “सुकन्या समृद्धि योजना 2023 : Sukanya Samriddhi Yojana In Hindi”

  1. चन्द्र प्रकाश जी, 9 साल की उम्र में खाता खोलने पर भी आपको 14 साल तक पैसे जमा करने पड़ेंगे।

    Reply
  2. Sir meri beti ka ssy scheme me name change ho sakta h
    Uska birth certificate pahle hamare CHC se hand written form me mila tha
    Jise maine CHC se hi online update me name change karwaya h
    Ssy ko chhodkar baki sare documents me new name hi hai
    Aadhar card ke bare me batau to Aagan wadi kendra se use kritika ke name se mila
    Old birth certificate me kirti tha
    Update ke bad ANUPRIYA GUPTA hai
    Beti abhi 5 yrs ki hai
    SIR KUCH SOLUTION DE

    Reply
  3. जी बिल्कुल नाम change करवा सकते हैं। आपने जहाँ भी खाता खोला है, पोस्ट ऑफिस या बैंक, वहां पर जाकर आपको नाम चेंज रिक्वेस्ट के साथ एक एफिडेविट फाइल करना होगा।

    Reply
  4. अगर बेटे की मृत्यु हो जाती है तो क्या होगा इस योजना में

    Reply
  5. प्रकाश साकेत जी
    अगर बेटी की सुकन्या समृधि योजना के मेच्योर होने से पहले ही किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है, तो ऐसी अवस्था में पूरा जमा पैसा ब्याज के साथ अभिभावक को प्राप्त हो जाता है | इसके लिए अभिभावक को बच्ची के मृत्यु प्रमाणपत्र, पैसा क्लेम करने के लिए बैंक / पोस्ट आफिस में जमा करना होगा |

    Reply
  6. Can have Transfer ssy account one bank (BOB) to another bank (canara bank), please advise and provide proof showing particulars transfer to my daughter account nearest bank

    Reply
    • अनिल जी, यह योजना अभी भी चल रही है, यदि आपकी बेटी 10 वर्ष से कम उम्र की है, तो आप खाता खुलवा सकते है | आप बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर खाता खुलवा सकते हैं |

      Reply
  7. यदी बच्ची की मौत हो जाए टीबी पैसे की राशि किस दी जाएगी

    Reply
  8. 1) यदि 14 साल तक पूरा पैसे जमा करने के बाद 16वें साल में संपूर्ण जमा राशि निकालना चाहे तो पूरी राशि निकलेगी की नहीं और निकलेगी तो उसमें ब्याज कितना पैसा मिलेगा?
    2) यदि 21 साल तक इंतजार किये जमा राशि परिपक्व होने के लिए और इसी अवधि में पिता की उम्र 60 साल हो जाती है तो पैसे मिलेंगे की नहीं?
    3) क्या पूरी जमा राशि बेटी की सादी करने वाले रहेंगे तभी मिलेगी ऐसा कोई नियम है क्या इसमें?

    Reply

Leave a Comment